अमरीकी सैनिकों में कटौती की घोषणा करेंगे ओबामा

वर्ष 2014 के अंत तक अमरीका अफ़ग़ानिस्तान से 34,000 सैनिकों को वापस बुला लेगा. व्हाईट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बात की घोषणा राष्ट्र के नाम अपने संदेश में करने वाले हैं.
इस क़दम से अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की संख्या अभी के 66,000 से लगभग आधी हो जाएगी.
वर्ष 2014 के अंत तक अमरीका अफ़ग़ानिस्तान में अपना युद्ध अभियान खत्म कर देगा लेकिन अभी ये तय नहीं है कि घरेलू सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए जो अमरीकी सैन्य बल रह जाएगी वो कितनी बड़ी होगी.
अपने स्टेट ऑफ़ द यूनियन भाषण में ओबामा ये नहीं बताएंगे कि 2014 के बाद अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की संख्या कितनी रहेगी.
समझौता
इस साल जनवरी में ओबामा और अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने समझौता किया था कि लड़ाई के अभियान का जिम्मा अफ़ग़ान सैनिकों को सौंपा जाएगा.
इससे पहले व्हाईट हाउस ने इशारा किया था कि वो कम से कम 900 सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान में रहने देना चाहेगा.
लेकिन अधिकारियों का ये भी कहना है कि वो एक बी सैनिका वहां न छोड़ने पर बी चर्चा करेंगे.
वर्ष 2010 में अफ़गानिस्तान में एक लाख अमरीकी सैनिक थे जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या थी.












