ईरान का नया लड़ाकू विमान, रडार भी 'नहीं ढूँढ पाएगा'

ईरान ने घरेलू स्तर पर विकसित नया लड़ाकू विमान दुनिया के सामने पेश किया है. अधिकारियों का दावा है कि रडार भी इस विमान को नहीं ढूँढ पाएगी.

कहर एफ313 ईरानी सेना का सबसे नया विमान है और ये सिंग्ल सीटर है. राष्ट्रपति महमूद अहमदिनेजाद ने कहा है कि इस विमान में वो सभी चीज़ें हैं जो दुनिया के किसी भी आधुनिक जेट में होती हैं.

उनका कहना था कि ईरान के सैन्य शक्ति को आगे बढ़ाने का काम सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है.

लड़ाकू विमान की तस्वीरें सरकारी टीवी पर दिखाई गईं. ईरान के रक्षा मंत्री अहमद वहिदी ने बताया कि ये आधुनिक सामग्री से बना है.

ये समारोह ऐसे समय आयोजित किया गया जब 1979 की ईरान क्रांति की 34वीं बर्षगाँठ थी. इस क्रांति में ईरान के शाह को हटाकर इस्लामिक शासन लागू किया गया था. शाह को अमरीका का समर्थन हासिल था.

ईरान ने इस हफ्ते दावा किया था कि उसने पिशगम रॉकेट के ज़रिए एक बंदर को सफलतापूर्व अंतरिक्ष में भेजा है. ये रॉकेट 120 किलोमीटर की ऊँचाई तक गया था.

पश्चिमी देशों ने इस पर कहा था कि ईरान का अंतरिक्ष कार्यक्रम दरअसल लंबी दूरी की मिसाइल विकसित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. ये मिसाइलें बाद में परमाणु हथियार ले जाने के काम आ सकती हैं.

ईरान इस बात से इनकार करता आया है कि वो परमाणु हथियार बनाना चाहता है.