करोड़ों की लॉटरी जीतने वाले की मौत का रहस्य

सोचिए किसी की 425,000 डॉलर यानी करीब दो करोड़ रुपए से भी ज़्यादा की लॉटरी लग जाए लेकिन ये पैसे मिलने से ठीक एक रात पहले उस व्यक्ति की मौत हो जाती है. और बाद में पता चलता है कि उनके शरीर में साइनाइड का स्तर ज़्यादा था.
अमरीका में रहने वाले 46 वर्षीय भारतीय मूल के ऊरूज खान के साथ ऐसा ही हुआ.
जून 2012 में लॉटरी लगने का पता चला और 19 जुलाई को लॉटरी का पैसा मिलना था. पर एक दिन पहले अचानक उनकी मौत हो गई.
पहले उसे प्राकृतिक कारणों से हुई मौत माना जा रहा था लेकिन बाद में एक रिश्तेदार की शिकायत के बाद टेस्ट हुआ. तब पता चला कि उनकी मौत ज़हर से हुई है. शरीर में साइनेड का स्तर काफी ज़्यादा था.
शव निकाला गया है
इसके बाद से ही अमरीका की ये घटना सुर्खियों में बनी हुई है कि क्या ये ज़हर उरूज खान ने खुद निगला, उनके शरीर में इनजेक्ट किया गया या सूँघा या सुँघाया गया.
अब शिकागो में अधिकारियों ने उनका शव कब्र से निकाला है और दूसरी बार अटॉपसी की है.
उरूज खान ने जून में लॉटरी जीती थी और बेहद खुश थे. तब उन्होंने कहा था कि वे कुछ पैसे अपने बिज़नस में लगा देंगे और कुछ बच्चों के अस्पताल को दान में देंगे.
लेकिन उनकी अचानक हुई मौत कई सवाल छोड़ गई है. पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि उरूज की पैसों के लिए हत्या तो नहीं की गई.
उरूज की पत्नी शबाना अंसारी हैं. लेकिन पहली शादी से उरूज की 17 साल की बेटी भी है. शबाना और उनके पिता ने उरूज की मौत में हाथ होने से इनकार किया है.
मुख्य मेडिकल निरीक्षक ने बताया है उरूज का शव निकालने के बाद हर अंग, बाल और नाखूनों के नमूने लिए गए हैं और नतीजे आने में कई हफ्तों का वक़्त लगेगा.उरूज खान के कई ड्राइ क्लीनिंग स्टोर थे.
.












