पाक प्रधानमंत्री के खिलाफ़ जांच करने वाले की मौत

पुलिस अधिकारी राजा परवेज़ अशर्फ़ के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहा था.
इमेज कैप्शन, पुलिस अधिकारी राजा परवेज़ अशर्फ़ के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहा था.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ़ के खिलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी को मृत पाया गया है.

रिपोर्टों के अनुसार कामरान फ़ैसल को इस्लामाबाद के सरकारी हॉस्टल के एक कमरे में लटकता हुआ पाया गया, जहां वो रहते थे.

मंगलवार को ही पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ़ को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे.

उन पर 2010 में जल और ऊर्जा मंत्री रहते हुए रिश्वत लेने के आरोप लगे थे, जिनको वो नकारते रहे हैं.

प्रदर्शन

पुलिस का कहना है कि वो इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कामरान ने आत्महत्या की, इसके लिए उनका पोस्टमार्टम भी किया जाएगा.

इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख बानी अमीन के कहा, “हम विभिन्न कोण से इस मामले की जांच कर रहे हैं. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा अशरफ़ को ऐसे समय में गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं जब सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन भी हुए हैं.

इसके बाद से ही पाकिस्तान में राजनैतिक संकट पैदा हो गया है हालांकि जानकार कहते कि इस बात की संभावना कम ही है कि राजा अशरफ़ को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.