नेल्सन मंडेला अस्पताल में भर्ती

दक्षिण अफ्रीका में अधिकारियों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को राजधानी प्रिटोरिया में चिकित्सा जाँच के लिए भर्ती करवाया गया है.
उधर राष्ट्रपति जैकब जूमा के दफ्तर के अनुसार 94-वर्षीय मंडेला की तबियत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है.
श्वेत अल्पसंख्यक रंगभेद शासन के दौरान नेल्सन मंडेला ने दो दशक से ज्यादा जेल में बिताए थे.
वर्ष 1994 और 1999 के बीच मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले काले राष्ट्रपति रहे. उन्हें 1993 में नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
वर्ष 2004 में सार्वजनिक जीवन से सन्यास लेने के बाद नेल्सन मंडेला बहुत कम बार जनता के बीच देखे गए हैं.
सीने में संक्रमण के लिए जनवरी 2011 में उनका इलाज किया गया था. एक साल बाद पेट में समस्या के लिए भी उनका उपचार किया गया था.
जोहनसबर्ग से बीबीसी संवाददाता एंड्रयू हार्डिंग के मुताबिक अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि नेल्सन मंडेला को अस्पताल में क्यों भर्ती करवाया गया है.
मंडेला अपना वक्त अपने जन्मस्थान के नजदीक बसे गाँव कूनू में बिताते हैं.
माना जाता है कि वो बेहद कमजोर हैं और उनकी याददाश्त कमजोर हो रही है, लेकिन उनसे मिलने वालों के मुताबिक नेल्सन मंडेला लोगों से उत्साहपूर्वक मिलते हैं.












