पुलिस से सुरक्षा दिलाने वाला मोबाइल ऐप

इस एप्पस से आप रहेंगे सबसे सुरक्षित
इमेज कैप्शन, इस एप्पस से आप रहेंगे सबसे सुरक्षित

अमरीका में इन दिनों पुलिस और सरकारी तंत्र के अत्याचार से लोग ख़ासे परेशान हैं. लिहाज़ा कई ऐसे संगठनों ने आम लोगों की रक्षा का बीड़ा उठाया है.

अमरीका में सिखों पर हो रहे हमले और रंगभेद के कारण होने वाले अत्याचार किसी से छिपे नहीं हैं.

लेकिन सिख समुदाय के लोगों ने इससे निबटने का तरीक़ा ढूंढ निकाला है.

दररअसल, अमरदीप ने जो ऐप तैयार किया है वो पुलिस और सरकारी तंत्र के अत्याचारों के ख़िलाफ़ एक दस्तावेज़ की तरह काम करेगा.

'फ्लाई राइट' ऐसा ऐप है जिसके ज़रिए कोई भी व्यक्ति तुरंत अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकेगा.

इसके लिए मोबाइल में जाकर रिपोर्ट बटन दबाने भर की देर होगी और चूंकि ये मोबाइल सेट में उपलब्ध होगा इसलिए इसमें किसी तरह की ख़ास समस्या भी नहीं आएगी.

'ऐप' जो रखेगा सुरक्षित

वहीं, एक अन्य युवक ने पुलिस की गुंडागर्दी रिकॉर्ड करने के लिए ऐप तैयार किया है.

इस ऐप को तैयार करने वाले एलेक्जेंडर सलोन का कहना है कि, “न्यूयॉर्क में पुलिसिया ज़्यादती काफ़ी बढ़ गई है और इससे निबटने का इससे बेहतर तरीक़ा हो ही नहीं सकता.”

पुलिस की किसी भी हरकत को रिकॉर्ड करने के लिए सिर्फ़ मोबाइल में जाकर रिकॉर्ड बटन दबाने की ज़रूरत होगी.

रिकॉर्ड बटन के दबाते ही मोबाइल का स्क्रीन ब्लैक हो जाएगा जैसे फोन बंद करने के बाद होता है लेकिन ये वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होगा.

अक्सर किसी भी अदालती कार्रवाई के लिए जिस प्रमाण की आवश्यकता होती है ये ऐप वही काम करेगा.

वैसे, हर देश में पुलिस और सरकार को लेकर एक आम राय होती है कि ये संस्थाएं हमारी मदद के लिए हैं, लेकिन इनकी ज्यादतियों के क़िस्से भी आम हैं, लिहाज़ा ये एप्स जल्द ही दुनिया के दूसरे देशों में हाथों हाथ लिए जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.