कोकीन के नशे में चूर घूम रही बिल्ली से हैरान अमेरिकी शहर

    • Author, सैंड्रिन लुंगुम्बु
    • पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस

अमेरिकी राज्य ओहियो के सिनसिनाटी चिड़ियाघर और बॉटनिकल गार्डन में एक सर्वल वाइल्ट कैट एक बुरे और दर्दनाक अनुभव के बाद ठीक हो रही है.

सर्वल कैट तेंदुए की तरह दिखती है लेकिन इसका आकार काफ़ी छोटा होता है.

बिल्ली पर किए गए टेस्ट से पता चला है कि उसने कोकीन का सेवन किया है. ये नहीं मालूम की उसे कोकीन कहां से मिली.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने हाल ही में कोकीन बियर नाम के एक फ़िल्म का डब वर्जन "कोकीन कैट" के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर किया.

कोकीन बियर फ़िल्म एक 80 किलो के काले भालू के जीवन की वास्तविक कहानी से प्रेरित है, जो कोकीन खाने के बाद हिंसक हो जाता है.

सर्वल कैट अफ़्रीका की मूल नस्ल हैं. इस नस्ल के जानवर सहारा के घास के मैदानों और झाड़ियों में घूमते हुए पाए जाते हैं.

ये घरेलू बिल्लियों को मुक़ाबले ज़्यादा बड़े और लंबे होते हैं. ये 60 सेंटीमीटर तक लंबे होते हैं. इनका वजन 8 से 20 किलोग्राम तक होता है.

जंगली बिल्ली को समझ लिया गया तेंदुआ

हैमिल्टन काउंटी डॉग वार्डन सर्विसेज को 28 जनवरी की सुबह "तेंदुए" की रिपोर्ट की जांच करने के लिए बुलाया गया था.

सिनसिनाटी एनिमल केयर के कम्युनिटी एंगेजमेंट मैनेजर रे एंडरसन के मुताबिक़, जब सिनसिनाटी पुलिस ट्रैफिक स्टॉप पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा रहा था. तब ये बिल्ली भाग गई थी.

रे एंडरसन ने बीबीसी को बताया कि इस सर्वल कैट का नाम एमिरी है. सर्वल बिल्ली एक व्यक्ति के कार पर कूद गई और पेड़ पर चढ़ गई.

एंडरसन ने कहा कि एमिरी(सर्वल कैट) पेड़ से उतारे जाने को लेकर "उत्साहित नहीं" थी.

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वो किस जानवर को पेड़ से उतारने रहे हैं, इसके लिए वो एक बड़ी टीम के साथ आए थे.

एंडरसन आगे कहते हैं कि, "हमारा शुरूआती विचार था कि बिल्ली एक हाइब्रिड एफ 1 सवाना बिल्ली थी. जो ओहियो में कानूनी है. लेकिन हमारे एक्सपर्ट का मानना था कि एमिरी एक सर्वल कैट है, जिसे पालना अवैध है."

कैसे खा लिया कोकीन

मेडिकल टीम ने एमिरी की जांच की और उसके डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया और नशीले पदार्थों के सेवन के लिए जांच किया.

जांच में एमिरी कोकीन टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई.

रेस्क्यू मिशन के दौरान सर्वल बिल्ली का पैर टूट गया. घरेलू जानवरों के एनिमल सेल्टर में जंगली बिल्ली रखने की व्यवस्था नहीं थी. इस वजह से उसे सिनसिनाटी जू में आगे के इलाज़ के लिए भेज दिया गया.

"हमें इस मामले में डॉग वार्डन और मेडिकल स्टाफ द्वारा किए गए काम पर बहुत गर्व है. एमिरी की देखभाल के लिए सिनसिनाटी चिड़ियाघर की बेहद सराहना करते हैं."

हालांकि अबतक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि एमिरी ने कोकीन का सेवन कैसे किया.

एंडरसन का कहना है कि बिल्ली का मालिक पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं. स्थानीय पशु नियंत्रण हैमिल्टन काउंटी डॉग वार्डन सर्विसेज इस मामले को ख़त्म करना चाहते हैं.

इस मामले की जांच ओहियो प्रांत की कृषि विभाग कर रही है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)