पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI का 95 वर्ष की उम्र में निधन, दुनिया भर से श्रद्धांजलि

पोप बेनेडिक्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु (पोप) रह चुके पोप बेनेडिक्ट XVI का वेटिकन स्थित अपने घर में निधन हो गया है. वे 95 साल के थे.

साल 2013 में ख़राब सेहत के चलते पोप का पद छोड़ देने वाले बेनेडिक्ट XVI ने अप्रैल 2005 से फरवरी 2013 के बीच कैथोलिक चर्च के पोप की ज़िम्मेदारी निभाई थी. साल 1415 में ग्रेगरी XII के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा देने वाले वे पहले पोप थे.

अपनी ज़िंदगी का आख़िरी वक़्त उन्होंने वेटिकन स्थित मशहूर कैथोलिक चर्च के परिसर में स्थित एक मॉनेस्ट्री में ही गुज़ारा.

उनकी मौत के ​बाद जारी एक बयान में वेटिकन चर्च ने कहा है, ''आपको दुख के साथ बताया जा रहा है कि मानद पोप बेनेडिक्ट XVI का आज 9.34 बजे एमई मॉनेस्ट्री में वेटिकन में निधन हो गया है."

वेटिकन चर्च ने बताया है कि मानद पोप का शव सेंट पीटर्स बेसिलिका में 2 जनवरी से रखा जाएगा, जहां लोग उनके दर्शन कर सकेंगे.

पांच जनवरी को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसमें पॉप फ्रांसिस शामिल होंगे.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, "पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट XVI के निधन से दुखी हूं. उन्होंने अपना पूरा जीवन चर्च और प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाओं को समर्पित कर दिया. उन्हें समाज के लिए उनकी समृद्ध सेवा के लिए याद किया जाएगा."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इंग्लैंड और वेल्स में कैथोलिक चर्च के प्रमुख, कार्डिनल विन्सेंट निकोल्स ने कहा, पोप बेनेडिक्ट "20 वीं शताब्दी के महान धर्मशास्त्रियों में से एक" थे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पूर्व पोप को एक महान धर्मशास्त्री बताया है. उन्होंने कहा साल 2010 में उनकी हमारे देश में यात्रा कैथोलिक और गैर-कैथोलिक, दोनों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण थी.

पोप बेनेडिक्ट की मौत पर किंग चार्ल्स तृतीय ने भी दुख जताया है और 2009 में उनके साथ वेटिकन में हुई मुलाकात को याद किया है.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि पोप बेनेडिक्ट ने दुनिया में भाईचारे को बढ़ाने के लिए अपने पूरे दिल और दिमाग के साथ काम किया. उन्होंने कहा कि उनके विचार फ्रांस और दुनिया भर में कैथोलिक ने अपनाए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)