You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दुनिया के सामने बेटी को पेश कर क्या संकेत दे रहे हैं उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन?
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं.
इस के साथ ही उनकी बेटी होने को लेकर लंबे समय से चली आ रही अफ़वाहों की भी पुष्टि हो गई है.
शुक्रवार को जब किम जोंग उन इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की लांच का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनकी बेटी भी साथ थीं. माना जाता है कि उनकी बेटी का नाम किम चू आए है.
पिता और बेटी मिसाइल परीक्षण के दौरान हाथों में हाथ डाले खड़े थे. अमेरिका ने इस मिसाइल टेस्ट की आलोचना की है.
उत्तर कोरिया दुनिया के सबसे रहस्यमयी राष्ट्रों में से एक है और उसके नेता किम जोंग उन के व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी बहुत अधिक जानकारियां नहीं हैं.
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार सेवा केसीएनए ने किम जोंग उन और उनकी बेटी की हाथों में हाथ डाले तस्वीरें प्रकाशित की हैं. दोनों अधिकारियों से बात करते हुए, मिसाइलों का निरीक्षण करते हुए और दर्शकदीर्घा से मिसाइल लांच को देखते नज़र आए.
मिसाइल टेस्ट से अधिक रुचि किम और बेटी की तस्वीरों में
विश्लेषण, जीन मैकेंज़ी, बीबीसी सोल संवाददाता
शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने अपनी सबसे शक्तिशाली अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण किया जिसके बारे में माना जा रहा है कि ये अमेरिका पर निशाना लगाने में भी सक्षम है.
लेकिन उत्तर कोरिया पर नज़र रखने वाले विश्लेषकों की दिलचस्पी मिसाइल परीक्षण से ज़्यादा बेटी के साथ किम की तस्वीर में रही.
क्यों? क्योंकि ये उत्तर कोरिया की सत्ता के भविष्य और उसके परमाणु कार्यक्रम के बारे में बहुत कुछ कहती है. या कम से कम ये कई रोचक सवाल तो खड़े करती ही है.
सबसे पहले, क्या उसे किम जोंग उन का उत्तराधिकारी चुन लिया गया है और क्या एक दिन उत्तर कोरिया की कमान उसके हाथों में होगी? ये बहुत संभव है. ये एक पारिवारिक राजवंश है. इसका मतलब ये है कि किम चाहेंगे कि उनकी कोई संतान उनके बाद देश की कमान संभाले.
दूसरे, उसे अब ही दुनिया के सामने क्यों लाया गया? वो अभी भी बहुत छोटी है. अगर वो उसे सत्ता संभालने के लिए तैयार कर रहे हैं तो क्या इसका मतलब ये है कि 38 वर्षीय किम जोंग उन किसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हैं? उनकी सेहत को लेकर हमेशा से ही कयास लगाए जाते रहे हैं, और ये भी देखा गया है कि उनकी सेहत उत्तर कोरिया की सत्ता की स्थिरता के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है.
तीसरे, ये उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के बारे में क्या संकेत देता है?
उसे इतने महत्वपूर्ण मिसाइल लांच के समय दुनिया के सामने लाने का एक मतलब ये भी है कि एक दिन वो उत्तर कोरिया के हथियारों के विकास में अहम भूमिका निभाएगी. हाल ही में किम जोंग उन ने कहा था कि वो किसी भी परिस्थिति में उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को नहीं छोड़ेंगे.
ये उनका दुनिया को दिखाने का तरीक़ा भी है कि उनके परमाणु हथियार रहेंगे, उनके बाद की पीढ़ी भी उन्हें संभालेगी.
किम की चौथी पीढ़ी
वॉशिंगटन के स्टिमसन सेंटर से जुड़े उत्तर कोरिया विशेषज्ञ माइकल मैडेन ने बीबीसी से कहा कि उनका अनुमान है कि किम की बेटी की उम्र 12 से 13 साल के बीच होगी.
वो कहते हैं कि सार्वजनिक तौर पर बेटी को सामने लाना किम का दुनिया को ये दिखाना है कि "सत्ता की चौथी पीढ़ी मेरे ख़ून से ही आने वाली है."
सितंबर में उत्तर कोरिया पर नज़र रखने वाले कई विशेषज्ञों का कहना था कि उत्तर कोरिया के नेशनल डे समारोह के दौरान भी किम चू आए को दिखाया गया था.
लेकिन ये कयास भर ही था, और उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की थी.
किम के परिवार में कौन-कौन
किम की बेटी के अस्तित्व के बारे में सबसे पहले साल 2013 में पता चला था जब बॉस्केटबॉल के विवादित रिटायर खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने उत्तर कोरिया की यात्रा की थी.
रोडमैन ने कहा था कि उन्होंने किम के परिवार के साथ समंदर के किनारे समय बिताया है और उनकी बेटी "चू आए को गोद में उठाया है."
विशेषज्ञों का मानना है कि किम की तीन संतानें हो सकती हैं- जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है, चू इनमें सबसे बड़ी हैं.
लेकिन उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपने परिवार के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आने देते हैं और अपने परिवार को रहस्य ही बनाकर रखते हैं.
यहां तक कि शादी के काफ़ी समय बाद तक उनकी पत्नी रि सोल जू के बारे में भी जानकारियां बाहर नहीं आने दी गई थीं.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)