पुतिन ने शहबाज़ शरीफ़ से कहा- पाकिस्तान करे अपने प्रभाव का इस्तेमाल

इमेज स्रोत, ALEXANDR DEMYANCHUK
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाक़ात कई अन्य कारणों से भी चर्चा में है.
लेकिन शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से पहले दोनों नेताओं की मुलाक़ात में क्या हुआ, आइए जानते हैं.
इस समय रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, वजह है यूक्रेन के साथ युद्ध.
दूसरी ओर तमाम राजनीतिक अस्थिरताओं के बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और अन्य पार्टियों की मदद से सरकार बनाने में तो कामयाब हो गए हैं, लेकिन उनके सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा है.
दूसरी ओर, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है. राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर परेशान पाकिस्तान की मुश्किलें बाढ़ ने और बढ़ा दी हैं.
इन सबके बीच पाकिस्तान के लिए एससीओ की बैठक और अन्य देशों के शीर्ष नेताओं से पीएम शहबाज़ शरीफ़ की मुलाक़ात काफ़ी अहम है.
गुरुवार को पुतिन और शहबाज़ शरीफ़ की मुलाक़ात हुई.

पुतिन ने क्या कहा

- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शहबाज़ शरीफ़ से अपनी मुलाक़ात में उनके भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से अपनी मुलाक़ात का ज़िक्र किया.
- पुतिन ने कहा कि वे पाकिस्तान को दक्षिण एशिया और पूरे एशिया में ऐसे पार्टनर की तरह देखते हैं जो प्राथमिकता पर है.
- पुतिन ने पाकिस्तान में आई बाढ़ पर चिंता जताई और रूस की ओर से भेजी गई सहायता का ज़िक्र किया और कहा कि वे आगे भी मदद के लिए तैयार हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
- व्यापार और आर्थिक संबंधों पर पुतिन ने कहा कि महामारी के कारण इसमें दिक़्क़त आई हैं, लेकिन आगे इसमें बढ़ोत्तरी होगी.
- पुतिन ने गैस पाइपलाइन को लेकर अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को रूस से पाइपलाइन गैस भेजने की योजना है.
- पुतिन ने कहा कि इसके लिए रूस, कज़ाख़स्तान और उज़्बेकिस्तान में कुछ आधारभूत ढाँचे तैयार हैं.
- उन्होंने कहा कि इस मामले में अफ़ग़ानिस्तान मुद्दे को हल करने की आवश्यकता है.
- पुतिन ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में राजनीतिक स्थिरता को लेकर कुछ समस्या है.
- उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के प्रभाव से ये मसला भी हल हो जाएगा.

शहबाज़ शरीफ़ ने क्या कहा


इमेज स्रोत, Anadolu Agency
- शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि वे पुतिन और रूस के लिए पाकिस्तान के लोगों की शुभकामना लेकर आए हैं.
- पाकिस्तान में आई बाढ़ को लेकर पुतिन की चिंता पर उन्होंने उनका धन्यवाद दिया.
- शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि बाढ़ के कारण पाकिस्तान में तीन करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
- उन्होंने बताया कि 1400 से अधिक लोगों की जान गई है. फ़सलें बर्बाद हो गई हैं, लोगों के घर नष्ट हो गए हैं.
- शहबाज़ शरीफ़ ने बताया कि सिंध और बलूचिस्तान सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं.
- उन्होंने रूस की ओर से मिली मदद के लिए पुतिन को शुक्रिया कहा.
- शहबाज़ शरीफ़ ने 1968-69 में एक छात्र के रूप में अपने रूस के दौरे को याद किया.
- उन्होंने कराची में सोवियत संघ की ओर से बनाए गए पहले स्टील प्लांट का भी ज़िक्र किया.
- शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान और रूस की दोस्ती बहुत पुरानी है और ये दोस्ती किसी देश की शर्त पर नहीं है.
- उन्होंने 2016-17 में रूस के साथ प्रोटोकॉल पर हुए दस्तख़त की भी चर्चा की और कहा कि किसी कारण इस पर काम नहीं हो पाया.
- शहबाज़ शरीफ़ ने ये भी उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में रूस और पाकिस्तान के बीच दोस्ती और मज़बूती होगी.
- उन्होंने ऊर्जा, निवेश, व्यापार और अन्य सामरिक क्षेत्रों में सहयोग की आवश्यकता बताई.
- शहबाज़ शरीफ़ ने पुतिन के बारे में कहा- आप काम करने वाले व्यक्ति हैं. आप फ़ैसला करो और इसे लागू करो.
ये भी पढ़ें:-
(कॉपी - पंकज प्रियदर्शी)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













