You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बालमोरल कासलः स्कॉटलैंड का वो महल जिससे महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को था गहरा प्यार
बालमोरल के रॉयल डीसाइड में स्थित अपने घर के प्रति महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का प्यार जगज़ाहिर था.
वे गर्मियों का अधिकांश समय स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर के 50,000 एकड़ में फैले इस एस्टेट में अपने पति और परिवार के साथ बिताती थीं.
ग्रामीण इलाक़ों से घिरा बालमोरल कासल वो जगह है जहाँ उन्होंने अपनी कई ख़ुशगवार छुट्टियां बिताईं. उनकी ये छुट्टियां बचपन में दादा किंग जॉर्ज पंचम और दादी क्वीन मैरी के साथ बीती, वहीं ज़िंदगी के अंतिम महीने भी उन्होंने यहीं गुज़ारे.
किससे ख़रीदा गया?
महारानी ने बालमोरल कासल में कई शाही गार्डन पार्टियों की मेज़बानी भी की. साथ ही शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्होंने पास के ब्रेमर हाइलैंड गेम देखने का भी आनंद लिया.
अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ उनके अंतिम सालों का अधिकांश वक़्त उन्होंने बालमोरल में ही बिताया. लॉकडाउन के दौरान वे दोनों वहीं थे और उसी दौरान नवंबर 2020 में अपनी शादी की 73वीं सालगिरह मनाई.
बालमोरल 1852 से ब्रिटिश शाही परिवार के कई घरों में से एक रहा. बालमोरल एस्टेट को महारानी विक्टोरिया के पति प्रिंस अल्बर्ट ने फ़ार्कुहार्सन परिवार से ख़रीदा था. इसे जब ख़रीदा गया था, तब पाया गया कि मूल महल रहने के लिए बहुत छोटा था, उसके बाद मौजूदा बालमोरल कासल का निर्माण हुआ.
बालमोरल महल स्कॉटिश औपनिवेशिक वास्तुकला का एक नमूना है. 'हिस्टोरिक इनवायरमेंट स्कॉटलैंड' ने इसे कैटेगरी ए की इमारत के रूप में वर्गीकृत किया है. नया महल 1856 में बनकर तैयार हुआ, जिसके कुछ वक़्त बाद ही पुराने महल को ध्वस्त कर दिया गया.
यह कासल रानी की निजी संपत्ति है और यह क्राउन एस्टेट का हिस्सा नहीं है.
यह एस्टेट एक कार्यशील संपत्ति है, जिसमें ग्राउज़ मूर, फ़ॉरेस्ट्री और खेतों के साथ, हिरण, पहाड़ी मवेशी और टट्टू भी शामिल हैं.
31 अगस्त, 1997 को प्रिंसेस डायना की जब मौत हुई, तब शाही परिवार के लोग बालमोरल में ही थे और घटना के बाद यह सबके ध्यान का केंद्र बन गया.
प्रिंसेस डायना की मौत के बाद रविवार की सुबह महारानी एलिज़ाबेथ अपने पति प्रिंस फिलिप और बेटे प्रिंस चार्ल्स, पोतों- प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी के साथ पास के क्रैथी चर्च में हुई निजी प्रार्थना सभा में शामिल हुईं.
अपने महल में जाते समय उन्होंने जनता द्वारा गेट पर छोड़ी गई पुष्पांजलि और संदेशों को देखा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)