महारानी एलिज़ाबेथ II को दुनियाभर में अलग-अलग तरीक़े से किया जा रहा याद

इमेज स्रोत, BIANCA DE MARCHI/EPA-EFE/REX/SHUTTERSTOCK
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय नहीं रहीं. ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक महारानी रहीं एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन की ख़बर आते ही दुनियाभर में लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के ओपेरा हाउस में महारानी को श्रद्धांजलि दी गई. ओपेरा हाउस पर महारानी की तस्वीर कुछ इस तरह नज़र आई.

इमेज स्रोत, Getty Images
कनाडा के क्वीन्स पार्क लेजिस्लेटिव असेंबली में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की एक तस्वीर को ऊंचे स्थान पर रखा गया. तस्वीर के दो छोरों पर काले रिबन बांधे गए. बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.

इमेज स्रोत, Reuters
रूस की राजधानी मॉस्को में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने आए एक शख़्स ने उन्हें नमन किया. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने वालों के लिए एंजलिकन चर्च में उनकी तस्वीर रखी गई.

इमेज स्रोत, Getty Images
चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को याद किया.

इमेज स्रोत, PHOTO BY FRANCK ROBICHON/EPA-EFE/REX/SHUTTERSTOCK
जापान की राजधानी टोक्यो में ब्रिटिश दूतावास के बाहर लोगों ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के सम्मान में फूल रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. महारानी को श्रद्धांजलि देती एक महिला.

इमेज स्रोत, Reuters
भारत के मुंबई शहर में आर्ट-स्टूडेंट्स ने महारानी एलिज़ाबेथ के पोट्रेट बनाकर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्पेन के बेनिडॉर्म में फ़्लैगपोल में यूनियन-फ़्लैग लगाया गया, जो आधा झुका हुआ था.
राष्ट्रमंडल के 56 देशों के नेताओं ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन की ख़बर आने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
केन्या की राजधानी नैरोबी में अख़बारों में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि दी गई.

इमेज स्रोत, Reuters
उनके आख़िरी वक्त में उनके परिजन उनके साथ ही स्कॉटलैंड के बालमोरल क़िले में मौजूद थे. महारानी का निधन गुरुवार दोपहर स्कॉटलैंड के बालमोरल कासल में हुआ. विंडसर कासल महारानी का प्रिय निवास था. यहां रहने वाले स्थानीय लोग उन्हें अपनी पड़ोसी की तरह देखते थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में पंजाब राज्य के अमृतसर के बाहरी इलाक़े में एक पेपर-आर्टिस्ट ने लंदन-टावर ब्रिज बनाकर, महारानी की तस्वीर लगाकर उन्हें अपने तरीक़े से श्रद्धांजलि दी.

इमेज स्रोत, Reuters
सबसे पहले महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पार्थिव शरीर को स्कॉटलैंड के बालमोरल क़िले से लंदन लाया जाएगा, जहां उनकी अंत्येष्टि करने से पहले उनके पार्थिव शरीर को वेस्टमिन्स्टर हॉल में क़रीब चार दिनों तक रखा जाएगा.
इस दौरान लोग उनके दर्शन कर सकेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने सियोल के ब्रिटिश दूतावास में रखे बुक ऑफ़ कंडोलेंस में महारानी को श्रद्धांजलि देते हुए नोट लिखा.

इमेज स्रोत, Reuters
केपटाउन में एक बेकर ने महारानी को कुछ इस तरीके से याद किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के ओडिशा में सैंड-आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने महारानी एलिज़ाबेथ को अपनी कला के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
बर्लिन में ब्रिटिश दूतावास के बाहर लोगों ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को याद करते हुए कुछ चीज़ें भेंट कीं.
ये भी पढ़ें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















