एशिया कप में श्रीलंका से हारने पर रोहित शर्मा को लेकर भड़के पाकिस्तानी

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

एशिया कप के सुपर फोर मैच में रविवार को पाकिस्तान से पाँच विकेट से हारने के बाद मंगलवार को श्रीलंका से भी भारत छह विकेट से हार गया.

अगर पाकिस्तान ने आज यानी बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान को हरा दिया तो रविवार को फ़ाइनल में श्रीलंका से खेलना होगा और भारत एशिया कप की रेस से बाहर हो जाएगा.

मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच मैच पर पाकिस्तानियों की भी नज़र थी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने मंगलवार को श्रीलंका से मैच शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि भारत एशिया कप बाहर हो सकता है. ऐसा लग रहा है कि इंज़माम को पहले से ही पता था कि भारत श्रीलंका को नहीं हरा पाएगा.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

52 साल के इंज़माम ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो के प्रोग्राम जश्न-ए-क्रिकेट में कहा था कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के साथ मैच में काफ़ी दबाव में दिख रहे थे.

वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने श्रीलंका से भारत की हार के बाद कहा कि श्रीलंका बहुत अच्छी टीम है और यह पाकिस्तान के लिए भी चुनौती है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने भी पीटीवी के एक प्रोग्राम में कहा था कि श्रीलंका अगर टॉस जीतता है तो मैच भी जीत सकता है.

एशिया कप

इमेज स्रोत, Getty Images

मोहम्मद हफीज़ ने कहा था कि श्रीलंका ने पिछले दो मैच जिस तरह से खेले हैं, वे सराहने लायक थे और भारत पाकिस्तान से हारने के बाद दबाव में भी है. हफ़ीज़ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के गेम का जो मनोवैज्ञानिक प्रभाव है, उससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है.

शोएब अख़्तर ने कहा, ''मैं तो चाहता था कि भारत जीते और पाकिस्तान के साथ फ़ाइनल में भिड़ता. लेकिन अब मुश्किल है. भारत एशिया कप की रेस से लगभग बाहर हो चुका है. पाकिस्तान हमेशा फाइट करता है. रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर बहुत सहज नहीं लग रहे हैं. वह चीख रहे हैं. भारत ने तीन मैचों में कई तब्दीलियां कीं. अश्विन को ले आए. पंत को लाया गया. फिर रवि विश्वोई को ड्रॉप किया गया. इससे यही पता चलता है कि भारतीय टीम में अनिश्चितता है.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

शोएब अख़्तर ने कहा, ''जब इतनी तब्दीलियां होती हैं तो अंदाज़ा लग जाता है कि टीम सेट नहीं हो पाई है और एक किस्म की असहजता है. अब भारत को पता चल गया होगा कि उनका फ़ाइनल प्लेइंग 11 कौन सा है. अगर भारत ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फ़ाइनल प्लेइंग 11 को दुरुस्त कर लिया तो अच्छा रहेगा. भारत को पता चल गया होगा कि कमी कहाँ है. भारत को गेंदबाज़ी पर ध्यान देना चाहिए. भारत फाइनल प्लेइंग 11 में पाँच गेंदबाज़ नहीं निकाल पा रहा है.''

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

शोएब अख़्तर ने कहा, ''भारत ने कोई बुरा क्रिकेट नहीं खेला है. रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी शार्प करनी होगी. फ़ाइनल प्लेइंग 11 जल्द ही तय करना होगा. पाकिस्तान बनाम श्रीलंका अब फ़ाइनल होने जा रहा है. श्रीलंका जब भी पाकिस्तान से खेलता है तो एक किस्म के मनोवैज्ञानिक दबाव में रहता है. दुबई और शारज़ाह भारत के लिए लकी नहीं रहा है. पाकिस्तान से भारत यहाँ कम ही जीतता है. मेरी चाहत थी कि पाकिस्तान और भारत का फ़ाइनल में मुक़ाबला होता.''

शोएब अख़्तर की तरह भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी श्रीलंका से भारत की हार के बाद कहा है कि टीम में बहुत कुछ सुधार की ज़रूरत है. वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ''भारत की हार निराशाजनक है और कई ऐसी चीज़ें है, जिन्हें ठीक करने की ज़रूरत है. जो सुधार करना है, उसे विश्व कप के पहले कर देना चाहिए.''

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी भारत के प्लेइंग 11 को लेकर सवाल खड़ा किया है. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा है, ''150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक कहाँ हैं? बेहतरीन स्विंग करने वाले दीपक चाहर कहाँ हैं? क्या ये मौक़ा देने के योग्य नहीं हैं? दिनेश कार्तिक को ड्रॉप क्यों किया गया? निराशाजनक. "

पाकिस्तान में रोहित शर्मा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो के पत्रकार अरफ़ा फ़िरोज़ जैक ने ट्वीट कर रोहित शर्मा को निशाने पर लिया है.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ''बीसीसीआई को रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कोई कड़ा फ़ैसला लेना चाहिए. रोहित कप्तान लायक़ नहीं हैं. दबाव की स्थिति में रोहित शर्मा घबरा जाते हैं. उनके चेहरे से घबराहट साफ़ दिखती है. विराट कोहली को फिर से टीम इंडिया की कमान सौंप देनी चाहिए.''

श्रीलंका

इमेज स्रोत, Getty Images

अगले ट्वीट में अरफ़ा ने लिखा है, ''हाल के समय में रोहित शर्मा सबसे घमंडी कप्तान के तौर पर उभरे हैं. विराट कोहली को उनकी बॉडी लैंग्वेज के कारण घमंडी कप्तान के रूप में देखा जाता था लेकिन उन्होंने अपने टीम के साथियों का कभी अनादर नहीं किया.''

एक और पाकिस्तानी पत्रकार आसिफ़ ख़ान ने लिखा है, ''मोहम्मद हफ़ीज़ रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज को पहले से ही रेखांकित कर रहे थे. उनका आकलन बिल्कुल सही था. अब इस बात पर कई लोग चर्चा कर रहे हैं.''

श्रीलंका से हारने के बाद रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, ''टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा से पहले हमलोग ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के साथ सिरीज़ में और खिलाड़ियों को ट्राई करेंगे. अभी की टीम 90-से 95 फ़ीसदी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए सेट है लेकिन कुछ बदलाव बाद में किए जाएंगे.''

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

अर्शदीप के कैच छोड़ने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, ''सच कहूँ तो इन दिनों सोशल मीडिया हमलोग नहीं देखते हैं. कुछ कैच छूटने पर हम बहुत बात नहीं करते हैं. अर्शदीप ख़ुद ही निराश थे क्योंकि वह कैच ले सकते थे.''

पाकिस्तानी अख़बार डॉन के खेल संपादक अब्दुल ग़फ़्फ़ार ने लिखा है, ''अतीत में 14 एशिया कप खेले गए. पाकिस्तान और भारत में कभी फ़ाइनल नहीं हुआ. यह 15वां एशिया कप है और इस बार भी ऐसा ही हुआ.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)