एलन मस्क ने ट्विटर क़रार से खींचा हाथ, ट्विटर प्रमुख ने कहा- अदालत ले जाएँगे

एलन मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के चेयरमैन ने कहा है कि वो टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की कंपनी के साथ 44 अरब डॉलर के क़रार को पूरा करवाने के लिए अदालत का रुख़ करेंगे.

एलन मस्क ने ट्विटर को ख़रीदने के लिए हुए क़रार से हाथ खींचने का एलान किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस क़रार से जुड़ी शर्तों को कई बार तोड़ा गया जिसकी वजह से वो पीछे हट रहे हैं.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और ट्विटर के बीच अप्रैल महीने से ही कंपनी को ख़रीदने की चर्चा चल रही है जिसमें समय-समय पर नए मोड़ आते रहे हैं.

ताज़ा घटनाक्रम में एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनको फ़र्ज़ी खातों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दी.

ट्विटर और मस्क के सौदे में आई इन नई अड़चन की ख़बर से कंपनी के शेयर के भाव 7% गिर गए.

ट्विटर और मस्क के बीच ख़रीद के लिए हुए क़रार में ब्रेक अप फ़ी एक अरब डॉलर रखा गया था, यानी सौदा टूटने की सूरत में इतनी रक़म अदा करने का समझौता हुआ था.

एलन मस्क के एलान के बाद अब ट्विटर ने कहा है कि वो इस सौदे को लेकर क़ानूनी कार्रवाई करेगा.

ट्विटर चेयरमैन ब्रेट टेलर ने एक ट्विट में लिखा, "मिस्टर मस्क के साथ जो कीमत और शर्त तय हुई थी ट्विटर बोर्ड उस लेन-देन को पूरा करने को लेकर संकल्पबद्ध है."

उनके इस संदेश से समझा जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच अब एक लंबी अदालती कार्रवाई शुरू हो सकती है.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

एलन मस्क का ट्वीटर खरीदने को लेकर ट्वीट

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ेक खातों को लेकर अनबन

एलन मस्क ने ट्विटर को ख़रीदने के लिए अप्रैल में क़रार किया था. मगर अगले महीने मई में उन्होंने कहा कि ये सौदा "अस्थायी तौर पर होल्ड" पर है क्योंकि वो ट्विटर के फ़ेक और स्पैम खातों की संख्या से संबंधित आँकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

मस्क ने ट्विटर से इस बात का प्रमाण माँगा था कि उसके कुल खातों में से फ़ेक या स्पैम खातों की संख्या 5% से कम है.

अब उनके वकील ने अमेरिका के सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि ट्विटर जानकारी देने में या तो नाकाम रहा या जानकरी नहीं दे रहा.

पत्र में लिखा गया है, "कई बार ट्विटर ने मिस्टर मस्क के आग्रहों की अनदेखी की, कई बार उन्हें मानने से ऐसे कारण बताकर मना कर दिया जो नाजायज़ प्रतीत होते हैं, और कई बार उसने दावा किया कि उसने आग्रहों को मान लिया है जबकि उन्होंने मिस्टर मस्क को या तो अधूरी या ऐसी जानकारियाँ दीं जिनका कोई इस्तेमाल ही नहीं हो सकता था."

स्पैम अकाउंट ऐसे अकाउंट होते हैं जिन्हें बड़ी संख्या में लोगों तक जानकारियाँ फैलाने या लोगों को गुमराह करने के लिए बनाया जाता है.

ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि वो हर दिन ट्विटर से लगभग 10 लाख फ़ेक अकाउंट हटाता रहा है.

एलन मस्क का मानना है कि ट्विटर के कुल खातों में से 20% या उससे ज़्यादा खाते फ़र्ज़ी हैं.

एलन मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

कौन हैं एलन मस्क और क्या-क्या करते हैं?

एलन मस्क वैसे तो एक कार निर्माता कंपनी के मालिक हैं लेकिन उनके काम का दायरा सिर्फ़ भविष्य की कारें बनाने वाली कंपनी तक सीमित नहीं है.

उनकी कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों में लगने वाले पुर्ज़े और बैट्रियाँ भी बनाती है जिन्हें दूसरे कार निर्माताओं को बेचा जाता है.

वे घरों में लगने वाले 'सोलर एनर्जी सिस्टम' बनाते हैं जिसकी माँग वक़्त के साथ बढ़ी है. वे एक अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी भी चलाते हैं. साथ ही वे अमेरिका में 'सुपर-फ़ास्ट अंडरग्राउंड ट्रांसपोर्ट सिस्टम' का ख़ाका तैयार कर रहे हैं.

आज के समय में एलन मस्क की पहचान एक अमेरिकी उद्यमी के तौर पर है, पर उनका जन्म दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था. उनकी माँ मूल रूप से कनाडा की हैं और पिता दक्षिण अफ़्रीका के. मस्क के अनुसार, उन्हें बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ था.

वे कहते हैं कि 'बचपन में मैं बहुत ज़्यादा शांत रहता था, इस वजह से मुझे बहुत परेशान भी किया गया.'

10 साल की उम्र में एलन मस्क ने कम्यूटर प्रोग्रामिंग सीखी और 12 साल की उम्र में उन्होंने 'ब्लास्टर' नामक एक वीडियो गेम तैयार किया जिसे एक स्थानीय मैग्ज़ीन ने उनसे पाँच सौ अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा. इसे मस्क की पहली 'व्यापारिक उपलब्धि' कहा जा सकता है.

टेस्ला की कारें

इमेज स्रोत, REUTERS/ELIJAH NOUVELAGE

साल 2004 में एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की बुनियाद रखी और उन्होंने कहा, "भविष्य में सब कुछ इलेक्ट्रिक होगा, स्पेस में जाने वाले रॉकेट भी और टेस्ला इस बदलाव को लाने में अहम भूमिका निभायेगी."

एलन मस्क अक्सर अपने ट्वीट्स के लिए चर्चा में भी आते रहते हैं. उन्होंने ट्विटर खरीदने की जानकारी भी ट्वीट करके ही दी थी.

एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफ़र दिया था. उन्होंने कहा था कि ट्विटर में "जबरदस्त क्षमता" है जिसे वह अनलॉक करेंगे.

ट्विटर ने जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्लेटफॉर्म से बैन किया था उसी समय मस्क, जो खुद को "फ्रीडम ऑफ़ स्पीच का बड़ा पक्षधर बताते हैं". उन्होंने कहा था कि वह इस मंच को सुधारना चाहते हैं.

ट्विटर पर उनके 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वो यहां खूब सक्रिय रहते हैं और कई बार विवादित ट्वीट भी करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)