रूस के विक्ट्री डे की वो तस्वीरें, जिनसे उसकी ताक़त ज़ाहिर होती है

रूस के विक्ट्री डे की तस्वीरें

इमेज स्रोत, Huw Evans picture agency

पिछले कुछ सालों से रूस में 9 मई को मनाए जाने वाले विजय दिवस ने एक वार्षिक कार्यक्रम का दर्जा हासिल कर लिया है.

इस मौके पर रूस की राजधानी मॉस्को समेत अन्य शहरों में सैन्य परेड आयोजित की गई.

पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

ये वो तारीख़ है जब द्वितीय विश्व युद्ध में नाज़ी जर्मनी पर जीत हासिल की गई थी.

इस बार के परेड डे को और ख़ास माना जा रहा था.

ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि यूक्रेन के साथ तनाव के बीच राष्ट्रपति पुतिन कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं.

पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

रूस की राजधानी मॉस्को में रेड स्क्वेयर पर आज अपने विक्ट्री डे स्पीच में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में विशेष सैनिक अभियान ज़रूरी था.

उन्होंने कहा कि रूस ने ये फ़ैसला सही समय पर किया था.

पुतिन ने इस फ़ैसले को एक स्वतंत्र, मज़बूत और संप्रभु राष्ट्र के लिए सही फ़ैसला बताया.

दमित्रि पेस्कोव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव भी विक्ट्री डे परेड पर पहुंचे

पुतिन ने रूसी लड़ाकों को संबोधित करते हुए कहा है कि वे रूस की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं.

रूस में विक्ट्री डे परेड दूसरे विश्व युद्ध में रूस की नाज़ी जर्मनी पर जीत के उपलक्ष्य में आयोजित होती है.

पुतिन ने स्वीकार किया कि पिछले साल से अन्य यूरोपीय देशों और नेटो के साथ तनाव चल रहा था.

रूस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूसी Buk-M3 एक डिफेंस मिसाइल है, रेड स्क्वायर पर परेड के दौरान इसका भी प्रदर्शन किया गया

रूस के राष्ट्रपति ने कहा, "कीएव में वे (यूक्रेन-यूरोप-अमेरिका) ये कह रहे थे कि उन्हें शायद परमाणु हथियार मिल जाएगा और नेटो हमारे नज़दीक ज़मीन ढूँढ़ने लगा. ये हमारे देश और हमारी सीमाओं के लिए एक स्पष्ट ख़तरा हो गया था. सब चीज़ें यही कह रही थी कि लड़ाई की ज़रूरत है."

पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

दूसरे विश्व युद्ध में 2.7 करोड़ सोवियत नागरिक मारे गए थे जो किसी भी देश में होने वाली सबसे अधिक जनहानि थी.

रूसी इस युद्ध को ग्रेट पैट्रिऑटिक वॉर के रूप में याद करते हैं.

रूस

इमेज स्रोत, Getty Images

व्लादिमीर पुतिन के दौर में विजय दिवस रूसी सेना और सैन्य साज़ो-सामान की ताक़त दिखाने के साथ-साथ दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मारे गए रूसी सैनिकों को याद करने का मौक़ा बन गया है.

रूस

इमेज स्रोत, Getty Images

पुतिन ने अपने संबोधन के दौरान दूसरे विश्व युद्ध में मारे गए रूसियों के लिए और डोनबास में लड़ रहे रूसी सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखने की अपील की.

रूस

इमेज स्रोत, Getty Images

पुतिन ने इस मौक़े पर दूसरे विश्व युद्ध में मारे गए रूसियों के लिए और डोनबास में लड़ रहे रूसी सैनिकों के लिए मौन रखा और फूल चढ़ाकर अपनी संवेदना ज़ाहिर की.

रूस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हथियार, मिसाइल और सेना से इतर परेड के बाद एक सैनिक अपनी गर्लफ्रेंड को किस करते हुए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)