You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त ,132 यात्री सवार थे
चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स का एक विमान गुआंक्सी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में 132 लोग सवार थे. विमान में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे. फ़िलहाल हादसे में हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
सरकारी मीडिया ने कहा है कि बोइंग 737 जेट एक पर्वतीय इलाक़े में गिरा है. विमान गिरने के बाद दुर्घटनास्थल पर आग लग गई है. फ़्लाइट एमयू5735 स्थानीय समय के मुताबिक सवा एक बजे कुनमिंग से उड़ी थी और गुआंगज़ू की ओर जा रही थी.
हादसे की वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं
चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने हादसे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने कहा है कि राहत और बचावकर्मी दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं.
फ़्लाइट ट्रेकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक विमान करीब एक घंटा हवा में दिखा था. विमान वूज़ो प्रांत के टेंग ज़िले में गिरा है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में हुए विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें हादसे के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ है. नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. चीन के गुआंगशी प्रांत में इस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में 132 लोग सवार थे.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राहत और बचाव कार्यों में हरसंभव प्रयास का आदेश दिया है.
ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान ने कुनमिंग से उड़ान भरी थी और ये विमान गुआन्गज़ो जाने वाला था. लेकिन विमान एक पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही हादसे की जाँच के भी आदेश दिए गए हैं.
फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737-800 विमान छह साल पुराना था .
चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि वूज़ो के ऊपर उड़ते वक्त विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था.
मीडिया की खबरों में एक राहत अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि हादसे के दौरान विमान टुकड़े-टुकड़े हो गया. विमान में लगी आग से हादसे की जगह पर मौजूद बांस और पेड़ों में आग लग गई.
ब्लैक एंड व्हाइट हुई चाइना ईस्टन एयरलाइंस की वेबसाइट
हादसे के बाद चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की वेबसाइट ब्लैक एंड व्हाइट हो गई. एयरलाइंस कंपनियां अमूमन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा करती हैं.
पिछले एक दशक के दौरान पूरी दुनिया में चीन की एयरलाइंस इंडस्ट्री का सुरक्षा रिकार्ड काफी अच्छा रहा है.
एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के मुताबिक इससे पहले चीन का एक विमान 2010 में हादसे का शिकार हुआ था.
उस वक्त एक एंबरेयर ई-190 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में विमान में सवार 96 लोगों में से 44 मारे गए थे.
हेनान एयरलाइंस का यह विमान लो विजिबिलिटी की वजह से यिचुन एयरपोर्ट की ओर उड़ते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
1994 में हुआ था चीन में सबसे भयावह विमान हादसा
साल 1994 में जियान से गुआंगज़ो जा रहा चाइना नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस का एक विमान टुपोलेव टीयू-154 विमान उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हो गया था.
इसमें 160 लोग मारे गए थे. यह चीन के सबसे भयावह विमान हादसों में से एक है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)