पाकिस्तान: विमान क्रैश होने से पहले क्या बोला था पायलट?

पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में शुक्रवार शाम एक यात्री विमान क्रैश हो गया था. पाकिस्तानी सेना ने ट्वीट कर कहा है, ''विमान हादसे को लेकर राहत बचाव कार्य जारी है. इस काम में सेना समेत कई संगठन लगे हुए हैं. अब तक 97 शव मिले हैं. दो पैसेंजर ज़िंदा हैं. हादसे की चपेट में आए 25 घरों से मलबे हटा दिए गए हैं.''

अधिकारियों के मुताबिक़, इस विमान में 99 लोग सवार थे जिनमें से 91 यात्री और आठ लोग चालक दल के सदस्य थे.

कैसे क्रैश हुआ विमान

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का A320 एयरबस विमान (PK8303) दोपहर 1 बजे लाहौर से रवाना हुआ था.

लाहौर से चलकर कराची पहुंचते हुए एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले ये विमान रिहाइशी इलाके जिन्ना गार्डन मॉडल कॉलोनी में गिर गया जो कि एयरपोर्ट से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर है.

हादसे से पहले विमान के चालक ने इंजन ख़राब होने और विपत्ति का संकेत मेडे जारी किया था.

पीआईए के मुख्य अधिकारी एयर वाइस मार्शल अर्शद मलिक ने बताया कि पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को बताया था कि विमान में तकनीकी समस्याएं आ रही थीं.

पाकिस्तान की दुन्या न्यूज़ ने कहा है कि उनके पास पायलट और एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है.

ये रिकॉर्डिंग मॉनिटरिंग वेबसाइट liveatc.net पर भी पोस्ट की गई है. इस कथित रिकॉर्डिंग में पायलट कहता है, - "विमान के दो इंजनों ने काम करना बंद कर दिया है, .... .... .... मे डे मे डे."

मौके पर मौजूद बीबीसी उर्द संवाददाता रियाज़ सुहैल कहते हैं, "अधिकारियों के मुताबिक, इस क्रैश से एक मिनट पहले जहाज का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संबंध टूट गया था. इसके बाद धुआँ उठता हुआ देखा गया. इसके बाद इस विमान के क्रैश होने की सूचना मिली. इस विमान में सवार लोगों के घर वाले घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं."

हादसे में दो लोग ज़िंदा बचे

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सूचना मंत्री नासिर हुसैन शाह ने कहा है कि इस हादसे में कम से कम दो लोगों के बचने की संभावना है.

इनमें से एक व्यक्ति बैंक ऑफ़ पंजाब के अध्यक्ष ज़फ़र मसूद हैं जिन्हें गुलशन-ए-जौहर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने अस्पताल जाकर ज़फ़र मसूद से मुलाकात की है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा

इस हादसे को अपनी आँखों से देखने वाले उज़ैर ख़ान कहते हैं कि उन्होंने एक तेज धमाके की आवाज़ सुनी जिसके बाद वह बाहर की ओर भागे.

वह कहते हैं, "चार घर बिलकुल तबाह हो गए. वहां पर बहुत आग और धुआँ निकल रहा था. वो बिलकुल मेरे पड़ोस में रहते हैं. मैं आपको ये नहीं बता सकता कि ये कितना ख़तरनाक मंजर था."

घटनास्थल के नज़दीक रहने वालीं डॉ. कंवल नाज़िम बताती हैं कि वह घर के बाहर आईं और मस्जिद के पीछे से काला धुआँ उठते हुए देखा और कई लोगों को धुएं की ओर बढ़ते दिख रहा है.

डॉ. नाज़िम कहती हैं कि उनका घर इस हादसे के काफ़ी करीब है, इसलिए वह लोगों की चीखें सुन सकीं. इसके कुछ मिनट बाद पुलिस और रेंजर्स घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.

पाकिस्तान का 'तीसरा सबसे बड़ा' हादसा

हवाई दुर्घटनाओं के आंकड़े जुटाने वाली संस्था एयरक्राफ़्ट क्रैश रिकॉर्ड ऑफ़िस के मुताबिक़, पाकिस्तान में अब तक अस्सी से ज़्यादा विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें एक हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

पाकिस्तान में सबसे बड़ा हादसा 28 जुलाई 2010 को हुआ था.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास हुए इस हादसे में 152 लोग मारे गए थे.

20 अप्रैल 2012 को इस्लामाबाद में ही हुए एक अन्य विमान हादसे में 127 लोगों की मौत हुई थी.

पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन खोले जाने के बाद एक बार फिर हवाई उड़ानें शुरू की गई हैं.

इमरान ख़ान ने दिया जांच का आश्वासन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस हादसे से प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी और आहत हूँ. मैं पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हूँ जो कि कराची के लिए निकल चुके हैं. मैं घटनास्थल पर मौजूद बचाव और राहत कर्मियों के संपर्क में हूँ क्योंकि इस समय यही प्राथमिकता है. इसमें तत्काल जांच के लिए आदेश दिए जाएंगे. मेरी प्रार्थनाएं और श्रद्धांजलि मरने वालों के परिवारों के साथ हैं."

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे में मरने वाले के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)