ज़ेलेंस्की का यूरोपीय संसद में भावुक भाषण: साबित करें कि आप हमारे साथ हैं

इमेज स्रोत, EPA
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को वीडियो लिंक के ज़रिए यूरोपीय संघ के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उनके देश में जो हो रहा है वो एक त्रासदी है.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि, "हमें कोई भी तोड़ नहीं सकता, क्योंकि हम यूक्रेनियन हैं."
उन्होंने कहा कि "हमारे शहर अवरूद्ध हैं. यूक्रेन के लोग अपनी ज़मीन के लिए, अपनी आज़ादी के लिए और अपनी ज़िंदगी के लिए लड़ रहे हैं."
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जब अपना भाषण ख़त्म किया तो यूरोपीय संघ की संसद ने उनका असाधारण रूप से खड़े होकर अभिवादन किया.
ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ से यह साबित करने का आग्रह किया कि वो इस युद्ध में यूक्रेन के साथ है. उन्होंने यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए सोमवार को आधिकारिक अनुरोध किया था.
ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संसद से कहा, "हमारे साथ यूरोपीय संघ बहुत मजबूत होने जा रहा है, यह निश्चित है. लेकिन आपके बग़ैर यूक्रेन अकेला पड़ जाएगा."
उन्होंने कहा कि, "साबित करें कि आप हमारे साथ हैं. साबित करें कि आप हमें नहीं जाने देंगे. साबित करें कि आप वाकई यूरोपीय हैं और तब मृत्यु पर जीवन की जीत होगी और अंधकार से उजाला जीतेगा."

इमेज स्रोत, EU Parliament
ज़ेलेंस्की जब यूरोपीय संसद के विशेष सत्र में वीडियो कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए जुड़े तो सदस्यों ने खड़े होकर उनके लिए तालियाँ बजाईं.
भावुक पल के बीच जे़लेंस्की ने कहा कि रूस यूक्रेन के बच्चों तक को निशाना बना रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार को 16 बच्चे मारे गए हैं.
उन्होंने कहा, "हमने यूरोप को एकजुट किया है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि हम इस क़ीमत पर एकजुट हों. यूरोपीय संसद में सदस्यों ने खड़े होकर ज़ेलेंस्की के लिए तालियाँ बजाई. कई सदस्यों ने यूक्रेन के झंड़े वाली टी-शर्ट पहन रखी थी."

इमेज स्रोत, SES Of UKraine
क्या है यूक्रेन में वर्तमान स्थिति?
यूक्रेन बीते छह दिनों से रूसी सेना के हमले को रोकने के संघर्ष में जुटा है. देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव पर रूस ने बड़ा हमला किया है जहां बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं.
यहां फ़्रीडम स्क्वेयर पर मिसाइल से हमला किया गया. खारकीएव में ही एक भारतीय छात्र नवीन के मौत की भी पुष्टि हुई है.
पढ़ें नवीन की मौत कैसे हुई-यूक्रेन में मारे गए छात्र के साथी ने बताया - कर्फ़्यू के बाद खाना लेने गया, फिर नहीं लौटा नवीन
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें खारकीएव के फ़्रीडम स्क्वेयर पर बड़ा धमाका दिख रहा है. कुलेबा ने वीडियो ट्वीट करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया है. उन्होंने दुनिया से अपील की है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन को अलग-थलग किया जाए.
दिमित्री कुलेबा ने अपने ट्वीट में लिखा, "सेंट्रल फ़्रीडम स्क्वेयर और खारकीएव के आवासीय ज़िलों पर रूस के बर्बर मिसाइल हमले. पुतिन यूक्रेन को तोड़ पाने में नाकाम रहे हैं. वे आवेश में अधिक युद्ध अपराध कर रहे हैं, निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रहे हैं. उन्होंने दुनियाभर से अपील की है कि आप बहुत कुछ कर सकते हैं और आपको करना भी चाहिए. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस पर दबाव बनाइए और उसे पूरी तरह अलग-थलग करिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
यूरोपीय संघ में भाषण से पहले से चर्चा में हैं ज़ेलेंस्की
तीन साल पहले ही देश के राष्ट्रपति बने ज़ेलेंस्की को राजनीति का कोई अनुभव नहीं था और पहले वो कॉमेडियन थे. हालांकि रूस के यूक्रेन पर हमले के दौरान ज़ेलेंस्की विश्व नेता के रूप में उभरे हैं. जो युद्ध में अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं.
यूरोपीय संसद से पहले भी ज़ेलेंस्की के भाषण चर्चा में रहे हैं. वो सेल्फी वीडियो जारी कर रहे हैं. पूरा देश उनके पीछे खड़ा हो रहा है. रूस के आक्रमण के ख़िलाफ़ वो यूक्रेन के प्रतिरोध और ग़ुस्से की आवाज़ बन गए हैं.
एक तरफ़ जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आपा खोते हुए यूक्रेन सरकार को नियो-नाज़ी बता रहे हैं और उस पर लुहांस्क और दोनेत्स्क क्षेत्र में नरसंहार करने के आरोप लगा रहे हैं. तो दूसरी तरफ़ ज़ेलेंस्की ने सम्मानजनक तरीक़े से अपना पक्ष रखा है. वो दृढ़निश्चयी और मुखर बने हुए हैं.
इन बयानों ने ज़ेलेंस्की के एक ऐसे पक्ष को उजागर किया है जिसे उनके आलोचक और विश्लेषक नहीं देख पाए थे.
रूस के आक्रमण से पहले यूक्रेन में ज़ेलेंस्की की लोकप्रियता गिर रही थी और उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में देखा जा रहा था जिसमें बहुत ग़हराई नहीं थी. लेकिन 24 फ़रवरी, 2022 की सुबह के बाद से उनकी छवि बदल गई है. रूस ने इसी तारीख़ को यूक्रेन पर हमला किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













