You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान: बम धमाके से दहला लाहौर, दो की मौत, बलूच संगठन ने किया दावा
पाकिस्तान के लाहौर शहर में गरुवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राणा आरिफ़ का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मोटरबाइक पर लगे टाइम कंट्रोल्ड बम से यह धमाका किया गया है.
ये धमाका शहर के लाहौरी गेट इलाक़े के अनारकली बाज़ार की पान मंडी में हुआ.
मारे गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि चार घायलों की हालत काफ़ी नाज़ुक है.
धमाके के असर से सड़क पर आधा मीटर गड्ढा पड़ गया है और आस-पास की इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं.
पुलिस की जांच शुरू
लाहौर के डिप्टी कमिश्नर उमर शेर चट्ठा ने पत्रकारों से कहा है कि अनारकली बाज़ार में बचाव अभियान पूरा हो चुका है और सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए ज़िम्मेदार जल्द ही क़ानून की गिरफ़्त में होंगे.
पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट डॉन ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार के हवाले से बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस महानिदेशक को जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो घायलों की हर संभव स्वास्थ्य मदद करें.
रेस्क्यू 1122 के अनुसार, घायलों को लाहौर के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेयो अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर इफ्तीख़ार ने बताया कि दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई जिनमें एक बच्चा भी था.
घटनास्थल पर मौजूद मोटरसाइकिलें और दुकानों क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. धमाके के बाद पूरे अनारकली बाज़ार को बंद कर दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन फिलहाल ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि इस घटना का संबंध हफ़्ते भर में शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के टी-ट्वेंटी टूर्नामेंट से है या नहीं.
बलूच संगठन का दावा
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि उनके रिपोर्टर को बलूचिस्तान के एक अलगाववादी संगठन ने संदेश भेजकर हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
इस मैसेज में ये दावा किया गया है कि हमलों का निशाना एक बैंक था.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादी संगठन सरकार से स्थानीय संसाधनों में क्षेत्र के लिए बड़ी हिस्सेदारी की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं.
वे आम तौर पर ईरान और अफ़ग़ानीस्तान की सीमा से लगने वाले सरकारी प्रतिष्ठानों या चीनी प्रोजेक्ट्स को निशाना बनाते रहे हैं लेकिन लाहौर में किसी बलूच संगठन की ओर से हमला करना नई बात लगती है.
चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरीडोर प्रोजेक्ट के तहत बलूचिस्तान में चीन ग्वादर बंदरगाह समेत कई अन्य परियोजनाओं पर काम कर रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)