दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग, वक्त पर नहीं बजा फ़ायर अलार्म

दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग

इमेज स्रोत, OBED ZILWA

दक्षिण अफ़्रीका की राजधानी केप टाउन में स्थित दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग लग गई है.

मिल रहे वीडियो फुटेज में संसद भवन के आसपास के इलाक़े में आसमान में धुंए के काले बादल देखे जा सकते हैं. संसद की छत पर आग की लपटें भी दिखाई दे रही हैं.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामोफोसा ने घटनास्थल का दौरा किया है और कहा कि इमारत का फायर सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था जिस कारण स्प्रिंकलर से पानी नहीं गिरा.

उन्होंने अग्नमिशमन कर्मचारियों की प्रशंसा की और कहा कि आग बुझाने के लिए दल छह मिनट के भीतर घटनास्थ्ल पर पहुंच गया था. उन्होंने कहा "वक्त रहते कर्मचारी नहीं पहुंचे होते तो नेशनल असेंबली खाक हो चुकी होती."

अधिकारियों ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

आग स्थानीय समयानुसार 06.00 बजे लगी थी.

संसद के पास सेंट जॉर्ज कैथेड्रल में आर्कबिशप डेसमंड टुटु का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. संसद भवन में आग इसके कुछ घंटों बाद लगी.

सुरक्षा को लेकर बनी केप टाउन मेयर कमिटी के सदस्य जेपी स्मिथ ने कहा है आग के कारण पुराने असेंबली हॉल की "छत गिर गई" है और ओल्ड चेंबर को भी काफी नुक़सान पहुंचा है. हालांकि उन्होंने कहा है कि ओल्ड चेंबर को आग से कितना नुक़सान पहुंचा है अभी इसका आकलन नहीं किया गया है.

दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग

इमेज स्रोत, CITY OF CAPE TOWN

दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग

इमेज स्रोत, REUTERS/Sumaya Hisham

जेपी स्मिथ ने कहा कि इमारत में आग लगने की सूरत में चेतावनी देने के लिए फ़ायर अलार्म लगाए गए हैं लेकिन अलार्म ने आग की चेतावनी नहीं दी.

उन्होंने कहा, "जहां आग लगी है वहां बारह फायरफाइटिंग उपकरण लगे हुए हैं. अभी लगभग 60 अग्निशमन कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. कर्मचारियों ने बताया कि अलार्म सिस्टम के बजने से पहले आग लग गई थी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. ऐसा लगता है कि अलार्म सिस्टम ने देर से काम करना शुरू किया था."

उन्होंने कहा, "अधिकारियों को इमारत में बड़ी-बड़ी दरारें नज़र आई हैं जो चिंता का विषय है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है.

बताया जा रहा है कि फिलहाल छुट्टियां थीं और संसद का सत्र नहीं चल रहा था.

दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग

इमेज स्रोत, REUTERS/Mike Hutchings

केप टाउन से बीबीसी संवाददाता नोमसा मासेको ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि आग इमारत की तीसरी मंज़िल से लगनी शुरू हुई और जल्दी ही इसने नेशनल असेंबली की इमारत को अपनी चपेट में ले लिया.

वो कहती हैं कि अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि आग कैसे शुरू हुई.

आग बुझाने के काम में लगे कर्मचारियों का कहना है कि इमारत में लकड़ी की फर्श है और कारपेट बिछे हुए हैं जिस कारण आग को बुझाने में कुछ और घंटों का वक्त लगेगा.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग

इमेज स्रोत, ROWAN SPAZZOLI/REUTERS

केप टाउन के अधिकारियों ने पहले बताया था कि आग संसद भवन की छत और नेशनल असेंबली की इमारत में लगी है.

दक्षिण अफ्रीका का संसद भवन तीन हिस्सों में बना है- सबसे पुराना हिस्सा 1884 में बनाया गया था. बाद में 1920 के दशक में और 1980 के दशक में दो नए हिस्से बनाए गए थे. नेशनल असेंबली इस नए बनाए गए हिस्से में है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)