सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इमरान ख़ान पर तंज़, विदेश मंत्रालय ने कहा अकाउंट हुआ हैक

सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट काफ़ी चर्चा में है. यह ट्वीट 11:26 बजे किया गया है. हालांकि यह अब डिलीट किया जा चुका है.

इस ट्वीट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को टैग करते हुए लिखा गया था, ''महंगाई पहले की तुलना में सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. इमरान ख़ान आप ये कब तक उम्मीद करते हैं कि हम सरकारी अधिकारी तीन महीने से बिना वेतन के चुपचाप आपके लिए काम करते रहेंगे? हमारे बच्चे पैसे के बिना स्कूल छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. क्या यही नया पाकिस्तान है?''

इसी ट्विटर हैंडल से दूसरा ट्वीट था, ''सॉरी इमरान ख़ान लेकिन हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.'' हालांकि, अब दोनों ट्वीट डिलीट हो चुके हैं.

इस ट्वीट को लेकर इमरान ख़ान के प्रवक्ता डॉ अर्सलान ख़ालिद ने ट्वीट कर कहा है, ''पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. विदेश मंत्रालय पूरे मामले की जाँच कर रहा है.''

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट करके कहा है कि 'सर्बिया में पाकिस्तान दूतावास के ट्विटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गए हैं. इन अकाउंट्स पर जो भी संदेश पोस्ट किए गए हैं वो सर्बिया में पाकिस्तान दूतावास के नहीं हैं.'

सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया गया था, उसमें एक वीडियो भी था. इस वीडियो में इमरान ख़ान की पुरानी टिप्पणी 'आपने घबराना नहीं' का मज़ाक उड़ाया गया था. आपने घबराना नहीं के साथ एक गाना और म्यूज़िक था. इस गाने के बोल हैं- "आटा महंगा हो जाए तो आपने खाना नहीं, दवाई सवाई छोड़ो इलाज ना करो, बच्चों की पढ़ाई रहने दो फीसें ना भरो, आपने घबराना नहीं. बेड़ा गर्क हो जाए, आपने पछताना नहीं.''

पाकिस्तान में लगातार बढ़ती महंगाई

पाकिस्तान में महंगाई लगातार बढ़ रही है और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लोग इमरान ख़ान की सरकार को आड़े हाथों लेते रहते हैं.

इसी हफ़्ते पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने डेटा जारी किया था. इस डेटा के अनुसार, पिछले 20 महीनों में महंगाई दर सबसे ज़्यादा 11.5 फ़ीसदी हो गई है. अक्टूबर में तेल की क़ीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि की गई थी. पाकिस्तानी मुद्रा रुपया भी डॉलर की तुलना में लगातार कमज़ोर हो रहा है. इससे भी महंगाई और बढ़ी है.

पिछले महीने ही पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर ने बढ़ती महंगाई की वजह से पाकिस्तान के लोगों को 'चाय में कम चीनी डालने और रोटी कम खाने' की सलाह दी थी.

वह पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने महंगाई पर होने वाली बहस पर टिप्पणी करते हुए कहा था, "अगर मैं चाय में चीनी के सौ दाने डालता हूँ और नौ दाने कम डाल दूं, तो क्या वह कम मीठी हो जाएगी."

उन्होंने कहा था, "क्या हम अपने देश के लिए, अपनी आत्मनिर्भरता के लिए इतनी सी क़ुर्बानी भी नहीं दे सकते? अगर मैं रोटी के सौ निवाले खाता हूँ तो उसमें नौ निवाले कम नहीं कर सकता हूँ?''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)