चीन की 'गायब' टेनिस स्टार के 'ईमेल' पर उठ रहे सवाल

पेंग शुआई

इमेज स्रोत, Getty Images

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के प्रमुख ने चीनी मीडिया की ओर से जारी उस ईमेल पर संदेह जताया है जिसे टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई का बताया जा रहा है.

डब्ल्यूटीए के अध्यक्ष स्टीव साइमन ने एक बयान में कहा है कि उन्हें इस पर "विश्वास करना मुश्किल" है कि ईमेल पेंग या उनकी ओर से लिखा गया.

चीन की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में शामिल शुआई ने एक शीर्ष चीनी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, तब से वह गायब और वह कहां है इसका उनक कोई पता नहीं है.

ये इमेल बुधवार को सामने आया.

चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीजीटीएन ने कथित तौर पर पेंग का लिखा ये इमेल जारी किया. इमेल के ज़रिए लिखी गई इस चिट्ठी में दावा किया जा रहा है कि पेंग शुआई लापता या असुरक्षित नहीं थी, इसमें कहा गया है- "मैं अभी घर पर आराम कर रही हूं और सब कुछ ठीक है."

इमेल में ये भी कहा गया है कि उनकी ओर से अधिकारी पर लगाया गया यौन उत्पीड़न का आरोप झूठा था.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस ईमेल की प्रामाणिकता पर संदेह जताया है. लोग इसलिए भी सीजीटीएन की ओर से जारी इस चिट्ठी पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि ईमेल के स्क्रीनशॉट में एक टाइपिंग कर्सर नज़र आ रहा है.

पेंग टेनिस डबल्स की श्रेणी में नंबर वन रैंकिंग की खिलाड़ी रह चुकी है. उन्होंने नवंबर की शुरुआत में चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक पोस्ट के ज़रिए पर पूर्व वाइस प्रीमियर झांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और उसे बाद से वह कहीं नज़र नहीं आई हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया था कि उन्हें झांग के साथ यौन संबंधों के लिए "मजबूर" किया गया. झांग गाओली साल 2013 से 2018 के चीन के वाइस प्रीमियर थे और शी जिनपिंग के करीबी सहयोगियों में से एक थे.

इस पोस्ट को बाद में सोशल मीडिया से हटा लिया गया था. इसके बाद से पेंग को सार्वजनिक रूप से कहीं देखा या सुना नहीं गया है.

छोड़िए YouTube पोस्ट
चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

विश्व टेनिस असोसिएशन और टेनिस की दुनिया के प्रमुख लोगों ने इसके बाद ज़ोर-शोर से पेंग के लिए आवाज उठाई.

इस हफ्ते की शुरुआत में, दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह ठीक होंगी, जबकि नाओमी ओसाका ने पेंग के 'नज़र ना आने' को लेकर चिंता जताई थी.

बुधवार को सामने आए ईमेल का जवाब देते हुए, डब्ल्यूटीए के अध्यक्ष स्टीव साइमन ने कहा कि ये ईमेल "पेंग की सुरक्षा को लेकर मेरी चिंताओं को बढ़ा रहा है."

चीन की टेनिस स्टार पेंग

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने कहा, '' पेंग सुरक्षित हैं इसे लेकर डब्ल्यूटीए और बाकी दुनिया विश्वसनीय प्रमाण चाहते हैं.''

साइमन ने ये भी दोहराया कि पेंग शुआई के यौन उत्पीड़न के आरोपों की "पूर्ण पारदर्शिता और बिना सेंसरशिप के" जांच होनी चाहिए.

वह कहते हैं, ''महिलाओं की आवाज़ों को सुनने और उसका सम्मान करने की ज़रूरत है, उन्हें सेंसर या निर्देशित करने की ज़रूरत नहीं है.''

35 साल की पेंग चीनी में टेनिस की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने 2013 में विंबलडन में दो ग्रैंड स्लैम और 2014 का फ्रेंच ओपन जीता है. दोनों ही ग्लैंडस्लैम में वे ताइवान की हसीह सु-वेई के साथ खेलीं.

उनका आरोप चीन में #MeToo आंदोलन की सबसे बड़ी घटना बनी.

पेंग

इमेज स्रोत, Getty Images

'एथलीट का इस तरह नज़र ना आना आम नहीं'

बीबीसी के शंघाई संवाददाता रॉबिन ब्रैंट कहते हैं कि इतने समय से वह सार्वजनिक रूप से ना ही कहीं देखी गई हैं, ना ही सुनी गई हैं और अब एक ईमेल सामने आता है.

कथित तौर पर पेंग के टाइप किए गए ईमेल में वह कह रही हैं कि 'सब कुछ ठीक था' और वह 'घर पर आराम कर रही है', इस भाषा में गंभीरता नज़र नहीं आती.

सरकारी टीवी नेटवर्क सीजीटीएन ने ईमेल का एक स्क्रीनशॉट जारी किया है, जिसमें एक कर्सर मंडराता दिख रहा है इसे देख कर सभी ने इसकी प्रामाणिकता पर संदेह जताया है.

किसी अन्य स्थानीय मीडिया ने इसे प्रसारित नहीं किया है.

चीन में प्रमुख लोग गायब हो जाते हैं, कभी-कभी यह अरबपति व्यवसायी होते हैं लेकिन एथलीट का लंबे समय तक नज़र ना आना सामान्य नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)