इंग्लैंड में एक शख़्स का घर ही 'चोरी' हो गया

- Author, शरी वाल
- पदनाम, संवाददाता, यू एंड योर्स
ब्रिटेन में एक शख़्स तब हैरान रह गया जब उसने लौटकर देखा कि उसका घर पूरी तरह से ख़ाली है और बिना उसकी जानकारी के बेच दिया गया है.
मालिक रेवरेंड माइक हॉल को जब इस बारे में उनके पड़ोसियों ने बताया तो वो भागे-भागे लुटन शहर में अपने घर लौटे. यहां उन्होंने देखा कि घर पर काम चल रहा है और वहाँ मौजूद एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि ये घर अब उसका है, वो इस मकान का मालिक है.
बीबीसी ने इस मामले की तहक़ीक़ात की और पाया कि ये मामला पहचान की चोरी का है. माइक हॉल की पहचान चुराकर उनका घर बेच दिया गया और बैंक से रक़म भी उड़ा ली गई.
पुलिस ने शुरू में उनसे कहा था कि ये धोखाधड़ी का मामला नहीं है, मगर अब वो इसकी जाँच कर रहे हैं.
इस मकान के मालिक माइक हॉल वहाँ नहीं रहते, वो काम के लिए नॉर्थ वेल्स में रहते हैं. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को उनके पड़ोसियों ने उन्हें फ़ोन करके बताया कि उनके घर में कोई है और बत्तियाँ जली हुई हैं.
वो अगले ही दिन भागे-भागे वहाँ पहुँचे.
उन्होंने बीबीसी रेडियो 4 के एक कार्यक्रम 'यू एंड योर्स' में कहा, ''मैंने दरवाज़ा खोलने की कोशिश की, पर वो नहीं खुला. फिर एक व्यक्ति ने दरवाज़ा खोला. मैंने उसे धक्का दिया और भीतर गया, मुझे कुछ पता नहीं था कि वो वहाँ क्या कर रहा है. भीतर की हालत देख मैं हैरान रह गया, फ़र्नीचर, कारपेट, पर्दे - कुछ भी नहीं था.''
उस व्यक्ति ने उनसे कहा कि वो बिल्डर है और काम कर रहा है, जिस पर माइक हॉल ने कहा, मैंने ये घर नहीं बेचा. ये मेरा घर है.
फिर उन्होंने पुलिस को फ़ोन लगाया. मगर बिल्डर वहाँ से निकला और नए मकान मालिक के पिता को लेकर आ गया जिन्होंने बताया कि ये घर उन्होंने जुलाई में ख़रीदा था और ये अब उनका घर है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
पुलिस की प्रतिक्रिया
माइक हॉल ने कहा, "इसके बाद हमने रजिस्ट्री के ऑनलाइन रिकॉर्ड खोजे, और पाया कि वहाँ 4 अगस्त को सच में किसी और का नाम दर्ज है."
"पुलिस ने उसके बाद कहा, हम अब कुछ नहीं कर सकते, ये तो क़ानूनी मामला है, आपको जाना होगा और अपने वक़ीलों से बात करनी होगी."
"मेरे लिए और भी बड़ा झटका था - एक तो मैं पहले ही से अपने घर का हाल देख सदमे में था - उस पर से पुलिस का ये कहना कि ये आपराधिक मामला नहीं है, ये सुन मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. "
बीबीसी ने इसके बाद माइक हॉल का संपर्क स्थानीय बेडफ़ोर्डशायर की पुलिस से कराया, जिन्होंने अब जाँच शुरू कर दी है.
पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.
'यू एंड योर्स' ने वो ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कर लिया है जिसके ज़रिए माइक हॉल की पहचान चुराई गई. साथ ही उनके बैंक एकाउंट का भी ब्यौरा हासिल किया है जिसमें घर बेचने के पैसे जमा हुए, और घर को चोरी करने से संबंधित फ़ोन रिकॉर्डिंग भी हासिल कर ली है.

इमेज स्रोत, Getty Images
एक करोड़ 31 लाख रुपये में बिका घर
131,000 पाउंड यानी लगभग एक करोड़ 31 लाख रुपये में बिका घर, क़ानूनी तौर पर अब नए मालिक का घर है.
घर की बिक्री से जुड़े वकीलों का कहना है कि ये पुलिस जाँच का विषय है इसलिए वो इस पर अभी कुछ नहीं बोल सकते.
एक लॉ फ़र्म ने कहा, "हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे और अपने पेशेवर दायित्व को पूरा करेंगे." बीबीसी ने इस फ़र्म का नाम नहीं प्रकट करने का फ़ैसला किया है.
ब्रिटेन में मकानों की ख़रीद-बिक्री को रजिस्टर करने वाली संस्था लैंड रजिस्ट्री ने पिछले वर्ष धोखाधड़ी के मामलों में 35 लाख पाउंड का मुआवज़ा दिया था.
लैंड रजिस्ट्री ने कहा, "हम पेशेवर लोगों, जैसे वकीलों के साथ काम करते हैं और उन पर तथा उन जाँचों पर भरोसा करते हैं जिनसे फ़र्ज़ी मकान मालिक बनने की कोशिशों को पकड़ा जाता है."
"लेकिन हमारे प्रयासों के बाद भी, हर वर्ष कुछ ना कुछ धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए जाते हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













