सेक्स उद्योग स्पेन में ख़त्म हो जाएगा?

इमेज स्रोत, Getty Images
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने रविवार को वादा किया कि वो देश में सेक्स वर्क को आपराधिक बनाएंगे.
वेलेंसिया में सोशलिस्ट पार्टी के तीन दिवसीय कांग्रेस के अंतिम दिन अपने समर्थकों के सामने कहा कि वो महिलाओं को 'ग़ुलाम बनाने वाली' प्रथा को समाप्त करेंगे.
साल 1995 में स्पेन में सेक्स वर्क को ग़ैर-आपराधिक बना दिया गया था और 2016 में संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया था कि देश का सेक्स उद्योग 4.2 अरब डॉलर का है.
दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा सेक्स वर्क का केंद्र
2009 के सर्वे में पाया गया कि हर 3 में से 1 स्पेनिश पुरुष पैसे देकर सेक्स करता है.
हालांकि, 2009 में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी जिसमें इसका अनुमान 39% से भी अधिक लगाया गया था. 2011 में संयुक्त राष्ट्र के शोध में कहा गया था कि थाईलैंड और प्यूर्टो रिको के बाद सेक्स वर्क का तीसरा बड़ा केंद्र स्पेन है.
स्पेन में सेक्स वर्क को लेकर कोई नियम नहीं है और यहां तक कि अगर कोई सार्वजनिक जगह पर पैसे देकर सेक्स नहीं करता है तो उसके लिए भी कोई सज़ा नहीं है.
लेकिन सेक्स वर्कर और उसके क्लाइंट के बीच दलाली करना या गठजोड़ कराना एक अवैध काम है.
सेक्स वर्क को ग़ैर-आपराधिक बनाए जाने के बाद स्पेन में यह तेज़ी से बढ़ा है और एक अनुमान के मुताबिक़ देश में इस समय 3 लाख के क़रीब महिला सेक्स वर्कर हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
स्पेन के प्रधानमंत्री क्या चाहते हैं?
साल 2019 में प्रधानमंत्री सांचेज़ की पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि वह सेक्स वर्क को ग़ैर-क़ानूनी बनाएगी. इसको महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के तौर पर देखा गया था.
घोषणा पत्र में कहा गया था कि सेक्स वर्क 'ग़रीबी के दौरान किसी महिला का सबसे क्रूर पहलू होता है और महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के सबसे बुरे रूपों में से यह एक है.'
हालांकि चुनाव के दो साल के बाद भी इस पर कोई क़ानून अभी तक पेश नहीं किया गया है.
स्पेन की वर्तमान प्रणाली के समर्थक कहते हैं कि इस क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं को उसने बहुत से लाभ दिए हैं और उनकी ज़िंदगी को सुरक्षित बनाया है.
लेकिन हाल के सालों में सेक्स वर्क के लिए महिलाओं की तस्करी को लेकर काफ़ी चिंताएं पैदा हुई हैं.
साल 2017 में स्पेनिश पुलिस ने तस्करी के ख़िलाफ़ मारे गए छापों में 13,000 महिलाओं की पहचान की थी जिनमें से कम से कम 80% का यह कहना था कि उनकी इच्छा के विरुद्ध तीसरी पार्टी उनका शोषण कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















