ISI ने दुनिया के 42 देशों की एजेंसियों को काबुल में शिकस्त दी: पाकिस्तानी गृहमंत्री- पाकिस्तानी उर्दू प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images
- Author, इक़बाल अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख़ रशीद अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने अफ़ग़ानिस्तान में 42 देशों की एजेंसियों को शिकस्त दी है.
अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार गृह मंत्री ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी सेना एक महान संस्था है.
उन्होंने कहा कि सेना अपने तरीक़े से काम करती है और अगले सात दिनों में आईएसआई के नए प्रमुख की घोषणा कर दी जाएगी.
शेख़ रशीद अहमद का कहना था, "प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से तफ़्सीली बातचीत हुई है और मेरी जानकारी के अनुसार तमाम मामलात तय किए जा चुके हैं. अगले शुक्रवार तक सब कुछ ठीक हो जाएगा."
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा कि अगला आईएसआई प्रमुख कौन होगा, इसका फ़ैसला इमरान ख़ान करेंगे, यह उनका काम नहीं है लेकिन इमरान ख़ान जो भी फ़ैसला करेंगे वो उनके साथ खड़े हैं.
उनका कहना था, "आईएसआई प्रमुख के मामले में इमरान ख़ान ने संसदीय समिति को विश्वास में लिया है. उन्होंने देश और पार्टी दोनों को विश्वास में लिया है."
दरअसल, आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा के बीच मतभेद की ख़बरें हैं.
इसकी शुरुआत तब हुई जब कुछ दिनों पहले सेना के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि लेफ़्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को आईएसआई का नया प्रमुख बनाया गया है और मौजूदा आईएसआई प्रमुख जनरल फ़ैज़ हमीद को हटाकर उन्हें पेशावर का कोर कमांडर नियुक्त कर दिया गया है.
सेना ने बयान तो जारी कर दिया लेकिन सरकार ने इन नियुक्तियों के लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की. उसके कुछ दिनों बाद इमरान ख़ान के राजनीतिक मामलों के विशेष सहायक आमिर डोगर ने एक बयान दे दिया कि इमरान ख़ान चाहते हैं कि जनरल फ़ैज़ हमीद कुछ और महीनों तक आईएसआई प्रमुख बने रहें.

इमेज स्रोत, ISPTR
आमिर डोगर के इस बयान से साफ़ हो गया कि आईएसआई के प्रमुख की तैनाती को लेकर सरकार और सेना में मतभेद हैं. हालांकि, सूचना एंव प्रसारण मंत्री फ़व्वाद चौधरी ने बयान देकर इस बात पर ज़ोर दिया कि सरकार और सेना में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है.
अब सबको इस बात का इंतज़ार है कि क्या जरनल फ़ैज़ हमीद आईएसआई प्रमुख बने रहेंगे या फिर कोई नया प्रमुख बनाया जाएगा और वो कौन होगा. लेकिन फ़िलहाल उसके लिए एक हफ़्ते तक इंतज़ार करना होगा.

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा
तालिबान लड़कियों को सेकंडरी स्कूल जाने की इजाज़त देने की जल्द घोषणा करेंगे: यूनीसेफ़
संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनीसेफ़ ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में लड़कियों को सेकंडरी स्कूल जाने की इजाज़त के बारे में तालिबान जल्द ही कोई घोषणा करेंगे.
अख़बार डॉन के अनुसार यूनीसेफ़ के डिप्टी एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर उमर आब्दी ने पिछले सप्ताह अफ़ग़ानिस्तान का दौरा किया था और शुक्रवार को यूनीसेफ़ मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इसकी जानकारी दी.
उमर आब्दी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के पाँच प्रांतों में लड़कियों को सेकंडरी स्कूल जाने की इजाज़त दे दी गई है.
उमर आब्दी ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के शिक्षा मंत्री ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि वो छठी से ऊपर की क्लास में लड़कियों को जाने देने के बारे में एक फ़्रेमवर्क तैयार कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले एक या दो महीने में यह काम पूरा हो जाएगा.
उमर आब्दी ने कहा कि पिछले 27 दिनों से अफ़ग़ानिस्तान की लाखों लड़कियां सेकंडरी स्कूल नहीं जा रही हैं. आब्दी ने कहा कि वो तालिबान अधिकारियों के सामने इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि इस मामले में जितनी देर होगी उन लड़कियों की पढ़ाई का उतना ही नुक़सान होगा.
उन्होंने बताया कि जब 2001 में अमेरिकी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सत्ता समाप्त कर दी थी उस समय अफ़ग़ानिस्तान में केवल 10 लाख बच्चे ही स्कूल जाया करते थे. लेकिन पिछले 20 सालों में स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो गई है और इस दौरान स्कूलों की संख्या भी तीन गुना बढ़कर क़रीब 18 हज़ार हो गई है. लेकिन अभी भी अफ़ग़ानिस्तान में 26 लाख लड़कियों समेत कुल 42 लाख बच्चे स्कूलों से बाहर हैं.

इमेज स्रोत, EPA
क़ंधार: मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले की आईएस ने लीज़िम्मेदारी
अख़बार नवा-ए-वक़्त के अनुसार ख़ुद को इस्लामिक स्टेट (आईएस) कहने वाले चरमपंथी संगठन ने अफ़ग़ानिस्तान के क़ंधार में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के दौरान एक शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
इस हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे.
एक विदेशी मीडिया के अनुसार आईएस ने अपने टेलीग्राम चैनल पर जारी एक बयान में कहा है कि आईएस के दो आत्मघाती हमलावरों ने क़ंधार में मस्जिदों में अलग-अलग हमले किए.
रिपोर्ट के अनुसार क़ंधार में आईएस का यह पहला हमला है और जब से तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में दोबारा सत्ता हासिल की है उसके बाद से आईएस का यह चौथा हमला है.
अख़बार ने एक ब्रितानी संस्था के हवाले से कहा है कि यह हमला तालिबान के लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि तालिबान पूरे अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़े का दावा करते हैं और अगर वो क़ंधार को आईएस से सुरक्षित नहीं रख सकते तो पूरे अफ़ग़ानिस्तान को कैसे सुरक्षित रखेंगे. हालांकि तालिबान के प्रवक्ता ज़बीह उल्लाह ने ट्वीट कर कहा है कि इस हमले के ज़िम्मेदार लोगों को गिरफ़्तार कर उन्हें सज़ा दी जाएगी.

इमेज स्रोत, SANIA MIRZA FACEBOOK PAGE
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान 'ग़ायब' रहेंगी सानिया मिर्ज़ा
भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्ज़ा ने टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दिन 'ग़ायब' रहने का फ़ैसला किया है.
संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 23 अक्टूबर से पुरुष टी 20 वर्ल्ड कप मुक़ाबला शुरू हो रहा है और 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.
अख़बार जंग के अनुसार सानिया मिर्ज़ा ने इस्टाग्राम पर लिखा कि वो भारत-पाक के मैच के दिन सोशल मीडिया से ग़ायब हो रही हैं.
उन्होंने अलविदा का कैप्शन भी लिखा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















