हीरे-पन्ने से बने मुगलकालीन बेशक़ीमती चश्मे लंदन में होंगे नीलाम

पन्ने से बना चश्मा

इमेज स्रोत, SOTHEBY'S

दुर्लभ हीरे और पन्ने से बने दो मुगलकालीन चश्मों की नीलामी इस महीने 27 की तारीख़ को लंदन में होगी.

हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं चल पाया है कि ये दोनों किस शासक के ख़ज़ाने से मिले हैं.

नीलामी कराने वाले सदबीज़ ऑक्शन हाउस के मुताबिक़ हीरे और पन्ना के इन चश्मों में साल 1890 के आसपास ख़ास फ़्रेम लगाए गए थे.

ऑक्शन हाउस के मुताबिक़ दोनों चश्मों को लगभग 2-3.4 मिलियन डॉलर (15-30 करोड़ रुपये) में नीलाम किया जाएगा.

नीलामी से पहले हॉन्ग कॉन्ग और लंदन में पहली बार इनकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

हीरे से बना चश्मा

इमेज स्रोत, SOTHEBY'S

इमेज कैप्शन, हीरा जड़ा फ़्रेम

असााधारण शुद्धता और गुणवत्ता वाले रत्न

ऑक्शन हाउस सदबीज़ के अध्यक्ष (मध्य पूर्व और भारत) एडवर्ड गिब्स ने कहा, "ये असाधारण चश्मे उत्सुकता के अनगिनत धागों को पिरोते हैं. जैसे-किस रहस्यमयी तकनीक से इन्हें काटकर इस आकार में लाया गया और किस उत्साही कलाकार ने ऐसे चश्मे बनाने के फ़ैशन के बारे में सोचा, जैसा पहले कभी देखा नहीं गया."

यह स्पष्ट नहीं है कि ये चश्मे किसने बनवाए, लेकिन संभव है कि इनका ताल्लुक मुग़ल शासकों से हो.

मुगल शासकों ने भारतीय उप महाद्वीप में कई सौ साल तक तक शासन किया था.

मुगल काल को उसकी समृद्ध कलाकारी और निर्माण शैली के लिए जाना जाता है.

वीडियो कैप्शन, कोहिनूर हीरे के खूनी इतिहास की कहानी Vivechna

सदबीज़ के एक बयान के अनुसार एक हीरे और एक पन्ने को तराश कर इन चश्मों में लगाया गया है.

बयान में कहा गया है कि इन रत्नों की गुणवत्ता और शुद्धता असाधारण है और इसमें कोई शक़ नहीं है कि इस आकार के रत्नों को बादशाह के लिए ही रखा गया होगा.

माना जा रहा है कि चश्मे का हीरा कर्नाटक में गोलकुंडा की खान से आया होगा. वहीं, बूँदों के आकार वाले चश्मे का पन्ना कोलंबिया से आया माना जा रहा है.

ऑक्शन हाउस के मुताबिक़, "इन साधारण लेंसों से नज़र में सुधार तो बमुश्किल ही होता होगा, लेकिन इनका सम्बन्ध आध्यात्म से भी मालूम पड़ता है. हीरे को सब कुछ प्रकाशित करने वाला और पन्ने को बुरी नज़र से बचाने वाला माना जाता है."

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)