अमेरिका: टेक्सस के विवादित गर्भपात क़ानून पर लगी रोक

इमेज स्रोत, Reuters
टेक्सस के विवादास्पद नए गर्भपात क़ानून पर एक फ़ेडरल जज ने अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. यह क़ानून गर्भपात के ख़िलाफ़ था.
डिस्ट्रिक्ट जज रॉबर्ट पिटमैन ने बाइडन प्रशासन के उस अनुरोध को मंज़ूरी दी है जिसमें कहा गया कि जब तक इस क़ानून की वैधता को चुनौती दी जा रही है, तब तक इसके लागू होने पर रोक लगाई जाए.
इस क़ानून को टेक्सस में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने पारित किया था.
व्हाइट हाउस ने जज के इस फ़ैसले को महिलाओं के संवैधानिक अधिकार की दिशा में 'एक महत्वपूर्ण क़दम' बताया है.
ऑस्टिन के जज पिटमैन ने इस क़ानून पर 113 पन्ने की राय दी है और कहा है कि एक सितंबर से इस क़ानून के प्रभावी होने के बाद से ही महिलाओं को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से अपनी ज़िंदगी के फ़ैसले ख़ुद लेने से रोका जा रहा है जो कि उनका संवैधानिक अधिकार है.''
''हो सकता है कि अन्य कोर्ट इसे नज़रअंदाज़ करें, लेकिन ये कोर्ट अब एक दिन भी महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रखेगा.'
टेक्सस के लिए झटका
क़ानून लागू होने के बाद से टेक्सस के लिए यह पहला क़ानूनी झटका है और उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य के अधिकारी जज पिटमैन के फ़ैसले को ऊंची अदालत में चुनौती देंगे.
रूढ़िवादी-बहुमत वाले सुप्रीम कोर्ट की ओर से टेक्सस को गर्भपात क़ानून बनाने से रोकने के लिए मना करने के बाद बाइडन प्रशासन ने क़ानूनी क़दम उठाया था.
न्याय विभाग ने क़ानूनी कार्रवाई करते हुए आपातकालीन प्रस्ताव दायर किया और क़ानून पर तब तक रोक लगाने की मांग की जब तक इसकी क़ानूनी वैधता साबित नहीं हो जाती.

इमेज स्रोत, Getty Images
डेमोक्रेट राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस क़ानून को महिलाओं के अधिकारों पर 'अभूतपूर्व हमला' बताया था. लेकिन टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इसका समर्थन करते हुए कहा था कि ''सबसे बड़ी आज़ादी ज़िंदगी होती है.''
'हार्ट बीट एक्ट' भ्रूण में धड़कन आ जाने के बाद गर्भपात पर रोक लगाता है, जिसे गर्भपात विरोधी कैपेंन चलाने वाले लोग 'भ्रूण की धड़कन' कहते हैं.
लेकिन मेडिकल अधिकारियों का कहना है कि ये गुमराह करने वाली बात है. क़ानून कहता है छह सप्ताह के बाद गर्भपात नहीं कराया जा सकेगा, लेकिन इस वक़्त तक कई महिलाओं को यही नहीं पता चल पाता कि वे प्रेग्नेंट हैं.
क़ानून टेक्सस और इससे बाहर रहने वालों को ये अधिकार देता है कि वह उस डॉक्टर पर मुक़दमा चला सकते हैं, जिसने गर्भपात किया हो. हालांकि उस महिला पर मुक़दमा नहीं चलाया जा सकता जिसने गर्भपात कराया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राज्य के नए गर्भपात क़ानून को तोड़ने वाले एक डॉक्टर पर पहले ही मुक़दमा चलाया जा चुका है.
अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखे एक लेख में डॉक्टर एलन ब्रैड ने कहा, ''मैंने ये किया क्योंकि मेरा कर्तव्य था कि मैं मरीज़ की देखभाल करूं, जैसा कि मैं सभी मरीज़ों के लिए करता हूँ और क्योंकि उसे यह देखभाल पाने का मौलिक अधिकार है.''
"मैं पूरी तरह से समझ गया था कि इसके क़ानूनी परिणाम हो सकते हैं - लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि टेक्सस इस असंवैधानिक क़ानून के ख़िलाफ़ अपने हिस्से का विरोध दर्ज कराए.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














