जापान: दुनिया की सबसे बुजुर्ग जुड़वां बहनों से मिलना चाहेंगे आप

जापान की दो बहनें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक दुनिया की सबसे बुजुर्ग जुडवां बहनें हैं. इनकी उम्र 107 साल और 300 दिन से ज़्यादा है.

ये दोनों आइडेंटिकल ट्विंस हैं यानी एक जैसी दिखती हैं.

उमेनो सुमियामा और कॉमे कोदामा ने जापान की ही एक सी दिखने वाली जुड़वां बहनों किन नरिता और जिन कैनी का करीब 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.

उमेनो और कॉमे का जन्म 5 नवंबर 1913 को हुआ था. ये बताया गया है कि ये दोनों बहनें समाज में घुलने-मिलने वाली रही हैं.

सोमवार को हुआ एलान

इनके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की जानकारी सोमवार को दी गई. जापान में सोमवार (20 सितंबर) को बुजुर्गों के प्रति सम्मान जताने के लिए 'एज्ड डे' मनाया जा रहा था. इन दिन देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है.

ये दोनों बहनें जापान में ही अलग-अलग जगहों पर केयर होम में रहती हैं. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आधिकारिक प्रमाणपत्र उनके पास पहुंचाए गए जो केयर होम स्टॉफ ने उन्हें सौंपे.

गिनीज़ की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि एक सितंबर को इन दोनों बहनों के रिकॉर्ड को मान्यता दी गई.

एक सी दिखने वाली जुड़वां बहनों का रिकॉर्ड पहले जिन किन और जिन के नाम था, उनकी उम्र 107 साल और 175 दिन दर्ज की गई थी. जनवरी 2000 में मौत के समय ये किन की उम्र थी. जिन की मौत अगले साल हुई. तब वो 108 वर्ष की थीं.

उमेनो और कॉमे के परिजन ने बताया कि दोनों बहनों से इस उम्र तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाने को लेकर मज़ाक किया.

उमेनो के चार बच्चे हैं जबकि कॉमे के तीन बच्चे हैं.

लोगों के ज़्यादा वक़्त जीने के लिहाज़ से जापान दुनिया में पहले नंबर पर है. यहां बुजुर्गों को सम्मान दिया जाता है.

गिनीज़ के मुताबिक दुनिया की सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति का रिकॉर्ड जापान की 118 साल की कने तनाका के नाम है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)