तस्वीरों में: अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान-पाकिस्तान के ख़िलाफ़ महिलाओं का मोर्चा

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल की सड़कों पर मंगलवार को एक हज़ार से ज़्यादा प्रदर्शनकारी उतरे और तालिबान और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद की. तालिबान ने बीते महीने 15 अगस्त को काबुल पर कब्ज़ा कर लिया था.

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सोमवार को पंजशीर पर कब्ज़े का दावा किया.

पंजशीर अफ़ग़ानिस्तान वो इलाका है जहां से विरोधी तालिबान को चुनौती दे रहे थे. हालांकि नेशनल रसिस्टेंस फ्रंट ने तालिबान के दावे को ख़ारिज किया. काबुल की सड़कों पर मंगलवार को उतरे प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मोर्चा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खोला. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पाकिस्तान तालिबान की मदद कर रहा है.

बीबीसी पाकिस्तान की वायुसेना ने पर पंजशीर में बम बरसाने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि, तालिबान पाकिस्तान की ओर से मदद दिए जाने के आरोपों से इनकार करते रहे हैं. अफ़ग़ानिस्तान और काबुल में लगातार बदलते घटनाक्रम की कहानी तस्वीरों में

बदलता अफ़ग़ानिस्तान

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)