तस्वीरों में: अमेरिका में कहीं आग तो कहीं बाढ़ की मार

समुद्री तूफ़ान इडा के चलते अमेरिका के पूर्वोत्तर तट पर भारी बारिश और तूफ़ान से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इससे न्यूयॉर्क,न्यूजर्सी, पेंसिलवेनिया जैसे शहर और इसके आसपास के इलाकों का सामान्य जनजीवन ठप हो गया है. इडा तूफ़ान पिछले सप्ताह अमेरिका के दक्षिणी राज्य लुइज़ियाना में आया था, जहाँ उसने भारी तबाही मचाई थी. इस प्राकृतिक आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देखिए इन्हीं आपदाओं की कहनानियों को समेटती यह फोटो स्टोरी:

यह तूफ़ान चौथी श्रेणी का चक्रवाती तूफ़ान है. इसका मतलब हुआ कि इससे इमारतों, घरों और बिजली की लाइनों को गंभीर नुक़सान होगा और यही हुआ भी.

कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी आग की हैरान करने वाली तस्वीरें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)