इमरान ख़ान कनाडा में पाकिस्तानी परिवार की हत्या पर बोले, बढ़ रहा है इस्लामोफ़ोबिया

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान सरकार ने कनाडा में पाकिस्तानी मूल के एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या पर सख़्त प्रतिक्रिया करते हुए इसे एक चरमपंथी घटना बताया है और कहा है कि इस घटना से पता चलता है कि पश्चिमी देशों में इस्लामोफ़ोबिया यानी इस्लाम को लेकर भय या नफ़रत का माहौल बढ़ता जा रहा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि "कनाडा के ओंटारियो प्रांत में पाकिस्तानी मूल के एक मुस्लिम परिवार की हत्या की घटना से आहत हूँ."
"इस आतंकी घटना से पश्चिमी देशों में बढ़ते इस्लामोफ़ोबिया का पता चलता है जिसके (इस्लामोफ़ोबिया) ख़िलाफ़ पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर लड़ने की ज़रूरत है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तानी मूल के एक कनाडाई परिवार की तीन पीढ़ियों की सिर्फ़ इसलिए निर्मम हत्या कर दी गई कि वो मुसलमान थे."
"यह एक जघन्य घटना है जिसकी जड़ें इस्लामोफ़ोबिया और नफ़रत से जुड़ी हुई हैं. हम पीड़ित परिवार से पूरी सहानुभूति रखते हैं और यह प्रार्थना करते हैं कि इस परिवार का एकमात्र जीवित सदस्य - नौ साल का एक बच्चा - जल्द ही इस घटना से उबर पाये."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कनाडा पुलिस ने बताया है कि एक 'पूर्व नियोजित' वाहन हमले में एक मुस्लिम परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. ये कथित हमला ओंटारियो प्रांत की सिटी ऑफ़ लंदन में हुआ.
रविवार को इस परिवार के चार लोग अपने घर के बाहर टहल रहे थे जब 20 साल के एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें अपनी ट्रक से रौंद दिया.
घटना में 46 वर्षीय फ़िज़ियोथेरेपिस्ट, उनकी पत्नी और पीचडी छात्रा (44), नवीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी (15) और उसकी 74 वर्षीया दादी की मौत हो गई.
परिवार का सिर्फ़ एक, 9 वर्षीय लड़का जीवित बचा जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. हालाँकि उसकी स्थिति ख़तरे से बाहर बताई गई है.
इनके परिवार की इच्छा के अनुसार, कनाडा पुलिस ने इनके नाम सार्वजनिक नहीं किये हैं.
पुलिस के मुताबिक़, 20 वर्षीय कनाडाई युवक नथानियल वेल्टमैन पर इन चार लोगों की हत्या और एक की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर इस घटना की जमकर आलोचना हो रही है. लोग लिख रहे हैं कि "ये ना कहा जाये कि इस्लामोफ़ोबिया जैसी कोई चीज़ नहीं होती और इसके परिणाम हमारे समाज में दिखाई नहीं देते."

इमेज स्रोत, Reuters
सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने इस परिवार की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ वो कई तरह के भावनात्मक संदेश लिख रहे हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्विटर पर लिखा, "मैं ओंटारियो की घटना से स्तब्ध हूँ. मैं बताना चाहता हूँ कि हम पीड़ित परिवार को जानने वालों के साथ हैं. हम उस बच्चे का साथ हैं जो इस वक़्त अस्पताल में लड़ रहा है. हम दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो."
"इस देश से मुसलमानों से मैं कहना चाहूँगा कि हम उनके साथ हैं. हमारे देश में इस्लामोफ़ोबिया के लिए कोई स्थान नहीं है. नफ़रत से भरी ऐसी घटनाओं को रोकना होगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
ट्रूडो की कैबिनेट के अधिकांश मंत्रियों ने भी इस घटना के ख़िलाफ़ खुलकर लिखा है. इनमें भारतीय मूल की कनाडाई सांसद बर्दिश छग्गर भी शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्यूबेक सिटी मस्जिद पर साल 2017 में हुए हमले के बाद यह कनाडाई मुसलमानों के ख़िलाफ़ अब तक का सबसे घातक हमला है. उस हमले में 6 लोगों की मौत हुई थी.
सोमवार को सिटी ऑफ़ लंदन के डिटेक्टिव सुप्रिटेंडेंट पॉल वेट ने एक प्रेस वार्ता में बताया, "यह माना जा रहा है कि पीड़ितों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे मुसलमान थे."
उन्होंने बताया कि पुलिस संभावित आतंकवाद की धाराएं लगाने पर विचार कर रही है और यह भी माना जा रहा है कि ये हेट क्राइम है.

इमेज स्रोत, Reuters
कौन था हमलावर?
पुलिस ने हमलावर के बारे में बताया है कि वो ओंटारियो के सिटी ऑफ़ लंदन का ही रहने वाला है. उसे घटनास्थल से क़रीब 6 किलोमीटर दूर एक शॉपिंग सेंटर से गिरफ़्तार कर लिया गया था.
हालांकि, यह अभी तक साफ़ नहीं है कि संदिग्ध व्यक्ति किसी हेट ग्रुप से जुड़ा हुआ था या नहीं.

इमेज स्रोत, Reuters
डिटेक्टिव सुप्रीटेंडेंट पॉल वेट ने बताया कि अब तक संदिग्ध और पीड़ितों के बीच पिछला कोई संबंध होने के बारे में पता नहीं चला है.
उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति ने हमले के दौरान एक वेस्ट पहना हुआ था जो एक 'बॉडी आर्मर जैसा लग रहा था.'
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार जब रात 8 बजकर 40 मिनट पर एक काला ट्रक हाइड पार्क रोड के फ़ुटपाथ पर चढ़ता दिखा, तब मौसम बिल्कुल साफ़ था और रोशनी भी थी.
एक चश्मदीद ने सीटीवी न्यूज़ को बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी की आँखें बंद कर दीं ताकि वो शवों का ना देख सके. इसके बाद घटनास्थल पर अफ़रातफ़री का माहौल हो गया और लोग वहाँ चीखने चिल्लाने लगे.
2016 की जनगणना के अनुसार, सिटी ऑफ़ लंदन टोरंटो से दक्षिण-पश्चिम में 200 किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ सामाजिक विविधता बहुत है और यह पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है.
यहाँ पर हर पाँच में से एक शख़्स कनाडा के बाहर पैदा हुआ है. इस इलाक़े का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह अरब लोग हैं जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण एशियाई लोग बताये जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















