इसराइल-ग़ज़ा हिंसा: मीडिया कार्यालयों की इमारत पर हमले के बाद अमेरिका की इसराइल को चेतावनी

इमेज स्रोत, REUTERS/Ashraf Abu Amrah
ग़ज़ा में मौजूद एक बहुमंज़िला इमारत पर इसराइली हमले के बाद अमेरिका ने इसराइल से कहा है कि वो पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
व्हाइड हाऊस की प्रवक्ता जेन साकी ने ट्वीट कर कहा, "हमने सीधे तौर पर इसराइल को कहा है कि सभी पत्रकारों और स्वतंत्र मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित करना उसकी अहम ज़िम्मेदारी है."
इससे पहले शनिवार को इसराइल के एक हवाई हमले में ग़ज़ा की एक बहुमंज़िला इमारत ज़मींदोज़ हो गई थी. इस इमारत में कई विदेशी न्यूज़ चैनलों के दफ्तर मौजूद थे.
अब तक इस हमले में हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इधर अल जज़ीरा के कार्यवाहक महानिदेशक डॉक्टर मुस्तफ़ा स्वेग ने कहा, "ग़ज़ा में मौजूद अल-जाला टावर पर हमला करना, जिसमें अल जज़ीरा और दूसरे मीडिया संस्थानों के दफ्तर थे, मानवाधिकारों का उल्लंघन है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे युद्ध अरपराध माना जाता है."
अल जज़ीरा ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसराइली सरकार के इस क़दम का मक़सद मीडिया संस्थानों को ख़ामोश करना और ग़ज़ा में जो हो रहा है उसे दुनिया के सामने न आने देना है.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वो पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को निशाना बनाने के इस बर्बर क़दम की कड़े शब्दों में आलोचना करें और इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क़दम उठाएं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार अल जज़ीरा के यरूशलम ब्यूरो के प्रमुख वलीद अल-ओमारी ने कहा, "ये स्पष्ट है कि जिन्होंने ये युद्ध छेड़ा है वो न केवल ग़ज़ा में तबाही और मौत फैलाना चाहते हैं बल्कि मीडिया को भी ख़ामोश करना चाहते हैं जो ग़ज़ा में जो कुछ हो रहा है उसकी सच्चाई देख रही है और इस पर रिपोर्ट कर रही है "

इसराइली रक्षा मंत्री बोले, वेस्ट बैंक में तनाव बढ़ाना नहीं चाहते

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइली रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने कहा है कि इसराइल वेस्ट बैंक में फ़लस्तीनियों के साथ तनाव बढ़ाना नहीं चाहता.
इसराइली डिफेन्स फोर्सेस के आला अधिकारियों से बैठक के बाद उन्होंने कहा कि, "जूडिया और समारिया में बसे फ़लस्तीनियों को वो ये संदेश देना चाहते हैं कि इसराइल इन इलाक़ों में तनाव नहीं बढ़ाना चाहता."
हालांकि उन्होंने कहा कि स्थिति बिगड़ने की सूरत में इसराइल तैयार है.
आज जहां वेस्ट बैंक है बाइबल के अनुसार कभी वहां जूडिया और समारिया नाम की जगहें थीं.
उन्होंने कहा, "हमास के कारण ग़ज़ा में रहने वालों को परेशानियों हो रही हैं. लेकिन जूडिया और समारिया में रहने वाले फ़लस्तीनी शांति से रह रहे हैं और वो यहां की स्थिर अर्थव्यवस्था का फायदा ले सकते हैं "

ऑस्ट्रिया में इसराइली झंडे को लेकर ईरान ने रद्द किया दौरा

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रिया ने कहा है कि विएना की एक सरकारी इमारत पर इसराइल का झंडा फहराने के बाद ईरान के विदेश मंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा रद्द कर दिया है.
शनिवार को ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ़ ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री एलेक्ज़ेडर श्चालेनबर्ग से मुलाक़ात करने विएना पहुंचने वाले थे, लेकिन अब ये दौरा रद्द हो चुका है.
श्चालेनबर्ग की प्रवक्ता ने कहा है, "हमें इस बात का दुख है लेकिन हमारे लिए ये ज़रूरी है कि हम बताएं कि जब हमास ने इसराइल के रिहाईशी इलाक़ों पर 2,000 से भी अधिक रॉकेट दाग़े तो हम चुप नहीं रह सकते."
इस्ना समाचार एजेंसी ने कहा था कि शनिवार को ईरान ने कहा था कि ज़रीफ़ ने "इस दौरे को अनुचित समझा था."
शुक्रवार को ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबास्टियन क्रूज़ ने कहा था कि चांसलर के दफ्तर पर इसलराइली झंडा फहरा कर वो ये संकेत देना चाहते हैं कि इस हिंसा में वो इसराइल के साथ हैं.
ईरान के डिप्टी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने ऑस्ट्रिया के इस फ़ैसले की आलोचना की है.

अल-जाला के मालिक बोले, इमारत में हमास नहीं था

इमेज स्रोत, Reuters
शनिवार को इसराइली हमले में ध्वस्त हुए अल-जाला इमारत के मालिक ने इमारत में किसी भी प्रकार की सैन्य उपस्थिति से इनकार किया है.
उन्होंने बीबीसी संवाददाता रुश्दी अबूअलूफ़ को बताया कि इस इमारत में केवल मीडिया संसंथानों के दफ्तर, कई और बिज़नेस कंपनियों के दफ्तर थे. साथ ही इसमें 60 अपार्टमेंन्ट भी थे.
इससे पहले इसराइली सेना ने दावा किया था कि इस टावर में हमास के ख़ुफ़िया का "सैन्य साज़ो सामान था".
रुश्दी अबूअलूफ़ के अनुसार इसराइली हमलों में तबाह होने वाली इमारतों में अब तक ये सबसे बड़ी इमारत है.

इमेज स्रोत, Reuters
यूरोप की सड़कों पर फ़लस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन
फ़लस्तीन के समर्थन में शनिवार को यूरोप में कई जगहों पर मार्च निकाला गया.
कोरोना वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को तोड़ने को लेकर पेरिस में रॉयट पुलिस ने हज़ारों प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और वॉटर कैनन का प्रयोग किया.
गृह मंत्री गेराल्ड डार्मानिन ने निवेदन किया था कि मार्च न निकाला जाए. प्रशासन का कहना था कि वे हिंसा भड़कने से रोकना चाहते थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
लियोन और मार्से जैसे दूसरे शहरों में भी हज़ारों लोगों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला.
स्पेन की राजधानी मेड्रिड में हज़ारों लोगों ने सिटी सेंटर में मार्च निकाला तो वहीं जर्मनी की राजधानी बर्लिन में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बोतलें और पत्थर फेंके. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों को तोड़ा गया.

इमेज स्रोत, Reuters
फ़लस्तीनियों के समर्थन में लंदन में हज़ारों लोगों ने निकाला मार्च
लंदन में मौजूद बीबीसी संवाददाता जेम्स वॉटरहाउस ने जानकारी दी है कि इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच जारी संघर्ष के बीच हज़ारों की संख्या में लोगों ने सेंट्रल लंदन में मार्च निकाला.
प्रदर्शनकारियों की भीड़ हाइड पार्क से होती हुए केनसिंगटन के मौजूद इसराइली दूतावास की तरफ बढ़ी. मार्च में शामिल लोग 'आज़ाद फ़लस्तीन' के नारे लगा रहे थे और उनमें से कइयों के हाथों में फ़लस्तीनी झंडे थे.
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि इसराइल फ़लस्तीनी इलाक़े में हो रहे हमले रोके और इन हमलों को रोकने के लिए ब्रितानी सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे.
इधर शनिवार को तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी राजनयिक ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इमेज स्रोत, Reuters


इमेज स्रोत, EPA
ग़ज़ा में मीडिया के दफ़्तरों वाली इमारत गिराने पर इसराइली सेना की सफ़ाई
ग़ज़ा में इसराइली हमले में एक टावर ब्लॉक तबाह हो गया है. इसमें समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस, क़तर के समाचार चैनल अल-जज़ीरा और मिडल ईस्ट आई के दफ़्तर थे.
रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने बताया है कि इस हमले से पहले ही बिल्डिंग के मालिक को इसराइल की तरफ़ से हमले की चेतावनी मिली थी जिसके बाद इसको ख़ाली करा लिया गया था.
इस 12 मंज़िला टावर ब्लॉक में कई अपार्टमेंट और दूसरे दफ़्तर थे.

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं बीबीसी के यरूशलम ब्यूरो ने बताया है कि ग़ज़ा में मौजूद बीबीसी का दफ़्तर इस इमारत में नहीं था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ग़ज़ा में मौजूद उस टावर को ध्वस्त कर दिया है जिसमें हमास का एक ठिकाना था.
सेना ने कहा है कि इस इमारत में अल जज़ीरा और एसोसिएटेड प्रेस के दफ्तर थे उसने उस इमारत पर मिसाइल हमला किया था. हालांकि सेना ने कहा है कि हमले से पहले आम नागरिकों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई थी गई थी ताकि वो समय रहते इमारत से निकल सकें.
इसराइली सेना ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि इस इमारत में "हमास का सैन्य साजोसामान" था और यहां रहने वालों को "ह्यूमन शील्ड" के तौर पर इस्तेमाल करता था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
वहीं इस घटना के बाद एपी ने बयान जारी करके कहा है उसके सभी कर्मचारी और फ़्रीलांसर्स को हमले से पहले इमारत से निकाल लिया गया था.
एपी के अध्यक्ष और सीईओ गैरी प्रुएट ने बयान जारी कर कहा है कि वो इस घटना से हैरान हैं.
उन्होंने कहा कि 'इसराइली सेना जानती थी कि ग़ज़ा में एपी का और दूसरे समाचार संगठनों का ब्यूरो कहां पर है, वे हमारी लोकेशन जानते थे और जानते थे कि हमारे पत्रकार वहां पर हैं. हमें एक चेतावनी मिली थी कि बिल्डिंग पर हमला होगा.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
एपी के सीईओ ने कहा है कि वह इसराइली सरकार से सूचना मांग रहे हैं और अमेरिकी विदेश मंत्रालय से संपर्क में हैं.

'युद्ध अपराधों की श्रेणी में आ सकती है हिंसा'
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को ग़ज़ा पट्टी में इसराइली हवाई हमले में 13 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ग़ज़ा में मरने वालों का आंकड़ा 139 हो चुका है.
फ़लस्तीनियों के तेल अवीव के उप-नगर रामत गन में किए गए रॉकेट हमले में एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. इसराइल में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त ने इसराइल सुरक्षा बलों और फ़लस्तीनी सशस्त्र समूहों को चेतावनी दी है कि घनी आबादी वाले इलाक़ों पर रॉकेट हमले और साथ ही प्रदर्शनकारियों पर इसराइली सुरक्षाबलों के हथियारों के इस्तेमाल युद्ध अपराधों की श्रेणी में आ सकते हैं.
जेनेवा में जारी किए गए बयान में आयुक्त मिशेल बेशले ने अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन के आरोपों में एक स्वतंत्र जांच की मांग की है और हिंसा रोकने की अपील की है.
वहीं बीबीसी के यरूशलम ब्यूरो ने बताया है कि ग़ज़ा में मौजूद बीबीसी का दफ़्तर इस इमारत में नहीं था.

रामत गन पर हुए हमले की तस्वीरें

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, AFP


इमेज स्रोत, Reuters
अर्दोआन ने कहा- इसराइल के दमन को स्वीकार नहीं करेंगे
इससे पहले इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच जारी हमलों पर टिप्पणी करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि इसराइल ने 'सभी सीमाएं लांघ दी हैं.'
जस्टिस एंड डिवेलपमेंट पार्टी (एकेपी) के सदस्यों को ऑलनाइन संबोधित करते हुए अर्दोआन ने कहा, "यह आतंकी राष्ट्र यरूशलम जैसे शहर को लूटने की कोशिश कर रहा है... सभी सीमाएं लांघ दी हैं."
उनके इस बयान का वीडियो एनटीवी समेत कई प्राइवेट मीडिया चैनलों पर लाइव प्रसारित हुआ है.
अर्दोआन ने कहा कि तुर्की "इसराइल की क्रूरताओं से दुखी और ग़ुस्से में है. हम इसराइल के दमन को स्वीकार नहीं करेंगे चाहे पूरी दुनिया इसे नज़रअंदाज़ करे."
अर्दोआन ने कहा कि तुर्की 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उदासीनता से भी दुखी है.' उन्होंने कहा कि यह हर देश और संगठन के लिए 'अनिवार्य' है कि 'यरूशलम में तेज़ी से शांति लाने को लेकर क़दम उठाए जाएं.'
अर्दोआन ने कहा है कि तुर्की संयुक्त राष्ट्र के साथ किसी भी पहल को समर्थन देने और शांति के लिए ज़िम्मदेरी लेने को तैयार है.


इमेज स्रोत, SAID KHATIB
अमेरिकी दूत पहुंचे इसराइल
वहीं, इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच जारी हिंसा के बीच दोनों पक्षों में शांति स्थापित कराने के उद्देश्य से शनिवार को अमेरिकी दूत तेल अवीव पहुंचे हैं.
हैदी अम्र इसराइली, फ़लस्तीनियों और संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. अमेरिकी राजनयिकों का कहना है कि इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच 'स्थायी शांति' की ज़रूरत है.
वहीं, मिस्र के अधिकारी हमास से बातचीत कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त अरब अमीरात भी दोनों पक्षों के बीच शांति के लिए कोशिशें तेज़ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने इसराइल पर OIC की आपातकालीन बैठक बुलाई
शनिवार को ग़ज़ा पट्टी पर इसराइली हवाई हमलों में 13 और लोगों की मौत हो गई जबकि फ़लस्तीनी लड़ाकों ने इसराइल की ओर रॉकेट दागे थे.
ग़ज़ा और इसराइल के बीच इस हफ़्ते हुई हिंसा 2014 के बाद से हुई सबसे बदतर हिंसा में से एक है. जब से यह हमले शुरू हुए हैं तब से ग़ज़ा में कम से कम 139 लोग और इसराइल में 9 लोगों की मौत हुई है.
शुक्रवार को वेस्ट बैंक में भी हिंसा हुई जिसमें कम से कम 11 फ़लस्तीनियों की मौत हुई और 100 से अधिक घायल हुए. इसराइली सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले, रबड़ बुलेट और लाइव फ़ायर का इस्तेमाल किया तो वहीं फ़लस्तीनियों ने पेट्रोल बम फेंके.
शनिवार को फ़लस्तीनियों का स्मरणोत्सव दिवस है जिसे वे अल-नकबा या तबाही कहते हैं. यह दिन लाखों फ़लस्तीनियों को उनके घर से जबरन निकालने की याद के तौर पर मनाया जाता है. 1948 में अरब-इसराइल युद्ध के बाद उन्हें ऐसा करना पड़ा था.
बीबीसी के कूटनीतिक संवाददाता पॉल एडम्स का कहना है कि शनिवार को मुसीबत और बढ़ने की आशंका है.

इमेज स्रोत, Reuters
क्या हैं ताज़ा हालात?
बीबीसी को सूत्रों ने बताया है कि शनिवार को ग़ज़ा पट्टी में 10 लोगों की मौत हुई है जिसमें से सात लोग ग़ज़ा सिटी में शरणार्थी शिविर पर हुए इसराइली हमले में मारे गए हैं.
पांच महीने का एक बच्चा इस हमले में जीवित बचा है जो मलबे में अपनी मृत मां के पास पाया गया था. इसके अलावा कई लोगों के ग़ायब होने की भी ख़बर है.
रॉयटर्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अकरम फ़ारूक़ (36) ने बताया कि उन्हें एक इसराइली अफ़सर ने फ़ोन किया था कि ग़ज़ा में उनकी बिल्डिंग को निशाना बनाया जाएगा जिसके बाद उनका परिवार वहां से भागा.
उन्होंने कहा, "बमबारी के कारण हम पूरी रात नहीं सोए और अब मैं अपनी बीवी और बच्चों के साथ सड़क पर हूं."

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, सोमवार से अब तक ग़ज़ा में 10,000 से अधिक फ़लस्तीनी अपना घर छोड़ चुके हं.
इसराइली अधिकारियों ने बताया है कि ग़ज़ा से बीती रात में 200 रॉकेट हमले हुए जिसमें एशदोद, बीरशेबा और सदेरोट शहरों के घरों को निशाना बनाया गया.
द टाइम्स ऑफ़ इसराइल के मुताबिक़, बीरशेबा में शेल्टर होम्स में जाते समय 19 लोग मामूली तौर पर घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
इसराइल ने कहा है कि वह ग़ज़ा में ज़मीनी हमले पर भी विचार कर रहा है लेकिन अभी इस पर फ़ैसला नहीं लिया गया है.

अमेरिकी दूत के आने से क्या हासिल होगा?
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रविवार को होने वाली बैठक से पहले अमेरिकी दूत अम्र तेल अवीव पहुंचे हैं.
इसराइल में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि इस दौरे का मक़सद "स्थायी शांति लागू करने की दिशा में काम करना है."
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन कूटनीतिक स्तर पर तेज़ी से काम करना चाह रहा है जबकि अभी उसकी पूरी टीम भी नहीं है. बाइडन प्रशासन ने अब तक इसराइल के लिए अपना राजदूत भी नामित नहीं किया है.
बीबीसी की बारबरा प्लेट अशर कहती हैं कि अम्र एक मध्य स्तर के कूटनीतिज्ञ हैं जिन्हें पिछले अमेरिकी प्रशासन ने विशेष दूत जैसी कोई रैंक नहीं दी थी.
क्लिंटन प्रशासन में इसराइल में अमेरिकी राजदूत रहे मार्टिन इंडाइक का मानना है कि ऐसी अच्छी संभावना है कि लड़ाई जल्द बंद होगी.
उन्होंने बीबीसी न्यूज़ से कहा, "मुझे लगता है कि दोनों पक्षों के पास बहुत सीमित उद्देश्य हैं और अनिवार्य रूप से उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां इसका कोई मतलब नहीं है. न ही हमास के लिए और न ही नेतन्याहू के लिए."
लेकिन जानीमानी फ़लस्तीनी नेता हनान अशरवी कहती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि अम्र के शामिल होने से लड़ाई रुकेगी.
उन्होंने बीबीसी से कहा, "बाइडन ने पूरे सप्ताह इंतज़ार किया और उन्होंने तीसरे स्तर का ही नहीं बल्कि चौथे स्तर के एक नौकरशाह को भेजा है और आपको लगता है कि इसराइली उनकी सुनने जा रहे हैं?"
"अमेरिका ने सुरक्षा परिषद की बैठक में देरी की. मुझे लगता है कि यह एक प्रकार का केवल प्रारूप है अगर वे चाहते कि वे कुछ कर सकते हैं तो उन्हें उच्चतम स्तर पर आगे आना था और कहना था 'बमबारी रोको, हत्याएं रोको."


इमेज स्रोत, EPA
कैसे भड़की ताज़ा हिंसा?
संघर्ष का ये सिलसिला यरुशलम में पिछले लगभग एक महीने से जारी अशांति के बाद शुरू हुआ है.
इसकी शुरुआत पूर्वी यरुशलम से फ़लस्तीनी परिवारों को निकालने की धमकी के बाद शुरू हुईं जिन्हें यहूदी अपनी ज़मीन बताते हैं और वहाँ बसना चाहते हैं. इस वजह से वहाँ अरब आबादी वाले इलाक़ों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हो रही थीं.
शुक्रवार को पूर्वी यरुशलम स्थित अल-अक़्सा मस्जिद के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार झड़प हुई.
अल-अक़्सा मस्जिद के पास पहले भी दोनों पक्षों के बीच झड़प होती रही है मगर पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा 2017 के बाद से सबसे गंभीर थी.
अल अक़्सा मस्जिद को मुसलमान और यहूदी दोनों पवित्र स्थल मानते हैं.


इमेज स्रोत, EPA
क्या है यरूशलम और अल-अक़्सा मस्जिद का विवाद?
1967 के मध्य पूर्व युद्ध के बाद इसराइल ने पूर्वी यरुशलम को नियंत्रण में ले लिया था और वो पूरे शहर को अपनी राजधानी मानता है.
हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसका समर्थन नहीं करता. फ़लस्तीनी पूर्वी यरुशलम को भविष्य के एक आज़ाद मुल्क की राजधानी के तौर पर देखते हैं.
पिछले कुछ दिनों से इलाक़े में तनाव बढ़ा है. आरोप है कि ज़मीन के इस हिस्से पर हक़ जताने वाले यहूदी फलस्तीनियों को बेदख़ल करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे लेकर विवाद है.
अक्तूबर 2016 में संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक शाखा यूनेस्को की कार्यकारी बोर्ड ने एक विवादित प्रस्ताव को पारित करते हुए कहा था कि यरुशलम में मौजूद ऐतिहासिक अल-अक़्सा मस्जिद पर यहूदियों का कोई दावा नहीं है.
यूनेस्को की कार्यकारी समिति ने यह प्रस्ताव पास किया था.
इस प्रस्ताव में कहा गया था कि अल-अक़्सा मस्जिद पर मुसलमानों का अधिकार है और यहूदियों से उसका कोई ऐतिहासिक संबंध नहीं है.
जबकि यहूदी उसे टेंपल माउंट कहते रहे हैं और यहूदियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)




















