रूस के एक स्कूल में गोलीबारी, 7 बच्चों समेत 9 की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के शहर कज़ान के एक स्कूल में गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हुई है जिसमें 7 बच्चे शामिल हैं. इस घटना के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बंदूक़ रखने के नियमों की समीक्षा के आदेश दिए हैं.
इसके साथ ही 20 से अधिक लोग इस घटना में घायल हुए हैं जिनमें अधितकर बच्चे शामिल हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़, दो लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई हैं और एक 19 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है.
यह हमला पूर्वी मॉस्को से 820 किलोमीटर दूर हुआ है.
इमारत में एक धमाका भी हुआ था और रिपोर्टों में कहा गया है कि दूसरा हमलावर चौथी मंज़िल पर मारा गया है.
कज़ान मुस्लिम गणराज्य तातारस्तान की राजधानी है.
कज़ान के स्कूल नंबर 175 के बाहर भारी सुरक्षाबल और आपातकालीन वाहन जमा हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में स्कूल की खिड़की से बच्चे कूदते दिख रहे हैं और घायल लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
तातारस्तान के राष्ट्रपति रुस्तम मिलिखानोफ़ ने पत्रकारों से स्कूल के बाहर कहा कि यह एक आपदा है और 12 बच्चों और 4 किशोरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उन्होंने कहा, "आतंकवादी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. वो 19 का है. वो एक रजिस्टर्ड हथियार का मालिक है."
सोशल मीडिया पर मौजूद एक वीडियो में इमारत के बाहर एक किशोर को ज़मीन पर गिराकर पकड़ा गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












