पुतिन के आलोचक नवेलनी का इलाज करने वाले डॉक्टर के साथ ये क्या हुआ

डॉ. एलेक्ज़ैंडर मुराख्वोस्की

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डॉ. एलेक्ज़ैंडर मुराख्वोस्की (अगस्त 2020 की तस्वीर)

रूस के एक अस्पताल के पूर्व प्रमुख जिन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी का इलाज किया था ,वो साइबेरिया के जंगलों के पास मिले हैं. वो लापता थे.

कई टीमें हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद से उनकी खोज में जुटीं थीं. 49 साल के डॉ. एलेक्ज़ैंडर मुराख्वोस्की शुक्रवार को शिकार की एक जगह से लापता हो गए थे. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सोमवार वो अपने गाँव लौट आए और वो स्वस्थ दिख रहे हैं.

वो ग़ायब होने वाली जगह से क़रीब 32 किलोमीटर दूर मिले. उनकी गाड़ी, जो दुर्गम जगहों पर भी चल सकती है, 6.5 किलोमीटर दूर एक दूसरे गाँव में मिली.अधिकारियों ने बताया है डॉक्टर अभी उनकी जाँच कर रहे हैं.

पिछले साल अगस्त में नवेलनी एक हवाई जहाज़ में यात्रा के दौरान बेहोश हो गए थे. उनका पहले ओम्स्क में इलाज किया गया, उसके बाद बर्लिन भेज दिया गया था. जानकारों का कहना था कि उन्हें रूसी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला ज़हर (नर्व एजेंट) नोविचोक दिया गया था.

नवेलनी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लेक्सी नवेलनी

इस साल ओम्स्क के दो डॉक्टरों की मृत्यु हो गई, एक की उम्र 55 साल और दूसरे की 63 साल थी. डॉ. एलेक्ज़ैंडर मुराख्वोस्की की अध्यक्षता वाले अस्पताल ने कहा था उन्हें नवेलनी के इलाज के दौरान नर्व एजेंट की मौजूदगी नहीं दिखी थी.

रूस ने किसी नर्व एजेंट के इस्तेमाल की बात से इनकार किया था. पश्चिमी देशों के तीन लैब की जांच में नवेलनी को ज़हर देने की बात सामने आई थी. ग्लोबल केमिकल वॉचडॉग ने इस बात की पुष्टि की थी.

डॉ. मुराख्वोस्की अब ओम्स्क इलाके के स्वास्थ्य मंत्री हैं. उनकी खोज में पुलिस और इमरजेंसी टीमों ने दो दिनों में मॉस्कों के पूर्व में 2,200 किलोमीटर का इलाका छान मारा.

वीडियो कैप्शन, रूस: एलेक्सी नवेलनी क्या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बना पाएंगे?

नवेलनी जेल में बंद हैं

नवेलनी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े आलोचक हैं. पुतिन पर उन्हें नोविचोक देने के आरोप लगते रहे हैं.

फरवरी से नवेलनी जेल में बंद हैं. उन्हें धोखाधड़ी के पुराने मामले में जेल की सज़ा सुनाई गई है. उन्होंने सज़ा को गलत और राजनीति से प्रेरित बताया है.

नवेलनी का इलाज करने वाकी ओम्स्क अस्पताल की मेडिकल टीम की जानकारियां जब दुनिया के सामने आईं, तो उन्हें बदल दिया गया.

वीडियो कैप्शन, पूरे रूस में नेवेलनी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

दो डॉक्टरों की हो चुकी है मौत

डॉ. मुराख्वोस्की के जूनियर डॉ. सर्गे मैक्समिशिन की फरवरी में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वो 55 साल के थे.

मार्च में 63 साल के एक दूसरे डॉक्टर रुस्तम अगिशेव की स्ट्रोक से मौत हो गई. वो 63 साल के थे.

डॉ. मुराख्वोस्की ने ओम्स्क के स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख बनने के लिए नवंबर में अस्पताल छोड़ा. उनके एक जूनियर एंटोली कालीनिचेंको ने अक्तूबर में इस्तीफ़ा दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)