You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की स्थिति गंभीर
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की हालत गंभीर बनी हुई है. गुरुवार को एक बम हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए थे.
बम धमाके में एक ब्रितानी नागरिक समेत चार अन्य लोग घायल हुए थे. मालदीव की सरकार इसे आतंकवादी हमला मान रही है.
अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. धमाके की जाँच में सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलिया की पुलिस मालदीव पहुँच रही है.
वर्ष 2008 में मोहम्मद नशीद राष्ट्रपति चुने गए थे, लेकिन चार साल बाद उनके ख़िलाफ़ बग़ावत हो गई थी और उन्हें हटा दिया गया था.
फ़िलहाल नशीद मालदीव की संसद के स्पीकर हैं. स्पीकर के पद को देश का दूसरा सबसे शक्तिशाली पद माना जाता है.
मालदीव को अपने लक्ज़री हॉली-डे रिज़ोर्ट के कारण जाना जाता है, लेकिन इस देश में राजनीतिक उथल-पुथल भी रहती है और ये मुल्क इस्लामिक चरमपंथियों की हिंसा से भी दो-चार रहा है.
53 वर्षीय मोहम्मद नशीद कट्टरपंथी इस्लामिस्ट के मुखर आलोचक रहे हैं.
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने मोहम्मद नशीद के घर के बाहर हुए इस धमाके को मालदीव के लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था पर हमला बताया है.
इस हमले के बारे में हम क्या जानते हैं?
ये हमला स्थानीय समय के मुताबिक़ 20.39 बजे राजधानी माले में हुआ. इसके तुरंत बाद ही मालदीव में नाइट कर्फ़्यू लगने जा रहा था. सरकार ने ये क़दम कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाया है.
स्थानीय मीडिया ने ख़बर दी है कि एक घर में बने विस्फोटक उपकरण को नशीद की कार के नज़दीक एक मोटर बाइक पर रखा गया था.
हालाँकि अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सभी सबूत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि ये जान बूझकर की गई आतंकवादी कार्रवाई थी.
पुलिस कमिश्नर मोहम्मद हमीद ने कहा है कि इस मामले की जाँच में 450 अधिकारियों को लगाया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई फ़ेडरल पुलिस के दो विशेषज्ञ शनिवार को मालदीव पहुँचेंगे. ये दूसरा मौक़ा है, जब ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी मालदीव में कथित हत्या की कोशिश की जाँच में मदद कर रहे हैं.
वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलियाई फ़ेडेरल पुलिस और एफ़बीआई ने तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्लाह अमीन के स्पीडबोड में हुए धमाके की जाँच में मदद की थी.
ड्रग्स और अपराध को लेकर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के दो ब्रितानी विशेषज्ञ भी जाँच में सहयोग कर रहे हैं.
जिस अस्पताल में मोहम्मद नशीद को रखा गया है, उसका कहना है कि वे गंभीर स्थिति में हैं. शुक्रवार को उनकी सर्जरी हुई है और वे आईसीयू में हैं.
इस धमाके में जो चार अन्य घायल हुए हैं, उनमें मोहम्मद नशीद के दो अंगरक्षक और दो आम लोग हैं. अभी तक उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अधिकारियों का कहना है कि घायलों में से एक व्यक्ति ब्रितानी नागरिक हैं, लेकिन उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.
राष्ट्रपति सोलिह ने तेज़ और पूर्ण जाँच का वादा किया है और कहा है कि अपराधी क़ानून की पूरी ताक़त का सामना करेंगे.
इस बीच जिस अस्पताल में मोहम्मद नशीद का इलाज चल रहा है, उसके बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक जमा हैं.
मोहम्मद नशीद कौन हैं?
मोहम्मद नशीद मालदीव की राजनीति के एक शीर्ष व्यक्ति हैं.
2008 में सत्ता में आने के बाद फ़रवरी 2012 में उनके ख़िलाफ़ विद्रोह हुआ और उन्हें सत्ता से हटा दिया गया.
बाद में आतंकवाद निरोधक क़ानून के तहत उन्हें जेल भेजा गया. उन्हें एक सिटिंग जज की गिरफ़्तारी का आदेश देने का दोषी पाया गया.
हालाँकि उन्हें ब्रिटेन जाने की छूट दी गई ताकि वे अपनी स्पाइन का इलाज करा सकें. वर्ष 2016 में उन्हें शरणार्थी का दर्जा दे दिया गया.
2018 में उनकी पार्टी ने जब राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की, तो वे वापस मालदीव लौटे और फिर संसद में जगह बनाई.
मोहम्मद नशीद जलवायु परिवर्तन को लेकर अपने काम और धार्मिक कट्टरता के आलोचक के रूप में जाने जाते हैं.
मालदीव एक सुन्नी मुस्लिम बहुल राष्ट्र है. भारतीय उपमहाद्वीप के दक्षिण पश्चिम में मौजूद मालदीव में 1192 अलग अलग द्वीप हैं.
2008 में लंबे समय तक राष्ट्रपति के पद पर रहे मॉमून अब्दुल ग़य्यूम की हार के बाद से मालदीव में राजनीतिक अस्थिरता रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)