कोरोना: भारत ने मालदीव को 25 करोड़ डॉलर की सहायता दी -आज की बड़ी ख़बरें

कोविड -19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव से निपटने के लिए भारत ने मालदीव को 25 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह ने कोरोना के कारण पैदा हए आर्थिक संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद के लिए आग्रह किया था, जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया.

सहायता के लिए भारत का शुक्रिया अदा करते हुए राष्ट्रपति सोलिह ने ट्विटर पर लिखा, "जब भी मालदीव को एक दोस्त की मदद की ज़रूरत होती है, भारत ऐसे मौकों पर सामने आता है. पीएम मोदी, सरकार और भारत के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया, उन्होंने आज 25 करोड़ डॉलर की मदद कर पड़ोसी होने की भावना और उदारता दिखाई है."

भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि रविवार को विदेश मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय सहायता अनुदान सौंपा गया. भारत की तरफ़ से ये मदद सर्वाधिक अनुकूल शर्तों पर की गई है.

इससे पहले भारत ने मालदीव की सहायता के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों का दल और दवाएं भी भेजी थीं.

मालदीव के राजस्व का एक तिहाई हिस्सा पर्यटन से आता है. इसलिए कोविड -19 के कारण वहां की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है.

कोरोना वायरस को लेकर नियम न मानने पर 9.5 लाख रुपये का जुर्माना

कोरोना वायरस महामारी के बीच ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि अगर लोगों ने खुद को आइसोलेट नहीं किया तो उन पर 10 हज़ार पाउंड तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. भारतीय मुद्रा में ये रकम 9.5 लाख रुपये से ज़्यादा बनती है.

सरकार ने जो नियम बनाए हैं उनके अनुसार अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव निकलता है या किसी कोरोना पॉज़िटिव से उनका कॉन्टैक्ट ट्रेस होता है तो उन्हें खुद को अलग-थलग करना पड़ेगा.

ये नियम 28 सितंबर से लागू हो रहा है. सरकार ने कुछ और नए कदम उठाए हैं. जिन लोगों की कमाई कम है, उन्हें 500 पाउंड की राशि दी जाएगी.

अगर किसी दफ़्तर के मालिक ने आइसोलेट हुए व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोई क़दम उठाया, तो उस पर भी जुर्माना लगेगा.

ब्रिटेन में केस बढ़ रहे हैं और इसलिए प्रधानमंत्री ने नियमों को सख़्त किया है.

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 92 हज़ार 605 मामले सामने आए हैं और 1,133 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 54 लाख पार हो चुके हैं.

फ़िलहाल एक्टिव मामले हैं- 10 लाख 10 हज़ार 824 और 43 लाख से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है जहां इस समय 301,273 सक्रिय मामले हैं.

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या क्रमशः 101148, 84423, 67825 और 46506 है.

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि शनिवार को 12,06,806 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया था. अब देश भर में 636,61,060 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

कृषि सुधार से जुड़े तीन विधेयकों को राज्यसभा के पटल पर रखा गया.

इन विधेयकों को किसान-विरोधी बताते हुए पंजाब और हरियाणा के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये विधेयक लोकसभा में पारित किए जा चुके हैं.

राज्यसभा में बीजेपी के 86 सांसद हैं और एनडीए के 109 सांसद.

लेकिन एनडीए का घटक दल शिरोमणी अकाली दल इन विधेयकों के पक्ष में नहीं है और हरसिमरत कौर बादल इसके विरोध में मंत्री पद से इस्तीफ़ा भी दे चुकी हैं.

इसलिए, ज़ाहिर है कि अकाली दल के तीन राज्यसभा सांसद अपना वोट इन विधेयकों के विरोध में देंगे. राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है.

सरकार ने एनडीए से अलग क्षेत्रीय पार्टियों से समर्थन जुटाने की कोशिश की है. एआईएडीएमके ने विधेयकों के समर्थन की घोषणा की है.

तो सरकार के पास 114 सांसदों का समर्थन है. कांग्रेस, सपा, बीएसपी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना, टीएमसी को मिलाकर सौ सांसद बिल के विरोध में हैं.

लेकिन कुछ सांसद कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं और राज्यसभा में नहीं होंगे. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा जुटाना सरकार के लिए मुश्किल नहीं होगा.

वहीं, हरियाणा के पुलिस अधिकारी, आईजी वाई पूरन कुमार ने कहा है कि 16-17 किसानों के संगठनों ने हरियाणा में विरोध प्रदर्शन बुलाया है. हम क़ानून और व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखेंगे.

मिज़ोरम में 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

पूर्वोत्तर भारत के मिज़ोरम राज्य में रविवार सुबह साढ़े सात बजे के क़रीब भूकंप के झटके महसूस किए गए.

नैशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक़ मिज़ोरम में आए भूकंप के इन झटकों की तीव्रता 4.6 थी.

एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र मिज़ोरम के चंफई में था.

विस्तृत जानकारी का फिलहाल इंतज़ार किया जा रहा है.

इसी हफ़्ते नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी बुधवार सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने नेपाल के सिस्मोलॉजिकल सेंटर के हवाले से बताया था कि भूकंप की तीव्रता छह आंकी गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)