प्रिंस फ़िलिप की मौत शाही परिवार के मतभेदों को दूर करने का मौक़ा: सर जॉन मेजर

प्रिंस विलियम्स और प्रिंस हैरी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, प्रिंस विलियम्स और प्रिंस हैरी

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर जॉन मेजर ने कहा है कि ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा प्रिंस फ़िलिप की मौत से पैदा साझा दुख शाही परिवार के भीतर की किसी तकरार को दूर करने का 'आदर्श मौक़ा' है.

सर जॉन मेजर ने उम्मीद जताई है कि शोक की यह घड़ी प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी के बीच 'टकरावों' को ख़त्म कर सकता है. अनुमान है कि अंतिम संस्कार कार्यक्रम में दोनों राजकुमार भाई भी शामिल होंगे.

इस मौक़े पर सर जॉन मेजर ने यह भी कहा कि अपने पति के निधन के दुख से निकलने में महारानी को अभी वक़्त लगेगा. पूर्व प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया कैंटरबरी कैथेड्रल में आयोजित एक शोकसभा के दौरान आई.

शोकसभा में कैंटरबरी कैथेड्रल के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी ने कहा कि इस घड़ी में कोई भी शब्द शाही परिवार की शोक की गहराई तक नहीं पहुँच सकता. उम्मीद है कि शनिवार को प्रिंस फ़िलिप के अंतिम संस्कार कार्यक्रम का नेतृत्व आर्कबिशप वेल्बी ही करेंगे.

इस कार्यक्रम में ड्यूक ऑफ़ यॉर्क और महारानी के दूसरे बेटे प्रिंस एंड्र्यू ने अपने पिता के निधन पर अपनी मां और महारानी की प्रतिक्रिया ज़ाहिर की. उन्होंने कहा कि महारानी ने कहा कि ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा के जाने से उनके जीवन में विशाल सूनापन आ गया है.

प्रिंस फ़िलिप

इमेज स्रोत, Reuters

राजकुमारी डायना के आकस्मिक निधन के बाद

सर जॉन मेजर नवंबर 1990 से मई 1997 के बीच देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इस पद से हटने और राजकुमारी डायना के आकस्मिक निधन के बाद उन्हें दोनों छोटे राजकुमारों प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी का अभिभावक बनाया गया था.

प्रिंस विलियम और प्रिंस हेनरी के बीच के टकराव कभी-कभार मीडिया में अपनी जगह बना चुके हैं. उधर, ड्यूक ऑफ़ ससेक्स प्रिंस हैरी के भी अंतिम संस्कार मे आने की संभावना है. वे अमेरिका से उड़ान भरने वाले हैं, लेकिन कब यह पता नहीं है. हालांकि उनकी पत्नी मेघन मर्केल गर्भवती होने के चलते इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. डॉक्टरों की सलाह पर वह कैलिफ़ोर्निया के अपने घर में ही रहेंगी.

अनुमान है कि विंडसर कासल में आयोजित इस कार्यक्रम में शाही परिवार के क़रीब 30 लोग शामिल होंगे. अंतिम संस्कार से पहले ये लोग प्रिंस फ़िलिप की ताबूत के पीछे चलेंगे.

वहीं, इंग्लैंड और वेल्स में कैथोलिक चर्च के मुखिया कार्डिनल विंसेंट निकोल्स का भी मानना है कि प्रिंस फ़िलिप के अंतिम संस्कार पर एक साथ आने से किसी भी तनाव को दूर करने में मदद मिल सकती है.

प्रिंस फ़िलिप

इमेज स्रोत, PA Media

तनाव दूर करने का अवसर

सर जॉन मेजर ने बीबीसी वन के एंड्रयू मार शो में कहा कि दोनों भाइयों के बीच जिस टकराव के बारे में बातें की जाती है वह जल्द से जल्द ख़त्म हो जाए तो अच्छा है.

उन्होंने कहा, "दादा के निधन के बाद उन्होंने अपना दुख और अपनी भावना लोगों को बताई. मेरी नज़र में तनाव दूर करने का यह एक आदर्श अवसर है. मुझे बहुत उम्मीद है कि यदि दोनों के बीच कोई तनाव है तो वह दूर हो जाएगा."

पिछले महीने प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन मर्केल ने अमेरिका की मशहूर प्रसारक ओपरा विनफ्रे को दिए एक इंटरव्यू में शाही परिवार से अपने तल्ख़ रिश्तों के बारे में बताया था. इन दोनों ने अपने आप को शाही कर्तव्यों से दूर कर लिया है.

इंटरव्यू में प्रिंस हैरी ने अपने बड़े भाई प्रिंस विलियम के बारे में कहा था कि दोनों के रिश्तों में अभी ख़ालीपन है जो शायद समय के साथ ठीक हो जाएगा.

सर जॉन मेजर ने एंड्रयू मार से कहा कि महारानी की यादों में ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा अभी भी होंगे और वे उनकी आवाज़ सुनती होंगी. उन्होंने कहा कि देश की मुखिया होने के चलते महारानी के लिए कई मायनों में अकेलापन होता है. ऐसी दशा में उनके पति महारानी का तनाव दूर करते रहे होंगे.

प्रिंस फ़िलिप की मौत के बाद 17 अप्रैल तक ब्रिटेन में राष्ट्रीय शोक रहेगा. उसी दिन विंडसर कासल के सेंट जॉर्ज चैपल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उस दिन दोपहर बाद तीन बजे एक मिनट का राष्ट्रीय शोक रखा जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)