प्रिंस फ़िलिप: तस्वीरों की ज़ुबानी, ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा की कहानी

एडिनबरा के ड्यूक राजकुमार फ़िलिप का जन्म 10 जून 1921 को ग्रीस के कोर्फू़ द्वीप में हुआ था. डेनमार्क, जर्मनी, रूस और ब्रिटेन के शाही परिवारों के सदस्य उनके रिश्तेदार रहे हैं.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES / ALAMY
प्रिंस फ़िलिप ग्रीस के प्रिंस एंड्रूय और बैटनबर्ग की राजकुमारी एलिस के इकलौते पुत्र थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रिंस ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत फ्रांस के सैंट क्लाउड के मैकजैनट अमेरिकी स्कूल से की. यहां वो (बाएं से दूसरे) अपने स्कूल के साथियों के साथ हैं. सात साल की उम्र में वो अपने रिश्तेदारों के पास इंग्लैंड चले गए जहां सरे में उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की.

इमेज स्रोत, PA
प्रिंस फ़िलिप ने बाद में उत्तरी स्कॉटलैंड के गॉर्डनस्टन बोर्डिंग स्कूल में दाख़िला लिया. यहां खेलों में उनका उम्दा प्रदर्शन रहा.

इमेज स्रोत, Getty Images
ये तत्कालीन राजकुमारी एलिज़ाबेथ (बाएं से तीसरे नंबर पर) और तब नौसेना के कैडट रहे ग्रीस और डेनमार्क के प्रिंस फ़िलिप (सबसे दाएं सफ़ेद कैप लगाए हुए) की एक साथ ली गई पहली तस्वीर मानी जाती है. ये तस्वीर 23 जुलाई 1939 को डार्टमाउथ के रॉयल नेवल कॉलेज में ली गई थी.

इमेज स्रोत, PA
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान प्रिंस फ़िलिप युद्ध पोत एचएमएस वैलिएंट पर तैनात थे.

इमेज स्रोत, PA
राजकुमारी एलिज़ाबेथ से उनकी सगाई का आधिकारिक एलान जुलाई 1947 में किया गया.

इमेज स्रोत, PA
उनकी शादी उसी साल 20 नवंबर को हुई.

इमेज स्रोत, Getty Images
साल 1951 में तुर्की में एक फ़ोटोग्राफ़र ने एडिनबरा के ड्यूक की ये तस्वीर ली थी. ये तस्वीर एचएमएस मैगपाई के कमांडर के तौर पर उनकी आख़िरी नियुक्ति के दौरान ली गई थी.

इमेज स्रोत, PA
प्रिंस फ़िलिप काउड्री पार्क में पोलो खेलते नज़र आ रहे हैं. वो ब्रिटेन के आला पोलो खिलाड़ियों में शुमार होते थे.

इमेज स्रोत, PA
प्रिंस फ़िलिप की क्रिकेट में भी दिलचस्पी थी. यहां उनकी टीम का मुक़ाबला नोरफ़ॉक के ड्यूक की टीम से था.

प्रिंस फ़िलिप और महारानी एलिज़ाबेथ के चार बच्चे हैं. (बाएं से) एडवर्ड, एंड्रूय, ऐन और चार्ल्स. ये तस्वीर 1960 के दशक में ली गई थी.

इमेज स्रोत, PA
प्रिंस फ़िलिप और महारानी एलिज़ाबेथ अपनी शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए बालमोरल एस्टेट के एक फ़ार्म में पहुँचे थे. ये तस्वीर तभी ली गई थी.

इमेज स्रोत, PA
साल 1977 में महारानी की ताजपोशी के 25 साल पूरे हुए और समारोह में प्रिंस फ़िलिप उनके साथ मौजूद रहे.

इमेज स्रोत, PA
साल 1977 में बारबोडस के क़रीब शाही नौका के क़रीब उड़ते विमान की ओर हाथ हिलाते शाही दंपति.

इमेज स्रोत, PA Media
अगस्त 1979 में महारानी के रिश्तेदार लॉर्ड लुइस माउंटबेटन आयरलैंड में हुए एक बम धमाके में मारे गए. तब प्रिंस फ़िलिप उत्तरी फ्रांस में एक चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे थे. ये ख़बर सुनने के बाद वो फ़ौरन ब्रिटेन लौट आए.

इमेज स्रोत, PA
प्रिंस फ़िलिप में प्रकृति संरक्षण की ताउम्र दीवानगी रही. इसीलिए वो वर्ल्ड वाइल्डलाइफ़ फ़ंड के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए स्वाभाविक पसंद थे.

इमेज स्रोत, PA
साल 1985 में अपने परिवार के साथ प्रिंस फ़िलिप. इस तस्वीर में प्रिंस विलियम और हैरी भी हैं. परिवार के लोग बकिंघम पैलेस के ऊपर से गुज़रते विमानों को देखने के लिए जुटे थे.

इमेज स्रोत, PA
साल 1996 में दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ब्रिटेन के दौरे पर आए तो पहले दिन गॉर्ड ऑफ़ ऑनर के निरिक्षण के दौरान प्रिंस फ़िलिप उनके साथ थे.

इमेज स्रोत, PA
प्रिंस फ़िलिप ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के शासनकाल में 60 साल से अधिक वक़्त तक उनका सहयोग किया. साल 2002 में महारानी की ताजपोशी के 50 साल पूरे होने के जश्न के दौरान भी वो उनके साथ हमक़दम रहे.

इमेज स्रोत, PA
साल 1956 में प्रिंस फ़िलिप ने ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा अवार्ड शुरू किया. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं की क्षमताओं को विकसित करना था. ये तस्वीर साल 2010 में ली गई थी. तब प्रिंस फ़िलिप ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा गोल्ड अवार्ड के विजेताओं के साथ हंसी मज़ाक़ करते हुए नज़र आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, PA
प्रिंस फ़िलिप बुज़ुर्ग होने के बाद भी खेलों में हिस्सा लेते रहे. ये तस्वीर साल 2005 की है.

इमेज स्रोत, AFP
प्रिंस फ़िलिप के पोते प्रिंस विलियम की शादी साल 2011 में कैथरीन मिडलटन से हुई. शाही परिवार को बधाई देने के लिए हज़ारों लोग बकिंघम पैलेस के बाहर जमा हुए.

इमेज स्रोत, AFP
प्रिंस फ़िलिप तीन जून 2012 में शाही नौका 'द स्प्रिट ऑफ़ चार्टवेल' पर महारानी के साथ नज़र आए. टेम्स नदी में 80 मिनट की यात्रा में ज़्यादातर समय प्रिंस और महारानी खड़े ही रहे. हालांकि, चार जून को प्रिंस को ब्लैडर संक्रमण की वजह से अस्पताल में दाख़िल करना पड़ा.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीमारी से उबरने के बाद वो राजकुमारी ऐन के साथ नज़र आए. ये तस्वीर तब ली गई थी जब वो ब्रिटेन की घुड़सवारी टीम का मुक़ाबला देखने पहुँचे थे. उस टीम में उनकी पोती ज़ारा फ़िलिप भी थीं जिसने 2012 के लंदन ओलंपिक ने हिस्सा लिया था.

इमेज स्रोत, PA Media
जून 2013 में प्रिंस फ़िलिप ने महारानी की ताजपोशी के 60 साल पूरे होने के मौक़े पर चर्च में हुई प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.

इमेज स्रोत, PA Media
साल 2017 में वो महारानी के साथ उत्तरी आयरलैंड के दौरे पर गए. इस तस्वीर में प्रिंस फ़िलिप बेलफ़ास्ट में विजिटर्स बुक पर दस्तख़्त करते नज़र आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, PA Media
विंडसर कैसेल में दूसरे विश्व युद्ध के विजय दिवस की 70वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस तस्वीर में प्रिंस फ़िलिप महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के साथ नज़र आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, PA Media
प्रिंस फ़िलिप इस तस्वीर में अपने बेटे प्रिंस चार्ल्स के साथ हैं. यहां महारानी ने क्वीन मदर की एक मूर्ति का अनावरण किया था.

इमेज स्रोत, PA Media
अप्रैल 2017 में प्रिंस फ़िलिप बेडफ़र्डशायर में हाथियों की देखभाल के लिए खोले गए नए केंद्र का उद्घाटन करने के लिए अपनी पत्नी के साथ गए थे. लेकिन अगले ही महीने उन्होंने महारानी की सहमति से सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी की ज़िम्मेदारी से अलग होन का एलान किया. उस वक़्त उनकी उम्र 95 साल थी.

इमेज स्रोत, PA Media
23 मई 2017 को मैनचेस्टर के एरियाना ग्रांडे में हुए कंसर्ट में मारे गए लोगों को प्रिंस फ़िलिप ने महारानी के साथ एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी थी. ये तस्वीर तभी की है

इमेज स्रोत, PA Media
प्रिंस फ़िलिप ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे वक़्त तक शाही दंपति की भूमिका निभाने वाले व्यक्ति थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












