You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति थे तब उनके कारोबार ने लगाया गोता
अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति में क़रीब 70 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज़ की गई है. अब यह घटकर 230 करोड़ डॉलर रह गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
कोविड-19 महामारी ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की संपत्ति को भारी नुक़सान पहुंचाया है. इस चलते उनके ब्रांडेड होटल, रिज़ॉर्ट और कारोबारी दफ़्तरों की क़ीमत और उनकी आय में ख़ासी गिरावट दर्ज़ की गई है. साथ ही हवाई जहाज के उनके बेड़े और गोल्फ कोर्सेज की क़ीमत भी गिर गई है.
डोनाल्ड ट्रंप पर फ़िलहाल पारिवारिक कारोबार में हेरफेर का मामला चल रहा है. इस सिलसिले में वे आपराधिक जॉंच का सामना कर रहे हैं.
ब्लूमबर्ग ने मई 2016 से जनवरी 2021 के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति की तुलना करते हुए एक अध्ययन किया है. इसके लिए वित्तीय दस्तावेज़ों और अन्य कागज़ातों का सहारा लिया गया है.
इन दस्तावेज़ों के अनुसार ट्रंप की कुल संपत्ति में कारोबारी रियल एस्टेट का योगदान क़रीब तीन-चौथाई का है. ब्लूमबर्ग के अनुसार ऐसी संपत्ति की क़ीमत में क़रीब 26 फ़ीसदी की कमी आई है. अकेले या किसी के साथ वे जिन कारोबारी इमारतों के मालिक हैं, उनकी कीमत गिरने की असल वज़ह कोरोना है क्योंकि इस वजह से काफ़ी लोग फिलहाल अपने घरों से ही काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि यह चलन लंबे समय बाद अब खत्म होगा.
डोनाल्ड ट्रंप के पास क़रीब एक दर्जन होटल और रिसॉर्ट के अलावा 19 गोल्फ़ कोर्सेज भी हैं. गोल्फ़ में सामाजिक दूरी बनी रहती है इसके बावजूद कोरोना के दौर में उनके स्कॉटलैंड के दो गोल्फ़ कोर्सेज़ को लगातार नुक़सान उठाना पड़ा है.
जनवरी में कैपिटल हिल कांड के बाद अमेरिका के द प्रोफ़ेशनल गोल्फ़र्स एसोसिएशन (पीजीए) ने 2022 में ट्रंप के न्यू जर्सी गोल्फ़ कोर्स में होने वाले टूर्नामेंट का क़रार तोड़ दिया. पीजीए ने कहा कि इससे उसके ब्रांड को नुक़सान पहुंच सकता है.
डॉएच्च बैंक जिसने नब्बे के दशक में दिवालिया होने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप को कर्ज़ दिया था, उसने भी इस बवाल के बाद कह दिया कि अब उनका बैंक डोनाल्ड ट्रंप के साथ कभी क़ारोबार नहीं करेगा.
ट्रंप के पास विमानों का एक बेड़ा भी है, जिसमें एक बोइंग 757 शामिल हैं. ब्लूमबर्ग के अनुसार कई दशक पुराना हो जाने के चलते इनकी क़ीमत गिर रही हैं. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में अपने कई विमान बेच भी दिए हैं.
आपराधिक जॉंच
राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप सुर्ख़ियों में रहते थे क्योंकि वे कितना टैक्स चुकाते हैं, इसे वे नहीं बताते थे. लेकिन पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप को आदेश दिया कि वे अपने टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड को जॉंच एजेंसी के वकील को सौंपे. जॉंच एजेंसी पिछले कई महीनों से कोशिश कर रही थी कि उन्हें ट्रंप के निजी और कारोबारी टैक्स रिटर्न हासिल हों.
यह जॉंच 2018 में तब शुरू हुई थी जब दो महिलाओं ने दावा किया था कि ट्रंप से उनके प्रेम संबंध थे और चुप रहने के लिए उन्हें 2016 के चुनाव अभियान के दौरान उन्हें ट्रंप की संस्था ने पैसे दिए थे.
क्या ट्रंप भी संस्मरण लिखेंगे?
पूर्व राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप अपना संस्मरण लिख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अच्छे पैसे भी मिल सकते हैं. इससे उनके नुक़सान की थोड़ी भरपाई भी हो सकती है.
इससे पहले बराक और मिशेल ओबामा को उनके संस्मरण के लिए 6.5 करोड़ डॉलर मिले थे. वहीं 2004 में बिल क्लिंटन को 1.5 करोड़ डॉलर की राशि मिली थी.
हालॉंकि ब्लूमबर्ग की राय में रिटायरमेंट के बाद डोनाल्ड ट्रंप किसी न्यूज़ चैनल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ जुड़कर ज़्यादा लाभ हासिल कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)