अमेरिका के अटलांटा में गोलीबारी, छह एशियाई महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत

अटलांटा शूटिंग

इमेज स्रोत, EPA

अमेरिका के जॉर्जिया में तीन अलग-अलग स्पा में गोलीबारी में कम से कम छह एशियाई महिलाओं सहित आठ लोग मारे गए हैं.

पुलिस ने कहा है कि अटलांटा के उत्तर में स्थित एक सबअर्ब एकवर्थ में एक मसाज पार्लर में चार लोग मारे गए और शहर में ही दो स्पा में चार लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों का कहना है कि एक 21 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया है और माना जा रहा है कि तीनों शूटिंग की घटनाओं को इसी शख़्स ने अंजाम दिया है.

इस शूटिंग के पीछे की मंशा क्या थी इसे लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

एक घंटे के अंदर अलग-अलग जगह पर हमले

पहली शूटिंग की घटना चेरोकी काउंटी के एकवर्थ में स्थित यंग्स एशियन मसाज पार्लर में लगभग शाम 5 बजे हुई (अमेरिकी समयानुसार) पर हुई.

पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता कैप्टन जे बेकर ने कहा कि घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई और तीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई. मरने वालों में दो एशियाई महिलाएं हैं. इसके अलावा एक गोरी महिला, एक गोरा पुरुष और एक हिस्पैनिक व्यक्ति इसमें घायल हुए हैं.

ठीक एक घंटे के भीतर पुलिस को उत्तर-पूर्व अटलांटा से फ़ोन आया और पता चला कि गोल्ड स्पा में "लूट" हो रही है.

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि ''यहां हमें तीन महिलाओं की लाश मिली जिनकी गोली लगने से मौत हुई है. ''

यहीं पर पुलिस अधिकारियों को सड़क के उस पार स्थित अरोमाथेरेपी स्पा से फ़ोन करके बुलाया गया यहां भी एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई थी.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांचकर्ताओं ने एक संदिग्ध की तस्वीर जारी की जिसकी मदद से अटलांटा के दक्षिण में लगभग (150 मील) की दूरी पर क्रिस्प काउंटी में रॉबर्ट आरोन लॉन्ग को गिरफ़्तार किया गया. रॉबर्ट जॉर्जिया के वुडस्टॉक के रहने वाले हैं.

अटलांटा शूटिंग

इमेज स्रोत, EPA

कैप्टन बेकर ने बताया है कि हमें पूरा विश्वास है कि यही शख़्स तीनों जगहों पर शूटिंग में शामिल है.

अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि पीड़ितों को उनकी नस्लीय पहचान के कारण निशाना बनाया गया था या नहीं.

वहीं एशियन अमेरिकन के अधिकारों से जुड़ी संस्था स्टॉप एपीपीआई हेट ने ट्वीट करते हुए इस घटना को 'अकथनीय त्रासदी' बताया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

ट्वीट में लिखा गया है- ''अभी एशियाई अमेरिकी समुदाय में बहुत डर और दर्द है जिसे देखा जाना चाहिए. ''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)