म्यांमार तख्तापलट: निष्कासित स्पीकर ने 'क्रांति' जारी रखने की बात कही

इमेज स्रोत, EPA
म्यांमार के नेताओं के एक समूह के लीडर ने अधिकारियों के खिलाफ़ "क्रांति" की बात कही है.
सेना ने चुनी हुई सरकार के तख्तापलट के बाद म्हान विम खाइंग थान को निष्कासित कर दिया था.
अपने पहले भाषण में म्हान विम खाइंग थान ने कहा, "ये देश के लिए सबसे काला समय है और एक ऐसा समय जो बता रहा है कि नया सवेरा नज़दीक है."
वो उन चुने हुए नेताओं का छुप कर नेतृत्व कर रहे हैं जिन्होंने पिछले महीने सेना के तख्तापलट को मानने से इनकार कर दिया था.
म्यांमार में रविवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहे और पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, EPA
शनिवार को 12 की मौत
स्थानीय मीडिया और एक डॉक्टर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि एक युवक की सुरक्षाबलों की गोली से मौत हो गई.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक रंगून के पास बागो में भी एक युवक की मौत हो गई.
बीबीसी बर्मी सेवा के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार को 12 लोगों की मौत हो गई थी.
1 फ़रवरी को तख़्तापलट के बाद से ही म्यांमार में सड़कों पर प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है.
वहां की चुनी हुई नेता नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रसी (एनएलडी) की आंग सान सू ची को हिरासत में ले लिया गया था.
कमेटी फ़ॉर रिप्रेज़ेंटिंग यूनियन पार्लियामेंट
एनएलडी को पिछले साल हुए चुनावों में बड़ी जीत हासिल हुई थी लेकिन सेना ने कहा कि चुनाव में फ़र्जीवाड़ा हुआ था.
गिरफ़्तारी से बच गए सांसदों ने एक नया ग्रुप बना लिया था जिसे कमेटी फ़ॉर रिप्रेज़ेंटिंग यूनियन पार्लियामेंट या सीआरपीएच कहते हैं.
म्हान विन खाइंग थान को इसका कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया था. सीआरपीएच म्यांमार की असली सरकार के रूप में एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता चाह रही है.
थान ने फ़ेसबुक पर अपने भाषण में कहा, "ये वक्त इस काले समय में नागरिकों की क्षमता को टेस्ट करने का है."
"एक संघीय लोकतंत्र बनाने के लिए, वो सभी भाई, जो दशकों से तानाशाही से विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न झेल रहे हैं, वास्तव में वांछित हैं, यह क्रांति हमारे लिए अपने प्रयासों को एक साथ रखने का मौका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














