बोइंग 777 विमानों की उड़ान पर रोक, इंजन में आग लगने के बाद हुआ फ़ैसला

इमेज स्रोत, BROOMFIELD PD
अपने एक विमान के इंजन में ख़राबी आने के बाद अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग ने दुनिया भर में दर्जनों 777 विमानों को इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है.
शनिवार को 231 यात्रियों को लेकर उड़े एक विमान को अमेरिका के डेनवर हवाई अड्डे पर लौटने को मजबूर होना पड़ा था. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
इसके बाद यूनाइटेड एयरलाइंस और जापान की दो मुख्य एयरलाइंस ने 62 विमानों का उपयोग बंद कर दिया है. कोरियन एयर का कहना है कि वह छह विमानों का इस्तेमाल बंद करेगा.
बोइंग ने कहा कि कुल 128 विमान, जिनमें डेनवर विमान वाला ही इंजन है, उनका इस्तेमाल रोकना है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, "जांच अभी जारी है, हमने प्रैट एंड व्हिटनी 4000-112 इंजनों वाले 69 इस्तेमाल हो रहे और 59 स्टोर में रखे विमानों के परिचालन को रोकने की सिफारिश की है."
प्रैट एंड व्हिटनी ने कहा कि उन्होंने जांचकर्ताओं के साथ काम करने के लिए एक टीम भेजी है.

इमेज स्रोत, EPA
फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के मुताबिक़ इस विमान का इस्तेमाल अमेरिका में सिर्फ़ यूनाइटेड एयरलाइंस ही कर रही है. इसके अलावा इनका इस्तेमाल जापान और दक्षिण कोरिया में हो रहा है.
होनोलूलू के लिए जा रही यूनाइटेड फ्लाइट 328 के दाहिने इंजन में ख़राबी सामने आई, जिसके बाद विमान को डेनवर हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा था. विमान का मलबा पास के आवासीय क्षेत्र में बिखरा हुआ पाया गया.
एजेंसी ने घटना के बाद प्रैट एंड व्हिटनी 4000 इंजन के साथ बोइंग 777 विमान के निरीक्षण का आदेश दिया है. एफएए के एडमिनिस्ट्रेटर स्टीव डिक्सन ने एक बयान में कहा,"हमने (शनिवार की) घटना के बाद सुरक्षा से जुड़े सभी उपलब्ध आँकड़ों की समीक्षा की है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
"प्रारंभिक जानकारी के आधार पर हमने निष्कर्ष निकाला कि हॉलो फैन ब्लेड, जो ख़ासतौर पर इन विमानों में इस्तेमाल होते हैं, उनका निरीक्षण कम अंतराल पर करना चाहिए."
एफएए इंजन बनाने वाली कंपनी और बोइंग के प्रतिनिधियों से मिल रहा है.
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) की शुरुआती खोज में ये सामने आया है सबसे ज्यादा नुकसान दाएं इंजन में हुआ, जहां दो फैन ब्लेड टूट गए और दूसरे ब्लेड भी प्रभावित हुए. हवाई जहाज की बॉडी को मामूली नुकसान हुआ है.
'ज़ोर से हिला जहाज़'
हवाई जहाज़ में सवार यात्रियों ने बताया कि टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक "बड़ा विस्फोट" हुआ.
विमान में सवार डेविड डेलुकिया ने कहा, "विमान तेज़ी से हिलने लगा और हम ऊंचाई से नीचे आने लगे."
उनके मुताबिक़ उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपने अपने बटुए जेब में रख लिए ताकि "अगर हम नहीं बच पाए, तो हमारी पहचान की जा सके."
ब्रूमफील्ड शहर में पुलिस ने एक घर के बगीचे में गिरे इंजन के सामने के भाग की तस्वीरें पोस्ट की हैं. वहां फुटबॉल के मैदान में और शहर के आसपास भी टुकड़े पाए गए हैं.

इमेज स्रोत, BROOMFIELD PD
विमान से गिरे मलबे से कोई घायल नहीं हुआ है.
जापान में प्रैट एंड व्हिटनी 4000 मॉडल इंजन वाले सभी 777 विमानों को अगले आदेश तक नहीं उड़ाने के लिए कहा गया है. इनमें में टेक-ऑफ, लैंडिंग और हवाई क्षेत्र में उड़ने वाले विमान शामिल हैं.
वहां सरकार ने विमान संचालित करने वाली जेएएल और एएनए को आदेश दिया है कि इस इंजन वाले विमानों को उड़ने नहीं दिया जाए.
पिछले दिसंबर में एक जेएएल उड़ान को बाएं इंजन में ख़राबी के कारण नाहा हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा था. ये विमान भी यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान की तरह ही 26 साल पुराना है.
साल 2018 में यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान होनोलूलू में लैंड करने से पहले टूट गया था. जांच के बाद एनटीएसबी ने कहा कि प्लेन के फुल-लेंथ फैन ब्लेड के टूटने के कारण हादसा हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















