प्रिंसेज़ लतीफा कहाँ हैं, दुबई के शाही परिवार ने दी जानकारी

प्रिंसेज़ लतीफ़ा

इमेज स्रोत, PRINCESS LATIFA

अपनी पसंदीदा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन को चुनने के लिए CLICK HERE

दुबई के शाही परिवार ने बयान जारी कर कहा है कि प्रिंसेज़ लतीफ़ा की 'घर पर देखभाल की जा रही है.'

यह बयान बीबीसी को मिले उस वीडियो के बाद आया है जिसमें प्रिंसेज़ ने आरोप लगाया था कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है. लतीफ़ा ने 2018 में देश से भागने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें भारत की समुद्र सीमा में पकड़ लिया गया था. इसके बाद से उनकी कोई ख़बर नहीं है.

शाही परिवार ने बयान में कहा है, "वो बेहतर हो रही हैं और हमें उम्मीद है कि वो जल्द ही सही समय पर सार्वजनिक जीवन में लौटेंगी."

बाथरूम में चुपके से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में प्रिंसेज़ ने कहा था कि उनको अपनी जान का ख़तरा है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद विश्व में संयुक्त राष्ट्र की जांच की मांग उठ रही है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कहा है कि वो प्रिंसेज़ के जीवित होने का सबूत दे.

हालांकि, परिवार के बयान में न ही कोई वीडियो या फ़ोटो जारी की गई है जिससे पता चल सके कि वो जीवित हैं या उनकी क्या स्थिति है.

वीडियो कैप्शन, COVER STORY: कहानी दुबई की ‘क़ैद’ राजकुमारी की

प्रिंसेज़ लतीफ़ा को लेकर परिवार का बयान लंदन में यूएई दूतावास के ज़रिए आया है जिसमें कहा गया है, "शेख़ लतीफ़ा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में हम कहना चाहते हैं कि उनकी भलाई के लिए जो चिंताएं जताई गई हैं, हम उसके लिए शुक्रगुज़ार हैं. हालांकि, मीडिया कवरेज वास्तविक स्थिति को नहीं दिखाती है."

"उनके परिवार ने पुष्टि की है कि राजकुमारी की घर पर उनके परिवार और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा देखभाल की जा रही है."

प्रिंसेज़ लतीफ़ा के पिता शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्राध्यक्षों में से एक हैं. वो दुबई के शासक और यूएई के उप-राष्ट्रपति हैं.

प्रिंसेज़ लतीफ़ा के बारे में अब तक क्या मालूम है?

प्रिंसेज़ लतीफ़ा ने फ़रवरी 2018 में अपनी दोस्त की सहायता से दुबई से भागने की कोशिश की थी.

टीना जोहाएनन, लतीफ़ा की फ़िटनेस इंस्ट्रक्टर रही हैं और उन्होंने उनकी भागने में मदद की थी
इमेज कैप्शन, टीना जोहाएनन, लतीफ़ा की फ़िटनेस इंस्ट्रक्टर रही हैं और उन्होंने उनकी भागने में मदद की थी

भागने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उन्होंने कहा था, "मुझे गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है, मुझे यात्रा करने या दुबई छोड़ने की भी अनुमति नहीं है."

हालांकि, कुछ दिनों के बाद प्रिंसेज़ को एक नाव में सैन्यकर्मियों ने हिंद महासागर से पकड़ लिया था. उन्हें वापस दुबई लाया गया था और फिर उसके बाद से वो वहीं थीं.

उनके पिता ने कहा था कि वो उनके हित के लिए यह कर रहे हैं. दुबई और यूएई पहले कह चुका है कि प्रिंसेज़ लतीफ़ा अपने परिवार के साथ सुरक्षित हैं.

बीबीसी पैनोरमा की जांच

प्रिंसेज़ लतीफ़ा ने अपने फ़ोन से वीडियो बनाया था और उन्होंने बताया था कि उन्हें यह एक साल के बाद दिया गया है. इसमें उन्होंने कई महीनों तक वीडियो रिकॉर्ड किए थे.

प्रिंसेज़ लतीफ़ा

इमेज स्रोत, PRINCESS LATIFA

बाथरूम में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में वो बता रही थीं कि वो सिर्फ़ इसी एक दरवाज़े को बंद कर सकती हैं. इन वीडियो संदेशों में वो कुछ इस तरह से बता रही हैं:

  • उनको नाव से खींचने से पहले सुरक्षाबलों से उनकी हाथापाई हुई. उन्होंने एक अमीराती जवान को 'लात मारी और लड़ाई की' और तब तक काटा जब तक की वो चीख़ा नहीं.
  • ट्रेंक्वालाइज़्ड (मशीन से बिजली का झटका देना) के बाद वो अपना होश खो बैठीं जिसके बाद उन्हें निजी विमान से दुबई लाया गया.
  • उन्हें कोई स्वास्थ्य या क़ानूनी सहायता दिए बिना एक घर में अकेले रखा गया जिसके दरवाज़े-खिड़कियां बंद थे और पुलिस का पहरा था.

शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार दफ़्तर ने कहा कि उसने यूएई के जेनेवा में स्थाई मिशन से संपर्क किया है.

मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त की प्रवक्ता लिज़ थ्रोसेल ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेस में कहा, "इस सप्ताह जो चिंताजनक वीडियो सामने आया है उसके बाद हमने अपनी चिंताओं से अवगत कराया है."

"हमने जीवित होने के सबूत मांगे हैं, हमने और भी आगे की जानकारियां मांगी हैं."

BBC ISWOTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)