You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कमला हैरिस के अमेरिकी उप-राष्ट्रपति बनने का जश्न मनाता एक भारतीय गाँव
- Author, प्रमिला कृष्णन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
तमिलनाडु के थुलसेन्द्रपुरम गाँव में बुधवार सुबह से ही जश्न का माहौल है.
यह अमेरिका की नव-निर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की माँ का पैतृक गाँव है. पिछले साल नवंबर में चुनावी नतीजे आने के बाद से उनकी जीत का जश्न तमिलनाडु के इस गांव में मनाया जा रहा है और अब जब कमला हैरिस बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगी तो गांव में इसको लेकर जश्न में इज़ाफ़ा हो गया है.
गाँव को जाने वाली सभी सड़कों पर 'कमला हैरिस को बधाई वाले पोस्टर' लगे हुए हैं.
गाँव के लोग कमला हैरिस की उपलब्धि से बहुत ख़ुश हैं.
गाँव की कुछ महिलाओं ने उनकी सफलता का जश्न मनाने के लिए घरों में मिठाइयाँ बनायी हैं.
एक स्थानीय संस्था ने इस गाँव में कमला हैरिस और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की तस्वीर वाले कैलेंडर बाँटे हैं.
दिन में महिलाओं के एक समूह ने पास के ही श्री धर्म सस्था मंदिर में कमला हैरिस के लिए प्रार्थना की. मंदिर के बाहर पटाख़े फोड़े गये और चॉकलेट बाँटे गये.
इस सामूहिक प्रार्थना सभा के आयोजकों में से एक - सुधाकर ने बीबीसी से इसके बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह गाँववालों ने नवंबर, 2020 में उनकी जीत के बाद जश्न मनाया था और ऐसी ही पूजा की थी.
सुधाकर ने कहा, "तमाम कठिनाइयों के बावजूद कमला हैरिस ने यह चुनाव जीता. हमें गर्व है कि वे हमारे गाँव से संबंधित हैं, इस जगह से उनका रिश्ता है और हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में कभी तो वे हमारे गाँव आयें. उनकी इस उपलब्धि ने हमारे गाँव की कई महिलाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है."
इसी गाँव की शिवरंजिनी टीवी पर कमला हैरिस का शपथ ग्रहम समारोह देखने के लिए उत्साहित हैं. वे एक कॉमर्स स्टूडेंट हैं. उन्होंने कहा, "कमला का परिवार हमारे घर से थोड़ा दूर रहता है, लेकिन हम उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं. हमें इस बात की ख़ुशी है कि अमेरिका को पहली महिला उप-राष्ट्रपति मिल रही हैं और उनका संबंध हमारे गाँव से भी है. हमारे गाँव की महिलाएं महान हैं."
शिवरंजिनी राजनीति में दिलचस्पी रखती हैं. वे बीते दो महीने से अमेरिकी चुनाव से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ रही हैं, बल्कि शिवरंजिनी ही नहीं थुलसेन्द्रपुरम गाँव के अधिकांश लोग ऐसा कर रहे हैं.
इस गाँव के लोग मानते हैं कि उनकी प्रार्थनाओं का जवाब उन्हें कमला हैरिस की उत्साहपूर्ण जीत के तौर पर मिला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)