अकाल मानवता की दहलीज़ पर आ पहुँचा है: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता WFP

इमेज स्रोत, Getty Images
वर्ल्ड फू़ड प्रोग्राम को साल 2020 का नोबेल शांति पुरस्कार गुरुवार को प्रदान किया गया.
वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर डेविड बीज़ली ने नोबेल शांति पुरस्कार ग्रहण किया.
उन्होंने कहा, ''ये कल्पना करना असंभव है कि 400 ईस्वी में रोम शहर में भीषण अकाल की वजह से पूरी आबादी के 90 प्रतिशत लोग मारे गए थे. उसी समय रोमन एम्पायर के पतन की शुरुआत हुई. सवाल ये है कि पतन की वजह से अकाल हुआ या अकाल की वजह से पतन हुआ? मेरे विचार में दोनों का जवाब है- हां.''
डेविड बीज़ली ने कहा, ''इस धनी, आधुनिक, तकनीकी रूप से उन्नत दुनिया में ये कल्पना करना भी असंभव है कि हम उसी तरह के अकाल की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन आज मेरा कर्तव्य है कि मैं ये कहूं कि अकाल, मानवता की दहलीज़ पर आ पहुंचा है.''
उन्होंने कहा, ''अकाल को रोकने में विफल होने पर कई जानें जाएंगी और बड़ी तबाही होगी. हमारा मानना है कि खाद्य सुरक्षा में ही शांति का मार्ग निहित है. ये नोबेल पुरस्कार सिर्फ़ धन्यवाद के लिए नहीं, बल्कि क़दम उठाने के लिए है.''

इमेज स्रोत, EBRAHIM HAMID/GETTY
वर्ल्ड फूड प्रोग्राम मानवीय मदद करने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जो भुखमरी के ख़िलाफ़ खाद्य सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर काम करता है.
वर्ल्ड फूड प्रोग्राम, संयुक्त राष्ट्र का खाद्य कार्यक्रम है. इसका मुख्यालय रोम में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












