कोरोना: रूस ने मॉस्को में वैक्सीनेशन शुरू किया

रूस राजधानी मॉस्को में क्लिनिक्स के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू कर रहा है. इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे अधिक ख़तरा है.

वैक्सीनेशन के लिए रूस अपनी स्पुतनिक 5 वैक्सीन इस्तेमाल कर रहा है जिसे इस वर्ष अगस्त में रजिस्टर्ड कराया गया था.

इस वैक्सीन को विकसित करने वालों का कहना है कि ये वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावी है और इसका कोई बड़ा साइड इफेक्ट भी नहीं है. हालांकि बड़े पैमाने पर इसका ट्रायल अभी भी जारी है.

वैक्सीन पहले पाने के लिए रूस में हज़ारों लोगों ने अपना पंजीयन कराया है, लेकिन अभी ये साफ़ नहीं है कि रूस इस वैक्सीन को कितनी मात्रा में बना पाएगा.

उम्मीद जताई गई है कि इस साल के आख़िर तक वैक्सीन के 20 लाख डोज़ तैयार कर लिए जाएंगे.

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबेएनिन का कहना है कि 1.3 करोड़ आबादी वाले शहर में पहले उन लोगों को वैक्सीन मिलेगी जो सामाजिक कार्यों, स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं में काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि जैसे जैसे वैक्सीन उपलब्ध होती जाएगी, वैक्सीनेशन के लिए लोगों की सूची लंबी होती जाएगी.

रूस में मॉस्को, कोरोना महामारी का केंद्र रहा है जहां हर दिन संक्रमण के हज़ारों मामले सामने आ रहे हैं. मॉस्को में कोरोना वायरस की वजह से हर दिन दर्ज़नों लोग दम तोड़ रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)