नीरा टंडन को दे सकते हैं बाइडन अहम ज़िम्मेदारी

नीरा टंडन

इमेज स्रोत, Michael Kovac/Getty Images

ऐसी ख़बरें हैं कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन एक अमेरिकी-भारतीय नीरा टंडन को प्रबंध और बजट विभाग का निदेशक बना सकते हैं.

व्हाइट हाउस में ये पद प्रमुख पदों में से एक है और इसका काम सरकार के बजट को संभालना है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अगर अमेरिका के सीनेट ने रज़ामंदी दे दी तो 50 साल की नीरा व्हाइट हाउस में इतने प्रभावशाली पद पर बैठने वाली ऐसी पहली महिला होंगी जो श्वेत नहीं होगी.

फ़िलहाल नीरा एक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च संस्था 'सेंटर फ़ॉर अमेरिकन प्रोग्रेस' में मुख्य कार्यकारी हैं.

द वॉल स्ट्रीट अख़बार के मुताबिक़ नीरा को नामांकित करने का फ़ैसला बाइडन की उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत वे उदारवादी और मध्यमार्गी आर्थिक सलाहकारों की टीम बनाना चाहते हैं. ये टीम ट्रेज़री सेक्रेटेरी के लिए नामांकित जैनेट येलेन के साथ-साथ काम करेगी.

कई अख़बारों में ये ख़बर है कि नीरा, जैनेट और अन्य के नामांकन की घोषणा जल्द ही हो सकती है.

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़ नीरा पर रूढ़िवादी खेमे की ओर से सरकार के ख़र्चों को कम करने का दबाव होगा लेकिन वे मौजूदा आर्थिक गिरावट को लेकर बाइडन सरकार के जवाब को तैयार करने में एक अहम भूमिका निभाएँगी.

वह हिलेरी क्लिंटन की भी क़रीबी सहयोगी रही हैं और ओबामा के कार्यकाल में अफोर्डेबल केयर एक्ट पास करवाने में मदद की थी.

हिलेरी क्लिंटन और नीरा टंडन

इमेज स्रोत, Paul Morigi/WireImage

इमेज कैप्शन, हिलेरी क्लिंटन और नीरा टंडन

'गर्व का दिन'

पीटीआई के अनुसार एक एनजीओ इंडियास्पोरा संस्था के संस्थापक एमआर रंगस्वामी ने कहा, "भारतीय-अमरीकियों के लिए ये एक और गर्व का दिन है कि नीरा टंडन को नयी सरकार में कैबिनेट स्तर का पद मिलने जा रहा है. इस पद की व्यापक भूमिका है जिसके पास बजट के ख़रबों डॉलर सम्भालने की शक्ति है. अगर किसी को शक़ था कि हमारे समुदाय की राजनीतिक हिस्सेदारी कितनी है तो इस चुनाव के बाद ये स्पष्ट हो गया होगा."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़ प्रिन्स्टन यूनिवर्सिटी की लेबर अर्थशास्त्री सिसिलिया राउज़ को आर्थिक सलाहकार परिषद की अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सिसिलिया पहली अफ़्रीकी-अमेरिकी महिला होंगी जो परिषद की अध्यक्ष होंगी. उनका काम होगा राष्ट्रपति को आर्थिक मामलों पर सलाह देना.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़, "ये घोषणा जिसमें बाइडन ने जैनेट येलेन को ट्रेज़री सेक्रेटेरी बनाने का फ़ैसला किया है, उससे कई महिलाओं के लिए आर्थिक मामलों में मुख्य भूमिका निभाने के दरवाज़े खुलेंगे जिसमें आर्थिक सलाहकार परिषद का नेतृत्व पहली बार कोई ब्लैक महिला करेंगी.

द डेली अख़बार के मुताबिक़, "इन नामों के चुनाव से बाइडन अपने सलाहकारों की टीम में विविधता लाने की प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं और स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि उनकी सरकार को लिबरल दिशा देंगे और आर्थिक वृद्धि के लिए उनका फ़ोकस कामगारों के सशक्तिकरण पर होगा."

ओबामा के आर्थिक मामलों के सहयोगी रहे ब्रायन डीज़ राष्ट्रीय आर्थिक परिषद का नेतृत्व करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)