जो बाइडन ने सीनियर प्रेस टीम में सिर्फ़ महिलाओं को दी जगह

जेन साकी

इमेज स्रोत, Anadolu Agency

इमेज कैप्शन, जेन साकी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी सीनियर प्रेस टीम में सिर्फ़ महिलाओं को रखा है.

उनके दफ़्तर का दावा है कि अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार हुआ है.

इस टीम का नेतृत्व केट बेडिंगफ़ील्ड करेंगी जो पूर्व में बाइडन के कैम्पेन की डिप्टी कम्युनिकेशन डायरेक्टर रही हैं.

वहीं, राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में व्हाइट हाउस की कम्युनिकेशन डायरेक्टर रहीं जेन साकी बाइडन की प्रेस सचिव होंगी.

बाइडन ने वादा किया है कि वो अपने प्रशासन को विविध बनाएँगे जो देश की विविधता को दर्शाएगा.

बाइडन ने अपने बयान में कहा, "'मुझे ये घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि व्हाइट हाउस की पहली सीनियर कम्युनिकेशन टीम में सब महिलाएँ होंगी.

"ये योग्य, अनुभवी कम्यूनिकेटर्ज़ काम में विविध नज़रिया लेकर आएँगी और इस देश को फिर से बनाने की हम सबकी साझा प्रतिबद्धता के साथ आएँगी."

निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की दो मुख्य प्रेस अधिकारी होंगी सिमोन सैंडर्स और ऐश्ली एटीन.

कैबिनेट के पदों की तरह प्रेस दफ़्तर को सीनेट की रज़ामंदी की ज़रूरत नहीं होती.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन की सीनियर प्रेस टीम में सिर्फ़ महिलाएं

इमेज स्रोत, Getty Images

चुनाव जीतने के बाद से बाइडन प्रमुख कैबिनेट पदों के लिए अपनी 'पहली पसंद' के नाम सामने रख रहे हैं.

पिछले हफ़्ते उन्होंने कहा कि "उनका चुनाव एक ऐसी टीम होगी जो ये दर्शाएगा कि अमेरिका वापस आ गया है."

उन्होंने कहा कि उनकी टीम दुनिया का नेतृत्व करने के साथ-साथ अपने देश को सुरक्षित रखेगी.

इस बीच रविवार को बाइडन के पैर में हेयरलाइन फ़्रैक्चर हो गया जब वे अपने कुत्ते मेजर के साथ खेलते हुए फ़िसल गए.

उनके डॉक्टर केविन ओ कॉनर के मुताबिक़ बाइडन को कई हफ़्तों के लिए एक वॉकिंग बूट पहनना पड़ेगा.

आने वाली 20 जनवरी को उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी है.

सोमवार 30 नवंबर को राष्ट्रपति के तौर पर उन्हें पहली ब्रीफ़िंग दी जाएगी जिसमें उन्हें गोपनीय ख़ुफ़िया जानकारी दी जाएगी.

ऐसा इसलिए क्योंकि एक हफ़्ता पहले ही राष्ट्रपति के सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा हो चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)