अमेरिकी चुनाव: ट्रंप और बाइडन के क़िस्मत की चाबी अब इन राज्यों के पास है

    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव का मैजिकल नंबर 270 है .यानी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा सत्ता पर बने रहने के लिए या जो बाइडेन को नया राष्ट्रपति बनने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 538 में से 270 वोटों को जीतने की ज़रूरत है.

अब तक इस जादुई नंबर से दोनों उम्मीदवार दूर हैं.

इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की अहमियत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2016 में तीन महत्वपूर्ण राज्यों विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में केवल 70,000 वोटों ने ट्रंप को जीत दिला दी. ये वोट हिलेरी क्लिंटन की 30 लाख आम वोटों की बढ़त पर भारी पड़ गए थे.

अमेरिका में 50 राज्य हैं और हर राज्य में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की संख्या क्या होगी, ये वहां की आबादी के हिसाब से तय किया जाता है. इसलिए हर राज्य के इलेक्टोरल कॉलेज के वोट की संख्या अलग-अलग होती है.

कुछ राज्यों में ट्रंप की जीत के प्रोजेक्शन हैं और बढ़त इतनी अच्छी बनी हुई है कि इसमें बदलाव होने की संभावना कम है. दूसरी तरफ़ बाइडन ने भी कई राज्यों में बढ़त बढ़ा ली है कि इसमें बदलाव होना मुश्किल है.

आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी राज्य में नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं. मीडिया के प्रोजेक्शन्स के अनुसार, ट्रंप को फ़्लोरिडा, ओहायो, टेक्सास और आयोवा में विजयी घोषित किया गया है जबकि बाइडन को कैलिफ़ोर्निया, वाशिंगटन, न्यूयॉर्क और इलिनोए में.

लेकिन एरिज़ोना, पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन, और जॉर्जिया में मुक़ाबला काँटे का है, इन राज्यों में वोटों की गिनती सुस्त रफ़्तार से हो रही है. इन राज्यों में वोटों की गिनती या तो बुधवार को ख़त्म होगी या इस हफ़्ते के आख़िर में.

विशेषज्ञ कहते हैं कि शायद यही राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की क़िस्मत का फ़ैसला करेंगे. ध्यान इस बात का रखना है कि ट्रंप और बाइडन दोनों के पास व्हाइट हाउस तक पहुँचने के लिए कई रास्ते हैं और विशेषज्ञ कहते हैं पेन्सिलवेनिया जैसे राज्य के नतीजों पर इनकी जीत बहुत हद तक टिकी है.

पेन्सिलवेनिया

इलेक्टोरल कॉलेज वोट- 29

पेन्सिलवेनिया में 14 लाख वोटों की गिनती होनी बाक़ी है. इनमें से अधिकतर पोस्टल बैलेट से दिए गए वोट हैं. राज्य में वोटों की गिनती धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है क्योंकि अधिकारी अनुपस्थित मत पत्रों को बक्सों और बोरियों से अलग करके उनकी गिनती कर रहे हैं जिसमें समय लग रहा है. कुछ इलाक़ों में वोटों की गिनती बुधवार सुबह तक के लिए रोक दी गई है.

एरिज़ोना

इलेक्टोरल कॉलेज वोट - 11

रुझान के मुताबिक़ ये राज्य जो बाइडन के नाम जाएगा. एरिज़ोना में पूरी गिनती बुधवार सुबह तक समाप्त होगी. इस राज्य में बाइडन को 51.8 प्रतिशत और ट्रंप को अब तक 46.8 प्रतिशत वोट मिले हैं. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि बाक़ी बचे 18 प्रतिशत वोटों की गिनती में बाइडन के पक्ष में पड़े वोट अधिक होंगे.

मिशिगन

इलेक्टोरल कॉलेज वोट- 16

यहां 87 प्रतिशत वोटों यानी 47 लाख वोटों की गिनती मुकम्मल की जा चुकी है. बाक़ी वोटों की गिनती बुधवार को पूरी की जाएगी. राष्ट्रपति ट्रंप की बढ़त बनी हुई है जो 49.9 प्रतिशत पर हैं और बाइडन 48.5 प्रतिशत पर हैं. मुक़ाबला काँटे का है लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि जीत ट्रंप की ही होनी चाहिए.

विस्कॉन्सिन

इलेक्टोरल कॉलेज वोट 10

यहाँ 95 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ बाइडन 49.3 प्रतिशत और ट्रंप 49.9 प्रतिशत पर हैं यानी ये राज्य किसी के भी पक्ष में जा सकता है और इसी लिए इस राज्य के 10 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की अहमियत काफ़ी बताई जाती है.

जॉर्जिया

इलेक्टोरल कॉलेज वोट 16

इस राज्य में 94 प्रतिशत वोट गिन लिए गए हैं. अब तक ट्रंप 50.5 प्रतिशत वोट ले चुके हैं जबकि बाइडन 48.3 प्रतिशत. जॉर्जिया एक तरह से वाइल्ड कार्ड की तरह से उभर कर आया है. मंगलवार को ऐसा लग रहा था कि ट्रंप जीत की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन बाद में बाइडन ने इस बढ़त को काफ़ी हद तक कम किया. ट्रंप अब भी आगे हैं लेकिन मुक़ाबला अब दिलचस्प हो गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)