अमेरिकी चुनाव 2020: वोटों की गिनती के बीच कहीं जश्न, कहीं विरोध की तस्वीरें

अमेरिका

इमेज स्रोत, Jabin Botsford/The Washington Post via Getty Image

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह व्हाइट हाउस से एक संबोधन में कहा, "हम बड़े जश्न के लिए तैयार थे. हम सब कुछ जीत रहे थे.” उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, "हम आगे हैं लेकिन वे चुनाव परिणाम हमसे चुराना चाहते हैं. हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे, चुनाव ख़त्म होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते."
अमेरिका चुनाव

इमेज स्रोत, ANGELA WEISS/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, समर्थकों के बीच भाषण देते जो बाइडन. उन्होंने कहा, "हमें लग रहा कि हम जीतने जा रहे हैं...विस्कॉन्सिन और मिशिगन को लेकर ख़ुश हैं. चुनाव तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि हर एक बैलट गिन नहीं लिया जाता."
अमेरिका

इमेज स्रोत, ANKUR DHOLAKIA/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के कई इलाक़ों में प्रदर्शन भी हुए. ये तस्वीर पोर्टलैंड की है जहां अमेरिकी झंडा जलाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए.
अमेरिका

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमेरिका में देर रात राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच राजधानी वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए.
अमेरिका

इमेज स्रोत, EVA MARIE UZCATEGUI/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़्लोरिडा के मिआमी में रैली करते ट्रंप समर्थक
अमेरिकी चुनाव

इमेज स्रोत, Samuel Corum/Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी झंडे और बाइ़़डन हैरिस के कैंपेन फ़्लैग के साथ एक समर्थक
अमेरिका

इमेज स्रोत, Elaine Cromie/Getty Images

इमेज कैप्शन, डेटरॉइट डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्शन में वोटों की गिनती में जुटा एक कर्मचारी. अमेरिका में इस साल बड़ी संख्या में पोस्टल बैलेट से वोटिंग हुई है.
अमेरिकी चुनाव

इमेज स्रोत, Paul Hennessy/SOPA Images/LightRocket via Getty I

इमेज कैप्शन, ऑरेंज काउंटी इलेक्शन ऑफ़िस में गिनती के लिए पोस्टल बैलेट ले जातीं एक कर्मचारी
अमेरिका चुनाव

इमेज स्रोत, ayfun Coskun/Anadolu Agency via Getty Images

इमेज कैप्शन, मंगलवार को अमेरिका के मशहूर टाइम्स स्वायर में नतीजे देखने के लिए जुटे लोग
अमेरिका

इमेज स्रोत, SETH HERALD/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, ओहायो के नतीजे देखकर ख़ुशी मनाते ट्रंप समर्थक. ट्रंप ओहायो, टेक्सस, फ़्लोरिडा समेत 23 राज्यों में जीत की ओर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)